परम आदरणीय मुख्यमंत्री जी, योगी आदित्यनाथ जी, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी, मेरे मित्र, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी, राज्य ऊर्जा मंत्री सत्यदेव जी, स्वतंत्रदेव जी, State Uttar Pradesh Regulatory Commission के मान्य अध्यक्ष देशदीपक वर्मा जी, केंद्र सरकार में मेरे साथ काम कर रहे ऊर्जा विभाग में Additional Secretary शालिनी प्रसाद जी, मुख्य सचिव जी Mr Bhatnagar, Principal Secretary Energy Shri Sanjay Aggarwal ji, वरिष्ठ मंत्रीगण उत्तर प्रदेश सरकार के, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारीगण, पत्रकार बंधुओं |
वास्तव में मैं अभी अभी वह e-payment के video देख रहा था तो मुझे लगता है उसके साथ साथ जोड़ दिया जाये कि इसका मतलब है कि अब मान्य योगी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, कठिनाई, अनैतिकता, भेदभाव से भी मुक्ति | सिर्फ bill payment ही नहीं सरल होगा लेकिन पूरे प्रदेश में सभी को न्याय मिलेगा, सभी को सामान्य सुविधाएं बिना भेदभाव के मिलेंगी और पूरे समाज में जो कई वर्षों से कठिनाइयाँ अलग अलग प्रकार से चल रहीं थी उसमें ऊर्जा क्षेत्र में कम से कम हम लोगों को भुला नहीं कि वह भी कोई समय था जब कनेक्शन लेने की असुविधा थी, बिल भरने की असुविधा था, बिजली चली जाये तो भरोसा नहीं कब आये, आये तो भरोसा नहीं कब चली जाये | और मैं सबसे प्रथम तो मान्य मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करूँगा कि आज के शुभ अवसर पर जब पूरा देश भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है, ऐसे व्यक्ति जिन्होंने सिर्फ संविधान ही नहीं दिया भारत को लेकिन भारत के शोषित, वंचित, पीड़ित समाज को आत्मविश्वास दिया और एक पूरे सामाजिक जीवन में उनका स्थान सुनिश्चित किया ऐसे व्यक्ति के आज जन्मदिन के अवसर पर यह बहुत ही शुभ सन्देश पूरे उत्तर प्रदेश में जा रहा है कि पूरे देश में जब सभी राज्य केंद्र सरकार के 24/7 Power For All योजना के साथ जुड़ चुके थे, एक मात्र उत्तर प्रदेश था जहाँ 3 वर्ष से केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही थी कि उत्तर प्रदेश के भी लोगों को इसका लाभ मिले पर असमर्थ थी इस कार्यक्रम को आगे बढाने में |
आज मान्य मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार मिलके इस 24/7 Power For All उत्तर प्रदेश को भी उस योजना के साथ जोड के मैं समझता हूँ एक बहुत बड़ा मेसेज पूरे उत्तर प्रदेश में जा रहा है कि अब अच्छे दिन आये हैं | मैं मुबारकबाद दूंगा उत्तर प्रदेश के युवा और ऊर्जावान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत जी और राज्य ऊर्जा मंत्री जी का कि दोनों ने मिलके जिस प्रकार से इस कार्यक्रम में रुचि ली, लगातार संपर्क बनाए रखे कि कैसे इसको जल्द से जल्द पूरा किया जाये | वैसे अधिकारी स्तर पर तो मुझे पता चला कि 11 तारीख की शाम से ही चर्चा शुरू हो गयी थी कि अब लगता है कि यह sign तो करना पड़ेगा तो चलो बातचीत कर लेते हैं | तो 11 तारीख शाम से ही जो काम शुरू हुआ उसका नतीजा है कि इतना detailed document जो अन्य राज्यों में 4-4, 6-6 महीने लगते थे बनाने में अब इस नई उत्तर प्रदेश की व्यवस्था में मात्र 1 महीने में तैयार हो गया | और इतना detailed इसमें analysis है आज की स्थिति का और एक roadmap है कि कैसे जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश में हर घर तक बिजली पहुंचे, कैसे सुनिश्चित किया जाये कि हर एक को चौबीस घंटे बिजली मिले, किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिले, उद्योग, लघु उद्योग, दुकानदार, व्यवसाय चलाने वाले, सभी को कभी inverter न चलाना पड़े, कभी DG Set न चलाना पड़े | कैसे अवैध connection, और मेरा तो मानना है कि अधिकांश अवैध connection भी आदमी ने मजबूरी में लिया है, साधारणतः भारत का नागरिक ईमानदार होता है, साधारणतः भारत का नागरिक गलत काम नहीं करना चाहता है|
