नवी मुंबई की सन्माननीय महापौर जैन सुतार जी और पनवेल के माननीय महापौर श्रीमती कविता चौथमल जी; हम सब जिनके गढ़ में आज इकट्ठे हुए हैं ऐसे पूर्व सांसद और हम सबके वरिष्ठ नेता माननीय रामशेठ ठाकुर जी, स्थानीय सांसद माननीय श्री श्रीरंग बारने जी, वरिष्ठ सांसद श्री अरविन्द सावंत जी, श्री राजन विचारे जी, विधायक श्री मनोहर भोईर जी, बालाराम पाटिल जी, रमेश पाटिल जी, श्रीमती मंदाताई म्हात्रे जी, श्री संदीप नायक जी, श्री प्रशांत ठाकुर जी जो सिडको के भी अध्यक्ष के नाते वास्तव में आजके इस कार्यक्रम के प्रमुख भी हैं | अभी-अभी विनोद तावड़े जी काम से काम चार बार बोल चुके हैं कि दो-तिहाई पैसा सिडको ने दिया इस प्रोजेक्ट के लिए |
सभी महानुभाव जो आज इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं, थोड़ा एक विशेष उल्लेख महेश बाल्दी का इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि सबसे ज़्यादा परेशान मुझे महेश ही आकर करता है यहाँ के सब कार्यक्रमों को लेकर, एक तरफ सांसद आते हैं, एक तरफ महेश आते हैं, एक तरफ प्रशांत आते हैं तो थोड़ा बहुत तो मैं परेशान हूँ आपके सबसे, देवेंद्र जी आपके सब यहाँ के स्थानीय नेताओं से | यह बहुत ज़्यादा प्रोजेक्ट्स लेकर आते हैं लेकिन मुझे आनंद होता है यह देखते हुए कि इतने जागरूक हैं यहाँ के आपके नेता | दोनों भाजपा और सेना के नेता मिलकर जिस प्रकार से मेरे ऊपर प्रहार करते हैं कि यहाँ पर यह कार्यक्रम भी करो, यहाँ पर यह भी प्रोजेक्ट अप्रूव करो, यह भी होना चाहिए | वास्तव में ख़ुशी होती है कि एक जागरूक आपके लोकप्रतिनिधि लगातार इस क्षेत्र में विकास हो, प्रगति हो और मैं समझता हूँ यही सही निशानी है कि जब डबल इंजन काम करती है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर दोनों जब लग जाते हैं विकास के लिए तब क्षेत्र का विकास, तब प्रदेश का विकास तेज़ गति से होता है उसका आज का यह कार्यक्रम एक जीता जागता प्रतीक है |
और मैं समझता हूँ यहाँ सभी महानुभाव जो उपस्थित हुए हैं सबके ध्यान में है कि आज का कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह दर्शाता है कि काम करने की गति कैसे तेज़ करी जा सकती है, कैसे समय के पहले भी काम किया जा सकता है |
मैं अभी-अभी देख रहा था जो विद्युतीकरण का काम आज यहाँ पर समाप्त हुआ है जिसका लोकार्पण हम कर रहे हैं वह विद्युतीकरण का काम पनवेल से पेन का वास्तव में जुलाई 2019 को ख़त्म होना था, जुलाई 2019 को ख़त्म होने वाला काम अक्टूबर 2018 में ख़त्म करना, यानी 9 महीने पहले अपने आपमें भारतीय रेलवे हो या सरकारी कामों के लिए एक नयी दिशा दिखाता है, एक नयी काम करने की सोच आप सबके समक्ष रखता है |
