Speeches

April 13, 2017

रोहतक, हरियाणा में “केंद्रीय सांसद प्रवास योजना” के अंतर्गत संबोधन करते

भाईयों और बहनों, वास्तव में आज बैसाखी का दिन है और मैं समझ सकता हूँ सभी के अपने अपने घर में भी कार्यक्रम होंगे, खेत में भी कार्यक्रम होंगे | मैं आप सभी को तहे दिल से बधाई देता हूँ बैसाखी की | इस वर्ष खेत में भी अच्छा फसल हुई है ऐसा लगभग सभी जगह से अनुमान हो रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हर प्रकार से यह वर्ष आपके लिए आपके जीवन में मंगलमय रहेगा, ख़ुशी लायेगा | और जिस उत्साह के साथ भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार, राज्य की सरकार, जिस उत्साह के साथ भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता देशभर में काम कर रहा है, जनता की सेवा में लगा है, मुझे पूरा विश्वास है कि आगे आने वाला वर्ष और बड़े रूप में सफलताओं का वर्ष रहेगा, आपके लिए भी, पूरे देश के हर एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के लिए |

और हम सबके लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि यह पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जन्म-शताब्दी वर्ष है, 25 सितम्बर, 2016 को हमने पंडित जी का जन्म-शताब्दी वर्ष प्रारंभ किया, उसके बाद लगातार जिस प्रकार से सफलताएं चूम रही हैं भारतीय जनता पार्टी और हर कार्यकर्ता के परिश्रम के साथ, मुझे लगता है आने वाले दिन भी भारत माता के लिए, हरियाणा के लिए और हम सबके लिए बहुत ही उज्जवल रहेंगे यह मुझे पूरा विश्वास है |

वास्तव में मेरे लिए रोहतक आना कोई नयी बात नहीं है | पहले तो मेरा ननिहाल रोहतक में ही था और ननिहाल नहीं बदला लेकिन आपका डिस्ट्रिक्ट बदल गया है | अब सोनीपत नया डिस्ट्रिक्ट बन गया है इसलिए गोहाना जहाँ मैं बचपन में बहुत आया करता था अब सोनीपत में हो गया है नहीं तो मुझे तो जहाँ तक याद है, मैंने आते ही पूछा कि गोहाना कितनी दूर है | तो बताया गया कि सोनीपत का हिस्सा बन गया है नहीं तो मुझे लगा था कि यह कैसा दिव्य शक्ति काम कर रही है कि मैं कई वर्षों बाद, वैसे चुनाव के समय भी मैं आया था, रोहतक आया था | चुनाव के समय मैं थोड़ी देर के लिए आके निकल गया था, आज दिनभर आप सबके बीच रहूँगा |

लेकिन जो बात मंत्री जी ने अभी रखी वह वास्तव में सच है | यह कोई क्षेत्र किसी की जागीर नहीं है या किसी ने कोई ऐसा छाप नहीं लगाया है कि अब भारतीय जनता पार्टी यहाँ जीत नहीं सकती है | अभी अभी मैं सूचना देख रहा था, पश्चिम बंगाल में एक by-poll चल रहा है जिसकी गिनती अभी जारी है | वहां पे पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 8% vote मिला था, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का काम कमज़ोर हो रहा है लेकिन आज जो by-poll चल रहा है उसमें 8% से बढ़के अभी तक जो 3 round हुए हैं उसमें 30% से अधिक हमारे vote पड़े हैं | बाकी तो कई हमलोग कई जगह विजय पा रहे हैं, कई जगह जीत रहे हैं, मैं उसका जिकर इसलिए नहीं कर रहा हूँ कि वास्तव में आत्मविश्वास से जब हम जनता की सेवा में जुटेंगे और विकास के कार्य में पूरी पार्टी की ताकत लगाएँगे, और आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अगर भाजपा उभरी है और पहली बार हरियाणा की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार हरियाणा में लायी है, …. में लायी है मैं समझता हूँ कि कोई मुश्किल नहीं होगा अगर हम रोहतक को भी अपना केंद्र बिंदु बनाएं और यह भी हमारी शक्ति के अन्दर भाजपा की झोली में आये | आखिर अगर आप देखें जिस प्रकार से तेज़ी से विकास का कार्य केंद्र में चल रहा है, राज्य में चल रहा है और उन सब उपलब्धियों को हम जनता के साथ जोडें, जनता तक पहुंचाएं तो मुझे कोई शक नहीं है अपने मन में जिस प्रकार से एक एक प्रदेश कांग्रेस-मुक्त होते जा रहा है और हरियाणा में भी शायद 10 में से एक ही सीट जीत पाए हैं | तो अगले चुनाव का तो स्पष्ट लक्ष्य है कि हरियाणा पूरी तरीके से कांग्रेस-मुक्त हो और रोहतक की सीट भी भारतीय जनता पार्टी की झोली में आ जाये |

