Speeches

June 2, 2018

speaking at the Inauguration of Jodhpur Bandra Humsafar Express, in Jodhpur, Rajasthan

जनरल मैनेजर श्री डीपी सिंह, यहां पर DRM सहित सभी रेल अधिकारीगण और जोधपुर के सम्मानीय भाइयों और बहनों| अच्छी बात यह है कि सबने भाषण छोटा रखा तो अभी तक हम समय पर चल रहे हैं, कि कम से कम आपकी हमसफर गाड़ी आज विलंभ से नहीं चलेगी, टाइम से यहां से निकल जाएगी तो मैं भी अपनी बात बहुत छोटे में रखना चाहूंगा|

सबसे पहले तो आपको बहुत-बहुत बधाई कि दो हमसफ़र ट्रेन मात्र 1 महीने के अंदर ही जोधपुर से शुरू हुई हैं| यह आज की ट्रेन भगत की कोठी से मुंबई जा रही है, बांद्रा जहां से मैं आता हूं| तो एक प्रकार से मैं मुंबई से आया हूँ आपके यहां से ट्रेन लेकर मुंबई लेकर जाना है और मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज पहला ही दिन है इस ट्रेन का| आगे चलकर इसका समय थोड़ा बदलेगा, पर कल शुरू की ट्रेन की बुकिंग शाम को 6:00 बजे| पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में कल शाम को 6:00 बजे इस ट्रेन की बुकिंग शुरू की गई और मात्र 24 घंटे के अंदर आधे से ज्यादा ट्रेन लगभग 60% ट्रेन 1 दिन के अंदर भर गई और आगे तो अभी इसके इतने सारे स्टॉपेज हैं – बाली, आबूरोड, पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली इन सबका कोटा अलग भरेगा|

तो मैं समझता हूं पहले दिन ही इतना उत्साह यात्रियों में शायद ही हमने पहले कभी ट्रेन में देखा है और मैं इसके लिए आप सबको तहे दिल से बधाई देता हूँ और यह ट्रेन सफलतापूर्वक जोधपुर और मुंबई और रास्ते में यह सभी शहर राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के इन सभी के हमारे मारवाड़ के रहने वाले भाइयों-बहनों का जोधपुर के, पाली के इस पूरे क्षेत्र के सभी राजस्थान के भाइयों-बहनों को सेवा करते रहेगी ऐसी शुभकामनाएं आप सबको देता हूं|

कुछ बातें दोनों मंत्रियों ने रखी हैं, वैसे तो इससे आपको अंदाजा आएगा कि दिल्ली में मेरा कितना लोग, मुझे कितना परेशान करते हैं| हर थोड़े दिनों में एक मंत्री पहुंच जाता है कभी चौधरी पहुँचते हैं, कभी शेखावत पहुंचते हैं और डिमांड भी इनकी छोटी-मोटी नहीं होती है| बड़ी-बड़ी डिमांड लेकर आते हैं लेकिन मुझे खुशी है कि जोधपुर में बहुत सारे विकास के काम चल रहे हैं, मुझे खुशी है कि जोधपुर स्टेशन, भगत की कोठी स्टेशन – दोनों में काफी बड़े रूप में सुधार हुआ है| पैसेंजर एमेनिटीज आयी हैं, वाई-फाई शुरू हो गया है, रोड अंडर ब्रिजिज़ के काम में बहुत तेज़ वृद्धि हुई है|

कहाँ पिछली सरकार में साल में 52 रोड अंडर ब्रिजिज़ राजस्थान में लगते थे, अब वह बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है और हर प्रकार से अलग-अलग क्षेत्र में क्या नये काम राजस्थान में हो सकते हैं, उसपर इस सरकार ने पूरी तरीके से जोर लगाया है | और आज के दिन 13,000 करोड़ से अधिक अलग-अलग प्रोजेक्ट राजस्थान में रेलवे के चल रहे हैं और जो निवेश राजस्थान में मात्र 682 करोड रुपये औसतन हर वर्ष 2009 से 2014 में होता था वह बढ़कर 2014 से 2019 के बीच, 2911 करोड रुपये हर वर्ष औसतन हो गया है| यानी लगभग चार गुना, चार गुना से अधिक हो गया है जो निवेश राजस्थान में रेल व्यवस्थाओं को सुधारने में, बढ़ाने में, वृद्धि करने में लगता था उसका काम मोदी जी ने और मोदी सरकार ने राजस्थान के लिए किया है|