लेकिन अगर किसी ने मजबूरी में गलत तरीके अपनाने पड़ गए उसके लिए भी इस document में पूरे प्रावधान रखे गए हैं कि कैसे उसको भी जल्द से जल्द ईमानदार व्यवस्था के साथ जोड़ा जायेगा | मैं उत्तर प्रदेश और केंद्र के सभी अधिकारियों का तहे दिल से धन्यवाद भी करता हूँ, आप सबको बधाई भी देता हूँ कि इतने short period में, और लगभग मैं समझता हूँ कोई छुट्टी नहीं ली है पिछले 4 हफ़्तों में किसी ने, हर शनिवार, रविवार को काम करके यह document सोमवार तक final हुआ, शायद कैबिनेट में मंज़ूरी हुई, मंगलवार को कैबिनेट में मंज़ूरी हुई | और आज यह शुभ दिन हम सबके समक्ष है जब मान्य मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में यह document execute हुआ है, sign हुआ है, मैं सभी को बहुत बहुत धन्यवाद भी देता हूँ, बधाई भी देता हूँ |
और Energy Efficiency Services Limited के साथ जो आज 3-4 नए करार किये हैं खासतौर पर उजाला योजना के साथ जो अब उत्तर प्रदेश जुड़ा है, अभी तक का record था कि गुजरात में पहले दिन जब हमने उजाला को बड़े पैमाने पर launch किया था शायद 1 लाख 27 हज़ार bulb पहले दिन बीके थे | आज उत्तर प्रदेश ने इस उजाला योजना को बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश में launch किया, मुझे जानकारी मिली शायद 3.00-3.30 बजे तक 3.5 लाख बल्ब बिक चुके थे और अभी तक लाइनें लगी हुई हैं पूरे प्रदेश में और अनुमान है कि शायद 6 से 8 लाख बल्ब पहले ही दिन में LED के मात्र 60 रुपये में बेचे जायेंगे और 60 रुपये तो इतनी कम कीमत है कि जो बिजली के बिल में कमी होगी, बिजली के बिल में जो बचत होगी उसके सामने तो शायद 3-4 महीने में ही यह पूरा पैसा वापिस आ जायेगा और उसके बाद महीने महीने जनता लाभ ले पायेगी, कम बिल का स्वाद ले पायेगी |
और मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में तो अगर मैं अनुमान लगाऊं तो 4-4.5 करोड़ अगर यहाँ पर परिवार हैं, ग्रामीण क्षेत्र में ही लगभग 3 करोड़ परिवार हैं, शहरी क्षेत्र में और 1-1.15 करोड़ परिवार, तो कुल मिलाके यहाँ पर 15 करोड़-17 करोड़ बल्ब बिक जायें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा | और मैं तो समझता हूँ EESL और सभी DISCOM यह सुनिश्चित करें कि कभी भी बल्ब की यहाँ कमी न हो, procurement को तेज़ी से बढ़ाया जाये और हर एक के घर में जल्द से जल्द LED bulb लग जाये | आपको जानके हैरानी होगी यह तो मैं लगभग 2 वर्ष पहले 1 मई, 2015 में यह launch किया था, 2 वर्ष से मैं प्रयत्न कर रहा हूँ कि तेज़ गति से उत्तर प्रदेश में LED bulb बेचे जायें, शायद मात्र 1 करोड़ 8 लाख या कुछ bulb अभी तक बिके हैं | और कठिनाई यह आई कि केंद्र सरकार की योजना है, केंद्र सरकार ने लगभग 80-85% दामों में कम कर दिया दाम ईमानदार व्यवस्था से खरीद्के, लेकिन पिछली सरकार इस मुद्दे पर अटक गयी कि जब तक आप मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगाओगे तब तक हम जनता को इसका लाभ नहीं लेने देंगे |