और यह हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है, यह ज़िम्मेदारी सिर्फ खट्टर जी की या नेताओं की नहीं है | इस ज़िम्मेदारी को हम सबको अपनाना है | और मेरे खयाल से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वह दिन भी देखें हैं जब पूरे देश में हमारे पास 2 सीटें रह गयी थी लोक सभा में और आज वह दिन देख रहे हैं जो उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक विजय 325 सीटें भाजपा और अपने सहयोगी दलों का आना 403 में से जो मेरे खयाल से किसी की भी कल्पना के बाहर है | उत्तराखंड में 58 सीटें आना 70 में से, तो मैं समझता हूँ किसी की भी कल्पना में किसी ने सोचा नहीं था | पूरे देश में जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लोगों में उत्साह है, विश्वास है, लोगों को दिख रहा है कि यह एक सरकार है जो जनता की सेवा में दिन और रात जुटी है | और आप एक एक कार्यक्रम देख लीजिये, एक एक वर्ग के लिए जो कार्यक्रम आये हैं उनको आप ब्यौरा ले लीजिये फिर चाहे वह काले धन के खिलाफ लड़ाई हो जो पहले ही दिन से शुरू हुई, SIT बनाई गयी पहली ही कैबिनेट में, आगे चलके एक एक निर्णय जो काले धन के ऊपर, भ्रष्टाचार के ऊपर प्रहार किया गया | और काले धन की लड़ाई सिर्फ demonetization या नोटबंदी सिर्फ एक फैसले से नहीं हुई है, उसमें एक के बाद एक फैसले जुड़ते हैं फिर चाहे वह कोयले के ब्लॉक्स की नीलामी करके राज्य सरकारों को लगभग 3 लाख करोड़ की उपलब्धि मिलने वाली है आगे चलके जैसे जैसे कोयले की खदानों से कोयला निकलेगा |

जिस पारदर्शिता से आज सरकार में एक एक चीज़ खरीदी जाती है या सरकार की जो चीज़ें देनी होती हैं उसका आवंटन किया जाता है, जिस ईमानदारी से सरकार ने अपना कार्यकाल, तीन वर्ष का कार्यकाल निकाला या जिस ईमानदारी से हरियाणा में आज लगभग ढाई वर्ष से मनोहर लाल जी काम कर रहे हैं, इस सबका सीधा लाभ राज्य सरकारों में जनता को सेवा करने के लिए राजस्व में आता है | और एक एक वर्ग के लिए, चाहे किसानों के लिए आज कभी आपको यूरिया की कमी नहीं होती है, खाद की कमी नहीं होती है | आपको वह दिन याद होंगे जब सड़कों पे आना पड़ता था खाद की कमी के कारण किसानों को, आपको वह दिन याद होंगे जब किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलती थी, आपको वह दिन याद होंगे जब कहीं नुकसान हो जाये कभी फसल में तो पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलता था |

अभी अभी मंत्री जी बता रहे थे या विधायक जी बता रहे थे सबसे अधिक मुआवजा कभी किसी को, किसानों को मिला है तो केंद्र में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार और राज्य में मनोहर लाल खट्टर जी की सरकार के दौरान मिला है | आज फसल बीमा योजना जो नयी भारत सरकार ने निकाली है उसमें शत-प्रतिशत नुकसान किसान का पूरा हो सके ऐसा प्रावधान इतिहास में कभी नहीं किया गया जो आज किया गया | और हर प्रकार से किसानों को अपनी आमदनी, अपनी आय को बढाने के क़दमों के साथ साथ अलग अलग चीज़ें जो जोड़ के केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है, जिस प्रकार से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर और मिले, जिस प्रकार से हम नयी स्वास्थ्य policy योजना के द्वारा कोशिश की जा रही है कि पूरे देश में कोई भी व्यक्ति, कोई गरीब से गरीब व्यक्ति भी ऐसा ना रहे जिसको पर्याप्त मात्रा में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं न प्राप्त हो सकें, ऐसे आप एक एक समाज के वर्ग के जो काम जुड़े हैं, जो समाज का एक अपेक्षाएं जुडी हैं उस अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए केंद्र की सरकार, राज्य की सरकार प्रतिबद्ध रही है | ईमानदार शासन देश ने कई वर्षों बाद देखा जहाँ हर एक चीज़ सबको सामान्य अवसर मिलता है, हर एक चीज़ में पारदर्शिता लायी गयी है |