यह हमसफर गाड़ी बहुत ही सुंदर गाड़ी है| आप में से कोई अंदर देख पाए तो अच्छा है, नहीं तो इस ब्रोशर में भी कई इसकी सुविधाओं को दिखाया गया है और मैं समझता हूँ, आज अगर सबसे ज्यादा डिमांड देश में कोई गाड़ी की है, तो वह यह हमसफर गाड़ी की है| एक बहुत ही आरामदायक यात्रा जोधपुर से बांद्रा तक हो और सभी यात्रियों को अलग-अलग बेहतर सुविधाएं मिलें, सुरक्षित यात्रा हो इसको सुनिश्चित करने का काम रेलवेज ने किया है|

हर डिब्बे में बायो टॉयलेट लगे हुए हैं, मोबाइल चार्जिंग इक्विपमेंट है, शत प्रतिशत पूरी ट्रेन एयर कंडीशन है, वातानुकूल ट्रेनें हैं, इसमें CCTV लगे हैं, डिस्प्ले बोर्ड लगाए है| और अलग-अलग प्रकार से आपकी यात्रा सुविधाजनक हो, बहुत ही कम्फ़र्टेबल जरनी आप सबको मिले यह हमारी प्राथमिकता है, यह हमारा संकल्प है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह सुविधा जोधपुर से बांद्रा की और रास्ते में सभी जो स्टेशन आते हैं, इन सबको जोड़ते हुए पर्यटन की दृष्टि से भी जोधपुर में एक नया इतिहास रचेगी| इससे जो व्यापार करने जाते हैं मुंबई या मुंबई से जो व्यापार करने जोधपुर, पाली, पोखरण इस पूरे इलाके में आते हैं सबको सुविधा होगी और आगे चलकर इसी तेज गति से हम और ज्यादा राजस्थान और जोधपुर की जनता की सेवा कर सकें यह मेरा पूरा विश्वास है और इस विश्वास के साथ मैं आज इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने यहां पर आया हूं|

आप सबसे मिलने का मौका मिला, आप सबका सहयोग और समर्थन लगातार मिलता रहेगा, इस ट्रेन को साफ-सुथरी रखने में, इसके टॉयलेटस को साफ-सुथरा रखने में, अगर आपको कोई कठिनाई या दिक्कत हो तो उसकी जानकारी सूचना लगातार हमारे DRM और जनरल मैनेजरज़ को मिलती रहे जिससे हम सुविधाओं को अच्छी बनाए रखें| कोई ज्यादा दिक्कत हो तो मेरे कार्यालय में चिठ्ठी लिखिए, मोबाइल ऐप पर आप अपनी तकरार दे सकते हैं|

अलग-अलग तरीके से हमने सुविधा दी है कि एक नया रेलवे नए भारत के निर्माण में हम बना सकें, एक रेलवे जो सुविधाएँ भी ज़्यादा दे, जिसमें आप सबको यात्रा भी सुरक्षित हो और बहुत कम्फ़र्टेबल हो और किसी प्रकार के गलत काम रेलवे में और इस ट्रेन में नहीं हो सके इसपर भी निगरानी रखने की ज़िमेदारी मैं आप सबको देकर जा रहा हूँ| मुझे पूरा विश्वास है कि आगे आने वाले दिनों में यह जो दूसरा एंट्रेंस गेट बनेगा यहाँ पर, जो फुट ओवर ब्रिज बनेगा इससे और सुविधाएँ इस क्षेत्र को बढ़ेंगी और जो-जो अलग-अलग डिमांड रेज़ करी गयी हैं, आज भी और लगातार मेरे ऑफिस में जो आती हैं इन सबपर पूरे तरीके से जो-जो संभव होगा वह करने में हम पूरी कोशिश करेंगे| इस विश्वास के साथ में आपसे विदा लेता हूँ और आज इस ट्रेन को समय पर यहाँ से निकालने के लिए आप सबका समर्थन चाहूंगा|

बहुत बहुत धन्यवाद|

Next Speech

May 31, 2018 Speaking at Press Conference, in Indore

Subscribe to Newsletter

Podcasts