मुझे आज बड़े दुःख के साथ यह कहना पड़ रहा है, सिर्फ एक फोटो के पीछे केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ हम जनता तक नहीं पहुंचा पाए | आज बहुत आनंद की बात है कि राज्य सरकार ने इसको तेज़ गति देने का निर्णय लिया है और मुझे पूरा विश्वास है हजारों करोड़ रुपये की बचत प्रदेश की जनता की होगी | मेरा अनुमान है कि उत्तर प्रदेश अकेले में जब सभी बल्ब पुराने बाबा आदम के बल्ब, 7 W-90 W के जो बल्ब चलते हैं वह सब बदल के जब LED लग जायेंगे तो उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं के अकेले के बिल लगभग 8,000-10,000 करोड़ रुपये कम होने की संभावना है, सिर्फ उत्तर प्रदेश में | यह अलग बात है कि अधिकांश लोगों को यहाँ बिजली नहीं मिलती है, मैं उस स्थिति में गिन रहा हूँ कि जब सबको बिजली मिलने लग जाएगी चौबीस घंटे |
बाबा साहेब आंबेडकर का आज जन्मदिन है और मुझे पता नहीं आप में से कितनों को यह ध्यान में है कि बाबा साहेब आंबेडकर ने बिजली व्यवस्था तेज़ गति से देश में आये इसके लिए बहुत प्रयत्न किये थे | आज जो DVC Corporation है, Damodar Valley Corporation जिसके माध्यम से बिजली भी और irrigation, सिंचाई की भी योजना दोनों एक साथ चलती हैं, यह कल्पना वास्तव में बाबा साहेब आंबेडकर जी की थी कि जनता तक बिजली भी पहुंचे, किसानों को सिंचाई और पानी भी पहुंचे | और मैं समझता हूँ दामोदर वैली का प्रोजेक्ट, हीराकुंड का प्रोजेक्ट, सोन नदी का जो प्रोजेक्ट, यह तीनों प्रोजेक्ट की कल्पना बाबा साहेब आंबेडकर ने की थी | और जो Department of Power है, ऊर्जा विभाग जो था अन्य अन्य राज्यों का, यह भी सबसे पहले शुरुआत डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर ने की थी, तब तक ऊर्जा विभाग अलग नहीं होता था | तो आप सोचिये कितना दूरदर्शी था उनका सोच जिन्होंने 70 साल पहले यह कल्पना की कि हर प्रदेश में एक ऊर्जा विभाग होना चाहिए और उस ऊर्जा विभाग से जनता की सेवा करने का सरकारें प्रयत्न करें |
उसके बाद NDA की पहली सरकार मान्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व में बनी जब यह ऊर्जा विभाग को unbundle करके DISCOM, transmission company और generating company अलग अलग बनाई गईं | कल्पना यह थी कि तीनों company ईमानदार व्यवस्था बनाएँगी, अच्छी तरह जनता की सेवा करेगी और सभी को न्याय के साथ बिना भेदभाव के बिजली पहुँचाने का काम करेगी | दुर्भाग्य से गत 10-12 वर्षों में मैं समझता हूँ राजनीतिक populism के कारण ऊर्जा विभाग में काम भी ठीक से नहीं हुआ, नुकसान भी शुरू हो गया और लगभग 35-1 हज़ार करोड़ का एक प्रकार से ऋण ऊर्जा विभाग में accumulate हो गया, ऊर्जा विभाग में भी distribution companies अकेले का, transmission और generating company का अलग है |
हमने उदय योजना, उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना के माध्यम से काफी सुविधाएं राज्यों को दीं, राज्य सरकारों को दीं और आज उसका यह परिणाम है कि देशभर में काफी सुधार आ रहा है अलग अलग DISCOMs में | कल ही मैं हरियाणा का review करने गया था, monitor करने गया था काम, आप सबको मुझे बताते हुए बड़ी ख़ुशी होती है हरियाणा में जैसे दो DISCOM है, उसमें से जो दक्षिण हरियाणा का DISCOM है उसने तो पहले ही वर्ष में उदय का लाभ ले के loss से profit में अपने DISCOM को convert कर लिया | और आज यह स्थिति है कि पंचकूला के शहरी इलाके और ग्रामीण इलाके में, सभी ने निश्चय कर लिया, तय कर लिया कि हम अपना ईमानदार बिल भरेंगे, सभी लोग बिल भरेंगे, उससे चौबीस घंटे बिजली पूरे पंचकूला इलाके में देने में राज्य सरकार सक्षम हो गयी |