आज मैं सुबह ही बिजली के क्षेत्र का review कर रहा था राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ, आज राज्य में इतनी मात्रा में बिजली उपलब्ध है कि कोई एक भी घर ऐसा नहीं होना चाहिए जिसको चौबीस घंटे बिजली नहीं मिले | शायद शहरों में तो चौबीस घंटे बिजली मिलनी शुरू हुई है, कुछ गावों मुझे बताया गया ऐसे हैं जहाँ बिजली का बिल भरने को ही लोग तैयार नहीं है और 70-70% losses होते हैं उन क्षेत्रों में | अब यह कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी भी बनती है, आखिर भाजपा के साथ जब कोई जुड़ता है, भाजपा का जब कोई सक्रिय कार्यकर्ता बनता है, भाजपा का जब कोई एक सेनानी बनता है तो वह सिर्फ इसलिए नहीं, जैसा शायद कौशिक जी कह रहे थे कि अपनी अपेक्षाएं पूरी हों, और हमें कोई पद मिले या हमें कोई सुविधा मिले सरकार बनने के लिए | हम एक सेवा भावना से कार्यकर्ता बनते हैं और सेवा भावना से ही काम करते करते मनोहर लाल जी इस राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, वह कोई परिवार से नहीं आते हैं, वह कोई बड़े अपेक्षाओं के साथ काम में नहीं लगे थे | उन्होंने पूरा जीवन काम किया और उनको मौका मिला आज इस राज्य का मुख्यमंत्री बनने के लिए | नरेन्द्र मोदी जी कोई बड़े परिवार से नहीं आये थे, गरीब परिवार में जन्मे थे | उन्होंने ज़िन्दगी भर देश की और पार्टी की सेवा की और सेवा करते करते वह आज इस देश के प्रधानमंत्री बने हैं |

आखिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की जिम्मेदारियां कोई फल के उम्मीद में नहीं होती हैं और किसी ने वहां से कुछ ज़ोर ज़ोर से बोलके भी कुछ कहने की कोशिश की, मैं समझता हूँ भारतीय जनता पार्टी में एक प्रकार से हम सब बहुत disciplined कार्यकर्ता होते थे | कुछ कहना होता है उसका भी एक तरीका होता है, वह कोई attract करना हो अपनी तरफ attention उसके लिए कोई कार्यकर्ता काम नहीं करता है | और कोई कार्यकर्ता भाजपा का बिकता भी नहीं है, कोई चुनाव के दिनों में कोई बड़ा पूंजीवादी आ जाये कैंडिडेट के रूप में तो भाजपा का कैंडिडेट उससे विचलित नहीं होता है, हम सब सेवा भाव से काम में लगते हैं | केंद्र की, राज्य की योजनाएँ जनता तक पहुंचें उसमें लगते हैं |

आखिर आज भी मीडिया ने मुझे पूछा कि आपको क्या सन्देश देना है, मैंने कहा मेरा सन्देश स्पष्ट है कि जब राज्य में सभी लोग ईमानदार व्यवस्था के साथ जुड़ जायें, जब सभी लोग अपना ईमानदारी से बिल भरें तो मुझे नहीं लगता कोई कठिनाई होगी सस्ते दरों पे हर एक को चौबीस घंटे बिजली देने में | लेकिन हम वह सरकार नहीं है जो किसी एक वर्ग को लुभाने के लिए उनको कहेंगे भाई आप बिजली का बिल मत भरो लेकिन आपको बिजली चौबीस घंटे मिलती रहेगी, आप मुफ्त में बिजली लो और आपकी बिजली का दाम ईमानदार आदमी भरेंगे महँगी बिजली लेके | यह काम करने का ढंग भारतीय जनता पार्टी का नहीं है | हाँ, किसानों को सस्ती बिजली मिले, गरीबों को सस्ती बिजली मिले यह हमारी प्राथमिकता है उसके लिए जो करना पड़ेगा, जो संभव कदम उठाना पड़ेगा सरकारें करेंगी | लेकिन अगर कोई अफसर भ्रष्ट है तो उसको भ्रष्ट भी तो हम ही लोगों ने बनाया हैं ना, कोई देता है भ्रष्ट्राचार का पैसा तभी तो वह भ्रष्ट अधिकारी बनता है | क्यों नहीं भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इस भ्रष्ट्राचार को एक्सपोस करने में लगे, क्यों नहीं भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता गावों में जाये और देखे कि हर एक के घर में बिजली मिले, हर एक के घर में मीटर लगे, हर एक के घर में लोगों को प्रोत्साहित करें कि आप बिजली का बिल भरिये तो बिजली के दाम भी कम हो सकेंगे, चौबीस घंटे बिजली का स्वाद हर एक को मिलेगा, विद्यार्थियों को चौबीस घंटे बिजली मिलेगी, अस्पताल में चौबीस घंटे बिजली मिलेगी |

