..… चली है और उसका लाभ और जनता में उससे सरकार के प्रति विश्वसनीयता बहुत स्पष्ट देखने में मिलती है | हाल ही में चुनाव में जो बहुत बड़ी मात्रा में जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला, उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक विजय 80% से ज्यादा 325 सीटें 403 में से भाजपा ने जीतीं | उत्तराखंड में भी 80% की लगभग 58 सीटें, 80% से ज्यादा ही, 70 में से जीतीं, 4 सरकारें भाजपा ने बनाई 5 में से | और यह दर्शाता है कि नोटबंदी का जो फैसला और जो काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार प्रधानमंत्री जी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिस प्रकार से विकास घर घर तक देशभर में पहुंचा है और विकास की लहर लगातार आगे बढती जा रही है, जो अलग अलग योजनाएँ केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जनता के समक्ष रखी है फिर चाहे वह उज्ज्वला योजना हो जिससे हर गरीब के घर में मुफ्त LPG का connection दिया जा रहा है, चाहे वह उजाला योजना हो जिससे LED bulb से जनता का देशभर में लगभग 40,000 करोड़ का बिजली का बिल में बचत होगी, चाहे वह स्वास्थ्य की सेवाओं में सुधार नयी health policy के माध्यम से हो, चाहे कौशल विकास का कार्य जो तेज़ी से देश में बढ़ रहा है उसका लाभ हो, चाहे GST के माध्यम से पूरा देश एक market और एक tax से लाभान्वित हो जिससे भ्रष्टाचार-मुक्त tax की भी व्यवस्था देश में आ सके |
पहली जुलाई से GST आने जा रही है और उससे इतना देश में लाभ होगा, कीमतें कम होंगी, भ्रष्टाचार कम होगा, आगे चलके tax के rates कम होने की संभावना बनेगी, जो आज check posts पे और सड़कों पे जो व्यवस्था रहती है जिससे भ्रष्टाचार भी बढ़ता है, प्रदूषण भी बढ़ता है, सड़कों पर ट्रकों के ट्रक लाइनों में खड़े रहते हैं उन सब में परिवर्तन लाने का जो लाभ GST से मिलेगा | जिस प्रकार से भीम app से पूरे देश को digital technology और digital payment से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री जी ने तेज़ी से किया है, जिस प्रकार से digital world, internet से पूरा देश लाभान्वित हो | आपको पता नहीं जानकारी है कि नहीं optic fiber जिससे internet गाँव गाँव तक पहुँचता है उसका जो जाल तेज़ी से फैलाया जा रहा है, 2014 में मात्र 300-350 km optical fiber cable लगा था, आज लगभग सवा लाख किलोमीटर optical fiber cable लग चुका है, मात्र 3 वर्ष में | LED bulb जो 6 लाख bulb साल में बिकते थे आज 2 ही वर्ष में सरकारी योजना से 23 करोड़ bulb और निजी sale से लगभग 27 करोड़, यानी देश में 50 करोड़ LED bulb सस्ते दरों में जनता को मिल चुके हैं | आज पूरे देश में कोयले की कोई कमी नहीं है, बिजली पर्याप्त है शत-प्रतिशत पूरे देश में चौबीस घंटे बिजली देने के लिए |
तो जो एक देश shortages और black market से चलता था अन्य अन्य क्षेत्रों में वह आज देश स्वावलंबी होते जा रहा है, भ्रष्ट्राचार-मुक्त होते जा रहा है | और आज सुबह तो मैंने जब बिजली विभाग की review की उसमें कई महत्वपूर्ण फैसले किये जिसकी जानकारी मैंने पत्रकार बंधुओं को सुबह दी थी, खासतौर पर और ज्यादा तेज़ गति से बिजली हर घर तक पहुंचे, smart meter हर घर में लगें जिससे कोई भी lineman किसी को गलत बिल या किसी से तंग न कर सके | साथ दिन के अन्दर बिजली का connection सुनिश्चित हो जाये, व्यक्ति को कोई agent के पास या किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़े, 3500 जो Common Service Centre आज चल रहे हैं हरियाणा में उसमें किधर भी जाके एक internet पे अपनी application load करवा सके और 7 दिन के अन्दर पहली जुलाई के बाद बिजली का connection तुरंत हर एक को मिले गरीब को, अमीर को, सबको, कोई industry उद्योग लगाना चाहे, कोई दुकान पे चाहिए, सबको 7 दिन में connection मिले, बिना कोई भ्रष्ट्राचार के | गरीबों को निःशुल्क मिले, जो BPL के ऊपर हैं उनको भी तुरंत कोई पैसा न देना पड़े और किश्तों में उनसे भी पैसा ले के लेकिन बिजली connection तुरंत मिल जाये, smart meter भी लग जाये तुरंत और घर के बाहर लगे जिससे उसकी reading सीधा computer में जाये आपके पास कोई linesman नहीं आएगा, कोई meter reader नहीं आएगा, यह सुनिश्चित किया जाये |
