Speeches

August 13, 2017

Speaking at Inauguration of Phase-1 of National Cancer Institute, Nagpur

हम सबके वरिष्ठ नेता और मैं समझता हूँ मेरे लिए तो पर्सनली भी बहुत स्वभाग्य की बात रही कि नितिन जी के साथ महाराष्ट्र में भी काम करने को मिला, दिल्ली में भी काम करने को मिला और अब सरकार में भी उनके सान्निध्य में काम करने का मौका मिला है| और अगर नितिन जी को बुरा नहीं लगे तो सबसे दबंग मंत्री अगर कोई मोदी सरकार के हैं, वैसे हम सबके नागपुर के भी प्रतिनिधि और पूरे देश के नेता नितिन गडकरी जी|

श्री रतन टाटा जी ने मुझे लगता है लगभग 50 वर्षों तक इस देश में जो उद्योग को प्रोत्साहन दिया है और भारतीय उद्योग को सक्षम बनाने में जिनका बहुत बड़ा योगदान है ऐसे आर्थिक जगत के, उद्योग जगत के, probably the tallest leader in industry today. And somebody with a heart for social service, a heart which beats for healthcare, somebody who has dedicated his entire life, all his income for the betterment of society Shri Ratan Tata ji…. महाराष्ट्र सरकार के युवा मंत्री गिरीश महाजन जी, चन्द्रशेखर बावनकुले जी, उद्योग जगत से जुड़े ……… श्री राणा कपूर जी, श्री संजीव पूरी जी, अन्य महानुभाव, इसी क्षेत्र के मान्य सांसद श्री त्रुपाल त्रुमाने जी, अजय संचेती जी, इस नेशनल मेडिकल सेंटर के निर्माता, डायरेक्टर, सभी senior doctors जो इसके साथ जुड़े हुए हैं, all the donors of this wonderful institution, ladies and gentlemen.

It truly is a matter of pride and privilege and great satisfaction that this institute which was conceptualized by Devendra Fadnavisji about 20 years ago, is bearing fruit today, is right before our eyes. And I would like to compliment Devendraji for the wonderful work he has done to make this a reality.

मुझे याद है जब देवेन्द्र जी ने सबसे पहले इसकी परिकल्पना दी, तब उनकी आँखों में एक gleam था, it was ….. with excitement and I think there is nothing more dear to Devendraji than this project. It’s something which is closest to his heart other than, of course, Amruta bhabhi. And when I saw the entire project today, I could sense that personal touch, that involvement that is evident in every corner of this institute. We are only in the first phase as yet. अब तो बहुत आगे काम बाकी है लेकिन जैसे प्रधानमंत्री जी ने कहा, ‘हमें करना है और हम करके रहेंगे’, मुझे विश्वास है इसी भावना के साथ देवेन्द्र जी भी इस प्रोजेक्ट को बहुत तेज़ गति से आगे बढाने वाले हैं| मेरे लिए स्वयं के लिए तो बहुत उत्साह की बात इसलिए भी है क्योंकि आबा थत्ते जी के साथ मेरा बहुत घनिष्ट संबंध रहा बचपन से ही जब मैं बहुत छोटा था…. घर आते जाते थे| जब भी परम पूजनीय गुरुजी रहे या बाला साहब देवरस जी रहे तब आबा उनके साथ साये की तरह रहते थे, उनका पूरा देखभाल करना…………. पास पहुँचाना…….. जिस प्रकार से behind the scenes रहते थे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कर्मठ प्रचारक के रूप में जो सेवा आरएसएस के, आरएसएस के कामों को, आरएसएस के अलग-अलग कार्यों को दी है, मैं समझता हूँ he will always remain one of those unsung heroes of the RSS.

और आज देवेन्द्र जी ने उनका नाम, शायद पहला इंस्टिट्यूट होगा आबा के नाम पर, मुझे लगता है वह कभी भी अपने नाम को ज्यादा प्रचलित नहीं करते थे, कभी अपने प्रभाव को समाज में दिखाने की कोशिश नहीं करते थे| और वह जो लाखों प्रचारक और करोड़ों स्वयंसेवकों का जीवन जो कभी सामने नहीं आता है लेकिन पर्दे के पीछे से जिसने राष्ट्र निर्माण के लिए देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी सेवाएं दी हैं, अपना जीवन त्याग दिया है, उन सबके एक प्रतीक के माध्यम से आज यह आबा थत्ते जी के नाम पर नेशनल कैंसर सेंटर जिसका आज औपचारिक उद्घाटन पहले फेज का आज करने का हम सबको सौभाग्य मिला उसके लिए मैं आप सभी को नमन करता हूँ, आप सभी का धन्यवाद करता हूँ, विशेषकर देवेन्द्र जी का धन्यवाद करता हूँ कि हम सबकी दिल की इक्षा उन्होंने पूरी की है|

और बहुत बहुत धन्यवाद देवेन्द्र जी, हम सबसे जो हो सकेगा, जितना हो सकेगा, जब हो सकेगा, हम सब तट पर हैं, आपके पीछे खड़े हैं, आप इसको और तेज़ गति से आगे बढ़ाइये| और मुझे लगता है अब टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई जाने की इस पूरे क्षेत्र के लोगों को आवश्यकता नहीं पड़ेगी, यह एक Jewel in the Crown विदर्भ के लिए देवेन्द्र जी ने बनाया है, और world-class facilities, अंतर्राष्ट्रीय स्तर से सब equipment लाया गया है, the best of class. There is no compromise at all, best of doctors, best of faculty, best of technicians and, of course, the best of equipment. With that ethos, I am sure this will become an institute of world-class fame and will serve the people of Nagpur and the entire Vidarbh belt, including all the coal workers of Western Coal Fields Limited will get the benefit of this wonderful institute.

Thank you very much Devendraji, thank you Nitinji for your guidance, for your blessings, for your patronage of all of us youngsters in politics. मुझे लगता है हम यहाँ पर जितने बैठे हैं युवा भारतीय जनता पार्टी से जो जुड़े हुए हैं आपने हम सबको मार्ग दिया, आपने हम सबको उठाया है राजनीतिक जीवन में आपने हम सबको स्थान देने से हम सबका जीवन आगे बढ़ा है| आपका भी बहुत बहुत धन्यवाद, और रतन जी का धन्यवाद इसलिए करूँगा कि जब यह आशीर्वाद देते हैं कोई प्रोजेक्ट को तो वह शत-प्रतिशत सफल होता है इसमें मुझे कोई राय नहीं है|

बहुत बहुत धन्यवाद|

Subscribe to Newsletter

Podcasts