अब समय बदल गया है | अब जनता ईमानदार प्रशासन को पसंद करती है बजाए कि भ्रष्ट सरकारों को | मैं आपको उत्तर प्रदेश का उदाहरण देता हूँ, उत्तर प्रदेश में उनके एक सीनियर मंत्री आज़म खान और उनके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जन सभाओं में जनता को कहते थे देखिये हमारी सरकार ने कभी किसी बिजली चोरी के ऊपर कार्रवाई नहीं की, कभी किसी ने राजस्व या टैक्स या कर की चोरी की, हमने किसी के ऊपर कार्रवाई नहीं की, यह मन से शान से बोलते थे मुख्यमंत्री | देखिये क्या दशा हुई उनकी, जनता आज पसंद नहीं करती है उस प्रकार के भाषणों को, जनता पूरी भलीभांति समझती है कि ईमानदार प्रशासन होगा, ईमानदार शासन होगा, ईमानदार राजनीतिज्ञ होंगे तभी उनकी सेवा अच्छी तरीके से हो पायेगी, तभी व्यवस्था सुधर पायेगी | और मैं समझता हूँ हमको कोई लुभाने वाले काम करने की आवश्यकता नहीं है, हमको ईमानदार काम करने की आवश्यकता है, हमें आवश्यकता है कि हर कार्यक्रम जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार लाती है उसको हम जनता को पहुंचाएं, जनता को उससे अवगत कराएं, जनता को जुडाव कराएं इन कार्यक्रमों से |

आखिर एक छोटा हर एक व्यक्ति की क्या अपेक्षाएं होती हैं, बड़ी छोटी अपेक्षाएं होती हैं | हर एक व्यक्ति की अपेक्षा होती है कि मेरे घर पे छत हो, मुझे एक अच्छा रहने का घर मिले, घर बने, उस घर में शौचालय हो, चौबीस घंटे बिजली मिले, स्वच्छ पेयजल मिले, आस पास में अच्छा अस्पताल हो, अच्छा स्कूल हो, कॉलेज हो, मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, मेरे माता-पिता को अच्छी स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्ध हो, मुझे रोज़गार का अवसर मिले, स्वयं रोज़गार में मुझे सहयोग मिले, मेरा खेत हो तो खेत में पर्याप्त बिजली मिले, पानी मिले, जो मैं produce करता हूँ  जो खेत का उत्पादन है उसका सही मूल मिले | और यह सब भाईयो और बहनों संभव है, जिस प्रकार की योजनाएँ केंद्र और राज्य सरकार ने बनाई हैं उसमें यह सब संभव है | आज 6 लाख रुपये तक का कोई कर्जा लेके अपना घर बनाना चाहे तो 6.5% ब्याज में छूट केंद्र सरकार देती है, 6.5% | और आज घर लेने का जब आप loan लेने जाओ तो 8.5-9% पे loan मिल जाता है उसमें 6.5% केंद्र सरकार भरती है, कोई और बड़ा घर लेना चाहे, 9 लाख तक का loan लेना चाहे तो 4% ऋण में से ब्याज केंद्र सरकार भरती है, 12 लाख तक का कोई loan ले तो 3% भरती है | हर वर्ग के लिए, गरीब के लिए, मध्यम वर्ग के लिए, हर एक के लिए एक योजना लायी गयी है जो मैं समझता हूँ जनता तक पहुंची नहीं है | हमारा काम है वह जनता तक पहुंचे, उसका लाभ जनता ले पाए, हम वह सेतु बने योजना और जनता के बीच और जनता को पता चले कि केंद्र सरकार हर घर को, हर व्यक्ति के सर पे एक छत बनाना चाहती है |