मैं आवाहन करूँगा उत्तर प्रदेश के भी मेरे भाई बहनों को और मीडिया के माध्यम से यह बात अगर पूरे उत्तर प्रदेश में जाये कि अगर सभी लोग ईमानदार व्यवस्था से जुड़ जाते हैं तो राज्य सरकार भी उनको चौबीस घंटे बिजली देने में जल्द से जल्द सक्षम हो जाएगी और सुविधा देने में उनको भी सेवा करने के लिए आसानी हो जाएगी | आज समस्या यह है कि कई लाखों घर ऐसे हैं जहाँ पर बिजली की व्यवस्था शायद पहुंची है लेकिन वह अवैध व्यवस्था है, ऐसे लाखों घर हैं जहाँ पर बिजली की व्यवस्था पहुंची है लेकिन कुछ घरों में भेदभाव, कुछ अन्य कारणों से हर घर को बिजली नहीं दी गयी है | राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि सभी घरों को बिना भेदभाव के बिजली का connection जल्द से जल्द मिले और जितने भी बिजली के उपभोक्ता हैं सबको मीटर लगे, एक स्मार्ट मीटर लगके उनकी बिजली की खपत वह स्वयं भी monitor कर सकें जिससे उनके बिजली के बिल नियंत्रण में रहें, बहुत अधिक न हो, कोई गलती हो, कोई गड़बड़ हो तो सीधा बिजली की reading computer में जाये, कोई linesman आ के आपका बिजली का बिल, बिजली का reading नहीं करे |
इस व्यवस्था के साथ उत्तर प्रदेश शायद देश की पहली राज्य सरकार होगी जो पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाके जुड़ना चाहती है और इसके लिए केंद्र सरकार भी उत्तर प्रदेश सरकार को पूरी मदद करेगी | जो equity लगेगी इस काम को करने के लिए उसमें भी हम अपने Power System Development Fund से कुछ सहयोग करेंगे राज्य सरकार का और Fund Rural Electrification Corporation इसके लिए एक soft loan long term का दे के शत-प्रतिशत smart meter पूरे उत्तर प्रदेश में लग सकें इसके लिए केंद्र सरकार पूरी मदद राज्य सरकार की करेगी |
वास्तव में 9 जनवरी, 2017 मुझे आज याद आ रहा है, उस दिन तमिलनाडु और 2 और राज्यों ने Power For All का document sign किया था दिल्ली में | उस दिन मैंने ऐसे ही एक observation किया था कि मुझे लगता है अब पूरे देश में 29 राज्यों में से 28 राज्यों ने Power For All 24/7 का document sign कर लिया है, एक ही राज्य सरकार रह गयी है | तब तो चुनाव का आचार संहिता चल रही थी तो मैं नाम नहीं ले पा रहा था और आप सब समझ सकते हैं नाम क्या था | और उस दिन मैंने ऐसे ही कहा था कि मुझे लगता है कि अब जो वह एक राज्य सरकार रह गयी है शायद उस प्रदेश की जनता तय कर देगी कि यह Power For All document जल्दी sign हो, मुझे नहीं कल्पना थी उस दिन कि जनता इतना ऐतिहासिक निर्णय देगी और इतना आशीर्वाद देगी भारतीय जनता पार्टी को कि हम इतनी तेज़ गति से उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करने में हमें सुविधा हो जाएगी, हम सक्षम हो जायेंगे |
जैसे डॉक्टर आंबेडकर ने कहा था – Life should be great rather than long. जो हम काम करते हैं, जो भी हमारे पास समय है काम करने का उसमें हम बड़ी चीज़ें करें, सिर्फ अपने लंबी अवधि को ना देखे, काम की अवधि को बहुत लंबी भी न करें, हर एक चीज़ को एक समय सीमा में जल्दी से जल्दी बड़ी चीज़ें, बड़ी छलांग लगाएँ, बड़ा काम करें | और पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जो सपना था जिनकी जन्म शताब्दी हम इस वर्ष मना रहे हैं कि समाज के जो अंतिम छोर पर खड़ा है व्यक्ति उस व्यक्ति की सेवा में सभी सरकार की पूरी पूंजी लगनी चाहिए | उस कल्पना से यह Power For All 24/7 document भी बनाया गया है, प्रोग्राम, योजना भी बनाई गयी है, कैसे जल्द से जल्द हर गरीब के घर में बिजली पहुँच पाए, उसको सस्ती बिजली मिले, ज्यादा उनके ऊपर बोझ न हो |