और मैं आपके माध्यम से हरियाणा की जनता को भी आवाहन करना चाहूँगा, आप भी हमारी मदद करिए एक भ्रष्ट्राचार-मुक्त प्रदेश और देश बनाने में | आखिर भ्रष्ट्राचार कोई देता है तभी कोई ले पाता है, मैंने आज अधिकारियों को भी कहा है कि किसी को इस ईमानदार व्यवस्था से काम करने में तकलीफ हो तो वह इस व्यवस्था से बाहर हो जाएँ | यह व्यवस्था ईमानदार चलेगी, पारदर्शिता से चलेगी, हर व्यक्ति के काम को हम mobile app द्वारा जनता तक पहुंचाएंगे और अगर किसी को कोई कठिनाई हो तो 1912 जो हमारा common Helpline Number है देशभर में, व्यक्ति 1912 पे complain करे, call भी निःशुल्क होगी, उस call का पैसा भी सरकार भरेगी | 1912 पे call निःशुल्क होगी और उसको call centre में दर्ज करके उसपे action taken report mobile द्वारा जनता तक पहुँचाया जाएगा, यह व्यवस्था हम आगे चलके बनाने जा रहे हैं |
ऊर्जा मित्र app मैंने कल ही launch किया है, उसमें हरियाणा के 58 लाख के 58 लाख जो उपभोक्ता हैं उनकी details जोड़ी जाएँगी और कभी बिजली नहीं पहुँचने वाली हो तो SMS द्वारा आपको जानकारी पहुँच जायेगी कि इस समय से इस समय इस कारण से आपको बिजली नहीं मिलेगी | किसानों को पर्याप्त बिजली मिलेगी उनका अलग feeder है, जितना खेत में पानी देने के लिए चाहिए उतनी पर्याप्त बिजली दी जाएगी, और बिजली के दर मुझे बड़ी हर्ष होती है बताते हुए हरियाणा सरकार ने कम किये हैं गत दो वर्षों में | और यह शायद ही इतिहास में हुआ होगा कि बिजली के दर कम किये गए हों, और आगे चलके भी बिजली के दरों को नियंत्रण में रखा जा सकेगा अगर हम सब इस ईमानदार व्यवस्था से जुडें, अपने अपने घर में अच्छा smart meter लगाएँ जिसमें कोई गलत reading न हो सके | हम अपने बिजली के बिल भरें जिससे सब ईमानदारी की तरफ जाएँ और बिजली के rate भी कम हो सके |
आखिर आज आप diesel generator से अपना generator चलाते हैं, आप battery inverter की battery से चलाते हैं, battery का खर्चा, diesel का खर्चा बिजली के खर्चे से कई गुनाह ज्यादा है | मुझे जानकारी मिली आज उद्योग में सभी को चौबीस घंटे बिजली मिलती है जिससे लाखों रुपये का diesel खर्च होना कम हो गया है | ऐसे ही घरों में भी चौबीस घंटे बिजली मिले, हर विद्यार्थी को मिले, हर बुज़ुर्ग को पंखा और light और cooler का स्वाद मिल सके, ऐसी व्यवस्था हम बनाना चाहते हैं जिसमें आप सबके माध्यम से मैं दरख्वास्त करूँगा आप जनता तक यह message पहुंचाएं |
म्हारा गाँव – जगमग गाँव, जो मुख्यमंत्री जी की योजना है उससे पंचकुला और कई इलाकों में आज लोगों ने बिल भरना शुरू किया तो चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध है | मैं समझता हूँ रोहतक के कई ग्रामीण इलाके हैं जहाँ पे आज भी बिजली पूरी तरीके से नहीं जा पा रही है, और उसका एक मात्र कारण यह है कि line loss ज्यादा है, जैसे जैसे line loss कम करेगी, जैसे जैसे smart meter लगके लोग बिल भरेंगे, सुनिश्चित किया जायेगा कि चौबीस घंटे बिजली हर घर को मिले और खेतों में भी पर्याप्त बिजली मिले |
तो इसी प्रकार से तेज़ विकास और प्रगति के साथ पूरा प्रदेश जुड़े, भ्रष्टाचार-मुक्त हो और एक विकसित प्रदेश आगे चल के रोहतक भी भारतीय जनता पार्टी का खासदार सांसद चुनके भेजेगा, यह मेरा पूरा विश्वास है | भ्रष्ट्राचार-मुक्त यानी साथ साथ कांग्रेस-मुक्त और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार से तेज़ विकास हरियाणा में और रोहतक में हो रहा है उसमें अगले चुनाव में भाजपा रोहतक में भी भाजपा का सांसद भेजके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार को और बल देगी और अच्छा काम करने में शक्ति बढ़ाएगी |
बहुत बहुत धन्यवाद |
Q&A
Q: विधायक साहब ने और Chairman साहब ने यह कहा कि कार्यकर्ता निराश बहुत हैं, निराश इसलिए भी हैं क्योंकि जो पुरानी………….?