उज्ज्वला योजना के तहत हर गरीब को एक मुफ्त में LPG connection देने का कार्यक्रम पिछले वर्ष जो अभी मार्च में ख़त्म हुआ, 2 करोड़ connection मुफ्त में उज्ज्वला योजना से दिए गए, आगे आने वाले 2 वर्ष में और 3 करोड़ connection दिए जायेंगे | हर गरीब के घर में मुफ्त में यह LPG connection, cylinder की सुविधा पहुंचे जिससे उसको लकड़ी और kerosene और diesel पे न depend करना पड़े | और LPG cylinder इतने subsidized दाम पे मिलता है कि उसका खर्चा भी बचेगा, महिला की स्वास्थ्य भी बचेगी, प्रदूषण से भी परिवार बचेगा | LED bulb आज ही मुझे अधिकारियों ने बताया कि बहुत demand है, 65 रुपये में LED bulb मिलता है लेकिन हर महीने ही लगभग 20-30 रुपये उसमें बिजली का बिल कम हो जाता है |

मैंने आज ही अधिकारियों को कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में LED bulb उपलब्ध कराए जाएँ खासतौर पे ग्रामीण इलाकों में कि पूरे हरियाणा में एक साल के भीतर पुराना एक भी बल्ब ना रहे, हर एक को बिजली के बिलों में सुविधा मिले, बिजली के बिल घटे एक सस्ता लेकिन टिकाऊ LED bulb लगाके | अन्य अन्य योजनाएँ केंद्र सरकार और राज्य सरकार लाती है, हम कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी है हम उन योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं | आखिर किसान बीमा योजना, फसल बीमा योजना जो किसानों के शत-प्रतिशत नुकसान को प्रोटेक्ट करती है, यह योजना अगर हम हर किसान तक पहुंचाएं वह चैन की नींद सो पायेगा | कभी नुकसान हो जाये फसल में तो शत-प्रतिशत मुआवजा उसका सुनिश्चित होगा | आखिर क्यों न हम कोशिश करें कि पूरे रोहतक जिला में हम हर किसान को इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोड़ेंगे जिससे उसको कभी भी ऐसी परिस्थिति न आये कि वह अपना कभी बारिश कम हो, कभी पानी कम हो, किसी भी प्रकार का कोई नुकसान हो जाये खेत में तो उसके ऊपर आहत न आये, उसके ऊपर नुकसान न आये | कई किसान होंगे जिनको इसकी योजना की जानकारियां नहीं पहुंची होंगी | आज 3500 Common Service Centre लग रहे हैं पूरे प्रदेश में हरियाणा में, इसके माध्यम से हम हर एक को digital revolution जो केंद्र सरकार जिस पर बल दे रही है, प्रधानमंत्री जी भी बल दे रहे हैं, उससे जोडें, क्यों ना हम दुकानदार को, हर स्वयं रोज़गार करने वाले व्यक्ति को हम मुद्रा योजना से सस्ते ब्याज पे ऋण दिलाने में मदद करें जिससे उसको साहूकार के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, महंगे ब्याज पे पैसा नहीं लेना पड़ेगा |

इन सब योजनाओं से अगर हम पूरे रोहतक में हर परिवार को लाभ दिलाएं तो मैं समझता हूँ अब आगे आने वाले चुनाव में हमें यह नहीं सोचना पड़ेगा कि कैसे 4.5 लाख से 2.5 लाख की lead से भी हम दूसरे को जीतने दें, यह प्लान करना पड़ेगा कैसे एक लाख वोट से यह सीट हम जीत के भाजपा की झोली में डालें और नरेन्द्र मोदी जी के हाथ और मज़बूत करें | और मैं समझता हूँ यह ज़रा भी असंभव नहीं है | हमें अभी से योजनाओं को जनता तक पहुँचाना पड़ेगा, हमें अभी से हर मंच पे भाजपा की शाखा खड़ी करनी पड़ेगी, भाजपा के लोगों को खड़ा करना पड़ेगा, भाजपा के कार्यकर्ताओं को मज़बूत बनाना पड़ेगा | बूथ … व्यवस्था मंत्री जी अभी से बनाई जाये, कैसे हम पूरे रोहतक जिले में एक एक बूथ के ऊपर अपना मज़बूत भारतीय जनता पार्टी की शाखा को खड़ी करेंगे | कैसे एक एक योजना से हर घर तक पहुँचने के लिए हम काम करें, कैसे एक एक योजना की जानकारियां हर बूथ तक, हर घर तक पहुँचाने में योजना के हिसाब से काम करें |

