Speeches

July 16, 2018

Speaking at Launch of Mission WCL Roadmap Document & Feedback Portal, in Nagpur

नितिन जी ने जिस प्रकार से हम सबको प्रेरणा दी है, जिस प्रकार से मार्गदर्शन दिया है और जो उनकी सूझबूझ थी इस विषय में, कोयले के विषय में, उसका मुझे बहुत लाभ मिला है| मुझे याद है जब नया-नया मंत्री बना और सरकार आई थी तब नितिन जी कितना दुखी हुआ करते थे डब्ल्यूसीएल से खासतौर पर, यहाँ पर दुनिया भर के भ्रष्टाचार के विषय सामने आये थे, प्रोडक्शन गिर रही थी, लोकल इंडस्ट्री को तकलीफ थी और कम समय में कैसे बदलाव आ सकता है उसका जीता-जागता उदाहरण आज डब्ल्यूसीएल है, आपने देखा ग्राफ कैसे गिर रहा था और अब कैसे बढ़ रहा है|

इस वर्ष का टारगेट लगभग 13% से अधिक हमने दिया था, उन्होंने तो स्वयं उसको बढ़ाकर 15-16% कर दिया प्रोडक्शन टारगेट और 20% से ज्यादा डिस्पैच बढ़ाना मैं समझता हूँ अपने आपमें इतिहास रचेगा डब्ल्यूसीएल के लिए| और कोई भी चीज़ आप बिना प्लानिंग के करो तो वह सफल नहीं हो सकती है, अंधाधून चलते रहें, काम करते रहें बिना कोई प्रॉपर रोडमैप के तो कभी सफलता हासिल नहीं हो सकती है|

और मुझे ख़ुशी है कि आपकी पूरी टीम ने संयुक्त प्रयास से सब लोगों ने मिलकर और 50,000 लोगों का पार्टिसिपेटिव गवर्नेंस कोई साधारण बात नहीं है, इतने लोगों ने अपना-अपना दिमाग लगाकर सुझाव दिए, लोगों ने इन सब सुझाओं को समझा, उसको सुधारा, उसके ऊपर से यह डॉक्यूमेंट बना – मिशन 2 और डब्ल्यूसीएल 2.0 – मुझे पूरा विश्वास है जब इतने लोगों का इसमें मेहनत गयी है तो यह शत-प्रतिशत हम सफल होंगे|

डब्ल्यूसीएल का टारगेट वैसे 55 या 60 मिलियन टन नहीं है, इसका टारगेट 100 मिलियन टन है, डब्ल्यूसीएल को 100 मिलियन टन पहुंचना है| और मुझे विश्वास है कुछ नयी माइनें भी दी गयी हैं, कुछ और इन्होंने मांगी हैं मैं वह भी देने के लिए तैयार हूँ पर जल्द से जल्द डब्ल्यूसीएल को आगे चलकर 100 मिलियन टन का जो लक्ष्य प्राप्त करना है हम सब उसके लिए प्रयत्न करें, हम सब उसके लिए संकल्प लें| यह जो 19 माइनें आपने इतने कम समय में खोलीं वास्तव में यह बधाई के पात्र हैं लगभग 5000 लोगों को डायरेक्ट डब्ल्यूसीएल में नौकरी दी गयी है गत 4 वर्षों में – 5000 को डायरेक्ट!

और आप सब जानते हैं कोयले के प्रोडक्शन में, उत्पादन में, डिस्पैच में 5000 अगर डायरेक्ट हैं तो ज़रूर 50,000 लोगों को व्यवसाय या इनडायरेक्ट एम्प्लॉयमेंट मिला होगा| इतना बड़ा योगदान डब्ल्यूसीएल ने किया है और जब 100 मिलियन टन पर पहुंचेंगे तो आप समझ सकते हैं कि उसका कितना बड़ा प्रभाव विदर्भ में और छिंदवाड़ा में, मध्य प्रदेश के जो सटे हुए इलाकों में हमारी कुछ माइनें हैं इन दोनों इलाकों में कितना बड़ा प्रभाव डब्ल्यूसीएल का बढ़ेगा, कितने और लोगों को हज़ारों करोड़ रुपये ज़मीन के मुआवज़े की तरह मिलेंगे, कितने लोगों को आरएनआर एक्टिविटीज का लाभ मिलेगा, कैसे डब्ल्यूसीएल में नए रोज़गार के अवसर बनेंगे, डायरेक्ट अवसर इनडायरेक्ट अवसर मिलेंगे और कैसे यह एक इकोनॉमिक हब ऑफ़ एक्टिविटी बनकर पूरे विदर्भ में एक नयी उत्तेजना के साथ विकास की लहर गूंजेगी जिसके लिए डब्ल्यूसीएल का मैं समझता हूँ सफल होना एक बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है भारत की अर्थव्यवस्था में, भारत के पावर सेक्टर में और महाराष्ट्र को सफलतापूर्वक सस्ते दामों में बिजली देने के लिए जो काम माननीय देवेन्द्र फडणवीस जी, माननीय बावनकुले जी, माननीय सुधीर भाऊ और नितिन जी, सबने मिलकर प्रयास किये हैं कि कैसे बिजली के दर कम रहे, उद्योग और व्यापार के मौके और बढ़े, महाराष्ट्र की उन्नति और विकास हो इस सबमें डब्ल्यूसीएल की एक प्रमुख भूमिका रहेगी|

मुझे पूरा विश्वास है आपका नेतृत्व सक्षम है, आप सब काबिल हैं कि यह 100 मिलियन टन का लक्ष्य हम जल्द से जल्द प्राप्त करें और डब्ल्यूसीएल के एक-एक कर्मचारी का मैं तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ, बधाई देना चाहता हूँ जो आपने ऐतिहासिक काम गत चार वर्षों में किया है| मुझे पूरा विश्वास है आगे चलकर हमारे सीएसआर एक्टिविटीज में भी जो कई सारे काम चल रहे हैं, चंद्रपुर और अलग-अलग वर्दा और इन सब इलाकों में इसका भी प्रभाव आदिवासी क्षेत्र में, एस्पिरेश्नल डिस्ट्रिक्स में देखने को मिलेगा| आपने देखा एक कैंसर हॉस्पिटल इतना बढ़िया आबासाहेब थत्ते कैंसर हॉस्पिटल बना है उसमें भी डब्ल्यूसीएल की काफी प्रमुख भूमिका रही – 25 करोड़ रुपये सीएसआर आबासाहेब थत्ते कैंसर हॉस्पिटल में डब्ल्यूसीएल ने दिया|

अलग-अलग योजनाओं से पीने का पानी अधिक रूप में गाँव और शहर को मिले, कैसे पानी 3,500 हेक्टेयर, लगभग 10,000 एकड़ में अच्छा शुद्ध पानी किसानों को मिले जिससे लगभग 5000 किसान परिवारों के जीवन में बदलाव हो, सुधर सके| अलग-अलग रूप से जो काम डब्ल्यूसीएल कर रही है इसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ, शुभकामनाएं देता हूँ और आगे चलकर यह डब्ल्यूसीएल 2.0 को सफल बनाने के लिए मेरी शुभेक्षा, शुभकामनाएं|

बहुत-बहुत धन्यवाद|

 

Subscribe to Newsletter

Podcasts