A: मुझे लगता है नेताओं को ही निराशा दिखती होगी, मुझे कोई भाजपा के कार्यकर्ता में निराशा नहीं दिखती |
Q: लेकिन 18 MLA ….. के सरकार के आपके नाराज़ हैं?
A: आपको दिखते होंगे मुझे तो ऐसा कोई नाराज़ नहीं दिखता | मुझे लगता है आपको तकलीफ दिखती होगी, हमारे कार्यकर्ता, हमारे विधायकों में और हमारे मंत्रियों में सब में उत्साह है, काम तेज़ी से विकास का हो रहा है | और अगर कोई एक दो व्यक्ति को इस व्यवस्था से परेशानी होती है तो व्यक्ति की दिक्कत होगी व्यवस्था की दिक्कत नहीं है | मुझे पूरा विश्वास है भारतीय जनता पार्टी का कोई कार्यकर्ता, कोई विधायक, कोई अपने लिए उपलब्धि हो उसके लिए काम नहीं करते हैं, हम सब सेवा भाव से भाजपा में जुड़ते हैं और आगे चलके भी हमारे सब कार्यकर्ता सेवा भाव से ही काम करेंगे |
Q: गोयल साहब आपने कहा कि एक प्रचंड बहुमत मिला आपको, 5 में से 4 राज्यों में आपने सरकार बनाई लेकिन जो विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि जो EVM machine है उनमें गड़बड़ी की, इसके बगैर तो हो नहीं सकता ?
A: वह विपक्ष के ही नेता अमरिंदर सिंह जी का आप बयान देख लीजिये, अभी अभी उनके पूर्व कानून मंत्री मोइली जी का बयान देख लीजिये | और वैसे तो फिर दीपेन्द्र हूडा जी को भी रिजाइन करके चले जाना चाहिए वह भी उसी EVM machine से जीत के आये हैं |
Q: सर by-poll result के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
A: मैंने अभी तक पूरी देखी नहीं है पर एक जानकारी मुझे मिली थी कि पश्चिम बंगाल का आप देख लीजिये, पश्चिम बंगाल में भाजपा काफी कमज़ोर मानी जाती थी | पश्चिम बंगाल में भी जहाँ हमारे पास 8% मत थे पिछले चुनाव में बढ़के 30% हुए, जनता तेज़ी से भाजपा के साथ जुड़ना चाहती है और मुझे पूरा विश्वास है, राजौरी गार्डन मुझे बताया गया कि हम जीत गए हैं, असम से भी हम by-poll…| देखिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो जनता के विकास, जनता के हित के कार्य किये, जिस प्रकार से काले धन और भ्रष्ट्राचार पे प्रहार किया है आज पूरा देश प्रधानमंत्री के पीछे है | हरियाणा की जनता ने मनोहर लाल खट्टर जी को पूर्ण बहुमत दे के मुख्यमंत्री बनाया है, हरियाणा की सरकार ने भी बहुत सारे विकास के काम ईमानदारी से किये हैं | मुझे पूरा विश्वास है आगे आने वाले दिनों में यह विकास के कार्यों का लाभ हर घर तक पहुंचेगा और इससे जो आशीर्वाद हमें देशभर में मिल रहा है यह और अधिक आगे चल के भाजपा को मिलता रहेगा |
Q: सर आप ऊर्जा मंत्री हैं, गर्मी में अक्सर बिजली की काफी कमी रहती है, यूपी में जैसे यूपी सरकार ने कहा कि चौबीस घंटे शहरों को बिजली देंगे, क्या यह संभव होगा?