मुझे लगता है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में इतनी ताकत है कि अगर उत्तर प्रदेश जैसी जगह जहाँ पे कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि लगभग 80% से अधिक सीटें भाजपा जीत सकती है एक चुनाव में, 73 सीटें 80 में से लोक सभा में हम जीत सकते हैं, 90% से अधिक, तो हरियाणा में क्यों नहीं हम 10 की 10 सीटें जीत के प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ मज़बूत करें और हर एक कार्यकर्ता जो यहाँ बैठा है वह एक ईमानदार व्यवस्था के साथ, इस प्रगति और विकास की व्यवस्था के साथ जुड़े इस प्रकार से ………… |

आखिर आपने अभी अभी जिकर किया कि स्वास्थ्य मंत्री ने 11 अधिकारियों को बर्खास्त किया है, उनके ऊपर action लिया है | मैं समझता हूँ हरियाणा के लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है कि हरियाणा की सरकार भ्रष्टाचार पे zero tolerance की policy लाएगी | मुझे लगता है विद्युत् विभाग में भी इसी प्रकार से अगर आप सबका सहयोग हो तो यह व्यवस्था बिठाई जा सकती है, भाजपा का एक एक कार्यकर्ता इसपे ध्यान दे, जानकारियां दे कि कौन व्यक्ति, कौन लाइन्समन, कौन कांट्रेक्टर ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है, किस किस इलाके में अगर बिजली कम मिल रही है तो हम वहां जायें, वहां के लोगों को समझाएं चौबीस घंटे बिजली मिलने से कितने लाभ मिलते हैं? और जो डीजल जनरेटर, जो इनवर्टर आज चल रहे हैं उसमें कितना नुकसान होता है, कितना उनको खर्चा बढ़ता है शायद ध्यान में नहीं रहता होगा |

लोग इस उम्मीद में रह जाते होंगे कि बिजली के बिल माफ़ होंगे, कोई बिजली का बिल माफ़ नहीं होने वाला | बिजली का बिल जब सब भरने लग जायेंगे ईमानदारी से, बिजली के दाम भी कम होंगे, बिजली की व्यवस्था सुधर सकेगी, हर एक को बिजली चौबीस घंटे मिल सकेगी | स्वास्थ्य सेवाओं में जहाँ जहाँ अगर कोई गड़बड़ हो रही है, कोई गलत काम हो रहे हैं, भाजपा के कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी है कि उसपे आवाज़ उठाए, उसको राज्य सरकार के संज्ञान में लाये, मंत्री जी हैं, विधायक जी हैं इनके माध्यम से कार्रवाई हो | और मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की सरकार जिस विकास के कामों को लेके चली है केंद्र की सरकार जिस प्रकार से हर क्षेत्र में विकास घर घर तक पहुँचाने जा रही है, फिर चाहे वह कौशल विकास का कम हो, फिर चाहे वह LPG हर घर तक पहुंचे उसका काम हो, चाहे वह 24/7 बिजली हर घर तक पहुंचे, सस्ती बिजली हो, अच्छी बिजली हो, उस काम में हम जुटें |

शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, समाज के हर वर्ग को साथ में लेके जब हम सारे समाज के विकास की चिंता करेंगे, सारे समाज के विकास की कल्पना करेंगे और सारे समाज को साथ में ले के जाके भारतीय जनता पार्टी का विस्तार करेंगे, भारतीय जनता पार्टी के काम का विस्तार करेंगे | योजना के तहत हम पूरे रोहतक इलाके में हिम्मत के साथ, आत्मविश्वास के साथ जब हम लड़ाई लड़ने निकलेंगे और मुझे पूरा विश्वास है हमारे काम के बल पे, हमारे कार्यकर्ता के परिश्रम के बल पे, हमारे ईमानदारी के बल पे, जो ईमानदार व्यवस्था राज्य और केंद्र सरकार में चल रही है उसके विश्वास के बल पे रोहतक में और पूरे हरियाणा में जो विकास हुआ है और जो विकास होने जा रहा है उस विकास के बल पे रोहतक की भी सीट अगले चुनाव में भाजपा की झोली में आएगी |