हमने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में कुछ प्रतिबद्धताएं अपने ऊपर रखी थीं, कुछ संकल्प किये थे राज्य सरकार और केंद्र सरकार उन सभी संकल्प को पूरा करने में पूरी तरीके से तैयार है, पूरी तरीके से हम उसको आगे बढाने जा रहे हैं | और जिस गति से मान्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने अभी तक का जो काम दर्शाया है मुझे कोई शक नहीं है कि आगे आने वाले दिनों में एक एक जो संकल्प पत्र में खासतौर पर ऊर्जा विभाग के संबंध में चाहे वह गरीबों को पहले 100 यूनिट मात्र 3 रुपये प्रति यूनिट पर देने का हमारा संकल्प हो, चाहे वह किसानों के पुराने बाबा आदम के ज़माने के पंप बदल के नए दक्षता वाले energy efficient pump से बदले जाएँ जिसकी पहली पहल आज की गयी है, 10,000, और यह पहल तो शायद उससे भी एक कदम आगे जाती है | 10,000 solar pump प्रदेश में लगें यह एक pilot के रूप में शुरुआत की जा रही है, इसकी सफलता के बाद इसको और तेज़ गति से बढ़ावा दिया जायेगा | और आगे चलके उत्तर प्रदेश में एक ऐसी व्यवस्था बने जिसमें जो ऊर्जा का जो पूरा ढांचा है, विद्युतीकरण का जो पूरा ढांचा है इसको मज़बूत बनाया जाये, इसको अच्छा बनाया जाये जो सालों साल आगे चल के राज्य की जनता की सेवा कर सके | और पूरे प्रदेश में एक भी विद्यार्थी ऐसा न रहे जिसको मेरे पिताजी की तरह streetlight के नीचे बैठके पढाई करनी पड़े, एक भी अस्पताल में कोई मरीज़ ऐसा न रहे जिसको अपनी जान का खतरा हो कि बिजली कब चली जाएगी, बिजली कब आएगी |
मुझे पूरा विश्वास है अच्छा काम, ईमानदार काम और तेज़ गति से किये हुए काम के साथ साथ यहाँ की चारों DISCOMs जनता के प्रति संवेदना भी रखेगी, शालीनता से जनता के साथ पेश आएगी, ईमानदार व्यवस्था पूरे प्रदेश में रहेगी | 1912 को तो toll free कर ही दिया गया है, digital payment की भी आज व्यवस्था को सुनिश्चित किया है | आपने debit card, credit card और Rupay card की बात की, internet banking की बात की, आज ही मान्य प्रधानमंत्री जी ने नागपुर में BHIM app के साथ साथ BHIM Aadhar भी launch किया है | तो हम इस digital व्यवस्था में BHIM और BHIM Aadhar, इसको भी जोड़ दिया है? बहुत बढ़िया, तो अब तो Common Service Centre में तो जाने की व्यवस्था रहेगी ही, यह 60000 Common Service Centre जो प्रदेश में हैं लेकिन अब घर बैठे भी payment हो पाएगा, व्यक्ति को घर से भी बाहर नहीं जाना पड़ेगा, घर बैठे एक साधारण फ़ोन से भी यह payment करी जा सकेगी *99# के द्वारा, BHIM app के द्वारा |
तो मैं समझता हूँ यह तेज़ गति से जनता की सेवा का जो कार्य केंद्र सरकार लगातार तीन वर्षों से कर रही है, जिस प्रकार से इस देश में कोयला और ऊर्जा की जो कमी रहती थी, आज पूरा देश कोयला भी सरप्लस है, बिजली भी सरप्लस है | मुझे संजय जी बता रहे थे कि मान्य मुख्यमंत्री जी के आदेश अनुसार अब उत्तर प्रदेश सरकार ने शाम को बिजली खरीदना शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शाम के समय जो बहुत क्रिटिकल रहता है उस समय बिजली देने की क्षमता हो सके | कल भी उन्होंने एक करोड़ यूनिट बिजली के ख़रीदे हैं, कल शाम को जिससे बिजली और ज्यादा अधिक प्रदेश में दी जा सके |
मुझे पूरा विश्वास है कि इन सभी क़दमों से अब उत्तर प्रदेश तेज़ गति से विकास के साथ जुड़ेगा, यहाँ पर उद्योग आएगा, उद्योगीकरण होगा, नए रोज़गार के अवसर बनेंगे | जिस प्रकार से केंद्र की सरकार जनता की सेवा में लगातार निरंतर चौबीसों घंटे लगी है उसी प्रकार से जो तेज़ गति से मान्य योगी आदित्यनाथ जी की, मान्य मुख्यमंत्री जी की सरकार लगी है मुझे लगता है अब यह डबल इंजन जनता को बहुत ही ज्यादा आगे का उत्साहजनक जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध है और काम करने जा रही है | मैं मान्य मुख्यमंत्री जी, ऊर्जा मंत्री और सभी को बधाई देता हूँ और केंद्र सरकार की तरफ से शत-प्रतिशत सहयोग का आश्वासन देता हूँ |
बहुत बहुत धन्यवाद |