A: 100% संभव है, मैं तो बार बार कह रहा हूँ आज अगर बिजली का demand 50% भी बढ़ जाये तो पर्याप्त बिजली है इस देश में बनाने के लिए सुविधा है, capacity है और पर्याप्त कोयला है | मेरी तो तकलीफ यह है कि जो समस्या हम बचपन से सुनते आ रहे थे कोयला shortage, बिजली shortage, मात्र 2 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व से आज देश बिजली भी surplus है, कोयला भी surplus है | मैं आज अधिकारियों को आपके बता रहा था कि वह देखें चौबीसों घंटे कितनी बिजली किस दाम पे उपलब्ध है पॉवर एक्सचेंज में यह तो हम आपके समक्ष रखते हैं | आप अपने मोबाइल फ़ोन पे लगा दीजिये विद्युत् प्रवाह, और विद्युत् प्रवाह app से आपको जानकारी मिलेगी किस दाम पे कितने बजे बिजली उपलब्ध है | अभी देखिये, अभी बजे हैं 1.55 अभी के समय अगर हरियाणा चाहे तो 2.53 रुपये में जब में अधिकारियों का review ले रहा था तो 2.59 था, पिछले 1.5 घंटे में और गिरके 2.53 हो गया है | Rs 2.53 में हरियाणा में बिजली उपलब्ध है, अभी के समय |
कोई बिजली की कमी नहीं है इस देश में, बशरते आप line loss कम करिए, ईमानदार व्यवस्था से जुड़िये, बिल भरिये, आपको चौबीस घंटे बिजली, सस्ती बिजली मिल सकती है |
Q: गोयल साहब बिजली में बहुत गिरा है लेकिन हरियाणा में अगर बात करें बिजली की यह काफी हाई हैं क्योंकि अगर आप बाहर से खरीदते हो ….?
A: क्योंकि आप अगर हजारों करोड़ का loss करें और अगर उसके बिजली के बिल नहीं भरें तो चोरी का नुकसान ईमानदार व्यक्ति के कंधे पे आता है तो इसलिए जनता जुड़े और हम सब मिलके यह मुहीम चलाएँ |
Q: तो ईमानदार को क्यों और मार रहे हो, defaulter को क्यों…..?
A: मैं आप मीडिया भाईयों से दरख्वास्त करूँगा कि आप ज़रा हमारे behalf पर यह मेसेज गाँव गाँव तक पहुंचाएं कि ईमानदारी से सब जुडें तो देश की और पूरे प्रदेश की विकास और प्रगति और तेज़ हो जाये |
Q: गोयल साहब यह मेसेज आपने bureaucracy को दिया है?
A: एकदम स्पष्ट bureaucracy को मैंने मेसेज दिया है, आज स्पष्ट मेसेज देके आया और आप सबसे दरख्वास्त है अगर कोई भ्रष्ट्राचार और कोई भी आपके पास जानकारी मिले तो आप तुरंत complain करवाइये |
Q: गोयल साहब मुख्यमंत्री ने प्रदेश कैबिनेट में सारे अधिकारियों को जनता में जा के दरबार लगाओ गाँव गाँव में….. और मुझे बताओ कौन अधिकारी गया बिजली के बिल वसूलने के लिए या line loss कम करने के लिए, मुझे एक अधिकारी का नाम बता दो आप?
A: मेरे खयाल से सभी अधिकारी इस काम में लगे हैं और आप भी इसमें थोड़ी हमारी सहयोग करिए |
Q: रोहतक लोक सभा क्षेत्र की ….. सीट पे क्या समीक्षा करते हो आप?
A: मुझे पूरा विश्वास है कि यह सीट अब भाजपा के खाते में आने जा रही है |
Q: सर roadmap क्या है आपका?
A: Roadmap विकास है, जनता तक हमारे कार्यकर्ता जाने वाले हैं, हर बूथ पे भाजपा की इकाई खड़ी होगी और अगले चुनाव में कम से कम एक लाख वोट से यह सीट जीत के निकालेंगे |
बहुत बहुत धन्यवाद |