यह सिर्फ एक चुनावी घोषणा नहीं है, आज कोई चुनावी बातचीत करने मैं नहीं आया हूँ | भाजपा ने 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में जो एक journey शुरू की थी, जो एक प्रवाह शुरू किया था उस प्रवाह में जिस प्रकार से पार्टी का विस्तार हुआ है देशभर में, आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है भाजपा | 6 अप्रैल को भाजपा को 37 वर्ष पूरे हुए हैं और हमने एक पूरे देशभर में मुहिम चलाई है कि जिन जिन इलाकों में भाजपा में और विस्तार की आवश्यकता है, जिन जिन इलाकों में कुछ कारणों से पिछली बार शायद हमें पूरी तरीके से विजय नहीं मिली विशेष ध्यान देके इन 150-175 सीटों पे भाजपा एकजुट होके, परिश्रम करके केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के बलबूते पे हम सब मेहनत करेंगे, हम सब एक एक इलाके की क्या क्या कठिनाइयाँ हैं, क्या क्या ज़रूरतें हैं उसके साथ पार्टी को जोड़ेंगे, पार्टी के काम में और विस्तार हो, उसमें एक एक कार्यकर्ता अपनी ज़िम्मेदारी तय करेगा | और बजाए कि इस चिंता में पड़े रहने के किस ने भाषण दिया, किसने भाषण नहीं दिया, किसको पद मिला, किसको पद नहीं मिला, जब हम काम में जुटेंगे तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ भाईयो बहनों इस पार्टी में कोई परिवारवाद नहीं होगा, कोई भेदभाव नहीं होगा | यह पार्टी कार्यकर्ता के बलबूते पे बढ़ेगी और कार्यकर्ता के सम्मान के साथ आगे बढ़ेगी |

और हो सकता है कभी किसी का, किसी को मौका मिलता है, किसी को मौका पहले मिल जाता है, किसी को मौका बाद में मिलता है | हम कोई मौके के लिए, हम कोई पद के लिए, हम कोई चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ राजनीति में नहीं आये हैं | मैं तो वास्तव में, पूरे राजनीतिक परिवार में मेरा जन्म हुआ, माता-पिता मेरे दोनों ने पूरा जीवन, 60 वर्ष देश की सेवा में लगाए, पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में, फिर भारतीय जनसंघ में, फिर भाजपा में | लेकिन, जब मेरी माता जी 2004 में विधायक से निवृत्त हुईं, और वह retire हुईं, हारी नहीं चुनाव, उन्होंने कहा अब मेरी उम्र 65 वर्ष हो गयी है अब में निवृत्त हूंगी | तब एक लोकल एरिया में यह बात उठी कि पियूष को खड़ा किया जाये, मेरी माँ ने स्पष्ट कह दिया कि किसी हालत में पियूष नहीं लडेगा, कार्यकर्ता लड़ा वहां से |

मेरे पिता जी 2008 में राज्य सभा में नहीं रहे, उसी वर्ष उनका देहान्त भी हो गया, तबतक मैं मुंबई का सेक्रेटरी या तब शायद महाराष्ट्र का कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी निभा रहा था | 1986 से कार्यकर्ता के रूप में मैंने काम किया, 2004 में मेरी माता जी निवृत्त हो गयीं, 2008 में मेरे पिता जी नहीं रहे लेकिन एक कार्यकर्ता की भूमिका में जीवनभर काम किया | कभी किसी ने यह नहीं देखा कि कोई मैं सीधा पद पे बैठ जाऊं, सीधा आमदार और खासदार बन जाऊं, हमारे यहाँ यह कोई इस प्रकार की परंपरा नहीं है जो रोहतक में चल रही है कि पहले दादा आएगा, फिर पिता आएगा और फिर लड़का आएगा और फिर वेट करेंगे कि अगली पीढ़ी कौन आएगी | हमारे यहाँ कार्यकर्ता की प्राथमिक भूमिका है, यह कार्यकर्ता के बलबूते पे हम चुनाव भी लड़ते हैं और पार्टी का भी विस्तार करते हैं और कभी मौका मिलता है, कभी मौका नहीं मिलता है | मुझे कोई सपना नहीं आ रहा था कि मुझे मौका 2010 में मिलेगा पिता जी के भी देहान्त के बाद, माता जी के बहुत वर्षों पहले रिटायर होने के बाद |

कार्यकर्ता की क्षमता के ऊपर, कार्यकर्ता के काम के बल पर, कार्यकर्ता की ईमानदारी के ऊपर और समर्पण भाव से, सेवा भाव से जो आज कार्यकर्ता काम करते हैं वही आगे चलके भारतीय जनता पार्टी में प्राथमिकता पाएंगे, यह आप उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता से पूछ लो, उत्तराखंड से पूछ लो, हर जगह पे सर्वे के आधार पे, काम के आधार पे, लोकप्रियता के आधार पे, ईमानदारी के आधार पे पदाधिकारियों का चयन होता है, चुनाव में खड़े रहने वाले उम्मीदवारों का चयन होता है | और उसी का यह फल है जो आज इतनी बड़ी जीत, इतना बड़ा आशीर्वाद जनता ने हमें दिया है, चुनाव के बाद चुनाव आज भाजपा की झोली में आ रहा है |

आज देश में 16 राज्यों में भाजपा की सरकार चल रही है, 16 राज्यों में, और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अटल परिश्रम है, ईमानदार काम करने का ढंग है, विकास में प्रतिबद्धता है और जो संकल्प ले के वह राजनीति में आये थे, जिस संकल्प से वह जीवनभर देश की सेवा कर रहे हैं और जिन आदर्शों से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने अन्त्योदय की कल्पना रखी थी कि इस देश के जो समृद्धि है, इस देश का जो भी काम है, जो भी सरकार की आर्थिक नीतियाँ, उनके आर्थिक काम होते हैं, आर्थिक योजनाएँ होती हैं, इन सबका पहला अधिकार समाज में गरीब से गरीब व्यक्ति के प्रति हो, समाज में जो सबसे शोषित हो, वंचित हो, पीड़ित हो, उसके प्रति सरकार का दायित्व हो, उसके प्रति सरकार समर्पित हो, वह जो अन्त्योदय की कल्पना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने 50 वर्ष पहले हम सबको छोड़के गए थे उस कल्पना से भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है | भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता उस कल्पना को गांठ बांध के अपने दिल और दिमाग को कार्यशैली में लेले तब मुझे पूरा विश्वास है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का एक दृढ़ संकल्प है कि जब भारत 2022 में 75 वर्ष आज़ादी के पूरे करेगे तब इस देश में एक भी व्यक्ति गरीब न रहे, एक भी व्यक्ति ऐसा न रहे जिस के सर पे छत हो, जिसका अपना घर हो, उस घर में अच्छा शौचालय हो, शौच की व्यवस्था हो, पानी हो, बिजली हो, अच्छी शिक्षा मिले, स्वास्थ्य मिले, नौजवानों को, युवा-युवतियों को कौशल विकास हो, स्किल डेवलपमेंट से उनको एक आत्मनिर्भर जीवन जीने का मौका मिले, कोई हर एक जना नौकरी के पीछे न भागे, अपने अपने बल पे व्यसाय करे, स्वयं रोज़गार के अवसर पैदा हों | Startup India, Standup India इन सबकी कल्पना मुद्रा योजना की कल्पना इसी प्रकार से है कि इस देश में हर एक व्यक्ति को अपने बलबूते पे, अपने पांव पे खड़े होने का आत्मसम्मान और आत्मनिर्भर बनने का मौका मिले |

और मैं समझता हूँ इस काम में आपकी राज्य सरकार, आपका हर एक मंत्री, हर एक विधायक, भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता जब अपनी आहुति देता है तभी चलके यह देश भी फिर एक सोने की चिड़िया बनेगा, फिर इस देश में विकास और प्रगति की लहर दौड़ेगी, तभी जाके इस देश में हर किसान, हर गरीब के जीवन में, हर गाँव के अन्दर, रोशनी आएगी, एक अच्छा जीवन लोगों को मिलेगा, तभी जाके इस देश में हर नौजवान एक अच्छे भविष्य की तरफ जाएगा | और मुझे पूरा विश्वास है भाजपा का कार्यकर्ता खासतौर पे रोहतक के मेरे सभी भाई बहन इसको एक संकल्प के रूप में लेलें, एक चुनौती के रूप में लेलें कि यह रोहतक का जो पूरा इलाका है इसमें पूरी तरीके से भाजपा फैलेगी, भाजपा का काम बढेगा, भाजपा का कार्यकर्ता बिना कोई आपसी मतभेद के एक ही लक्ष्य लेके जनता की सेवा, भारतीय जनता पार्टी का कार्य में विस्तार, हर बूथ तक भाजपा सक्षम हो, और यह क्षेत्र भी आगे आने वाले चुनाव में 2019 के पहले विकास से इतना ज्यादा प्रभावित हो कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी का झंडा रोहतक में भी फैलेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगली सरकार में रोहतक का भी प्रतिनिधित्व हो, रोहतक भी वह सरकार को मज़बूत बनाये और भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा में पूरी तरीके से कामयाब हो रोहतक में |

इन्ही शब्दों के साथ मैं पुनः एक बार बैसाखी की बधाई आपको और आपके परिवारों को देके मैं अपनी वाणी को विराम करता हूँ |

और आप जब अगली बार मुझे यहाँ पे आमंत्रित करोगे तो मैं एक हॉल में नहीं आऊंगा लेकिन बड़ी सी भरी सभा में रोहतक का हर कार्यकर्ता मेरे साथ में होगा |

बहुत बहुत धन्यवाद |

Subscribe to Newsletter

Podcasts