इसी प्रकार से कैसे मुंबई के सभी यात्री और नवी मुंबई हो महा मुंबई हो,जैसे अभी-अभी माननीय अनन्त गीते जी ने एक कल्पना रखी इन सब यात्रियों की दिन रोज़ की कठिनाइयों को समझते हुए कैसे यात्रा सुरक्षित हो, सुगम हो, कैसे सुविधाएं अच्छी हो, किस प्रकार से कैपेसिटी बढ़े, क्षमता बढ़े भारतीय रेल की जिससे पूरा जो सबअर्बन नेटवर्क है इसमें लोगों को सुविधाजनक अपनी यात्रा करने की उपलब्धि हो सब प्रकार से सुनिश्चित कर सकें, यह काम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से और देवेंद्र फडणवीस जी के लगातार सहयोग से अब भारतीय रेल ने लगभग 60 से 65,000 करोड़ रुपये मुंबई के सबअर्बन रेलवे में निवेश करके सुनिश्चित करने का फैसला पिछले बजट में मंज़ूरी दे दी है | और मुझे पूरा विश्वास है इसी गति के साथ काम करते हुए अगले चार-साढ़े चार वर्षों में जैसे हम भारत में एक नए भारत की कल्पना करते हैं वैसे ही सबअर्बन रेलवे मुंबई का और नवी मुंबई और महा मुंबई का सबअर्बन रेलवे कैसे एक नया रेलवे बन सके, कैसे यह रेलवे हर यात्री की सुविधाजनक यात्रा कर सके यह संकल्प के साथ हमने काम शुरू किया है |
मैं देवेंद्र फडणवीस जी का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा जिस प्रकार का सहयोग, जिस प्रकार का कोऑपरेशन, जिस प्रकार से उत्साह राज्य सरकार और राज्य सरकार के अधिकारियों का, उनके अलग-अलग उपक्रम का मुझे देखने को मिलता है कभी-कभी मीटिंग रात को दो-दो, तीन-तीन बजे तक चलती हैं, सब लोग उत्साह के साथ बैठते हैं | चाहे शुक्रवार हो, शनिवार, रविवार, कोई दिन हो कभी आज तक मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ की कुछ सुस्ती है या काम करने में दिलचस्पी नहीं है |
और वास्तव में इस प्रकार का काम जब सब मिलकर करते हैं, सामूहिक दृष्टिकोण से काम आगे बढ़ाते हैं और एक ऐसा विज़न जो हर एक यात्री की समस्याओं को समझते हुए आगे का कार्यक्रम, योजनाएं बनाएं यह वास्तव में मुंबई में और महाराष्ट्र में आज देखने को मिलता है |
एक प्रकार से आगे चलकर यह एयर-कंडीशन ट्रेंस जिसका हमने शुरुआत कुछ महीने पहले की थी, ट्रायल रन्स किये, काफी सफल यह प्रयोग रहा | उसकी आलरेडी हमने लगभग 40 से अधिक नयी ट्रेनों का ऑर्डर दे दिया है, और अब जो नया प्रोजेक्ट जो बजट में अन्नौंस हुआ 54,000 करोड़ का सबअर्बन रेलवे का जो महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इम्प्लीमेंट करने वाली है, उसमें लगभग 200 और ट्रेन एयर-कंडीशन का हमने प्रावधान रखा है जिससे आगे चलकर लगभग यार यात्री को एक अच्छी सुगम यात्रा करने का मुंबई में सहूलियत मिलेगी |
और मुझे पूरा विश्वास है कि जो प्रधानमंत्री मोदी जी की संकल्पना है कि महाराष्ट्र जैसा विकसित प्रदेश भारत का सबसे तेज़ गति से आगे बढ़ने वाला प्रदेश है जो आर्थिक राजधानी है, भारत की कमर्शियल, फाइनेंशियल राजधानी है इसमें किस प्रकार से और ज़्यादा विकास हो, तेज़ गति से विकास हो और जो देवेंद्र फडणवीस जी ने लक्ष्य रखा है कि देश की सबसे पहली ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी, यानी लगभग 1000 बिलियन डॉलर की इकॉनमी महाराष्ट्र बने, जो 72 से 75,000 करोड़ की इकॉनमी शायद किसी ने आज तक इतनी बड़ी छलांग की कल्पना कभी नहीं की होगी जो देवेंद्र फडणवीस जी ने लक्ष्य रखा है और मुझे पूरा विश्वास है इस लक्ष्य की प्राप्ति में भारतीय रेल जो-जो उनकी कल्पना है, जो-जो उनकी रिक्वायरमेन्ट्स हैं, कुछ बातें अनन्त गीते जी ने रखी, कुछ बातें रामदास जी ने पहले बताई, अलग-अलग माननीय सांसद अरविन्द जी ने, शिवाले जी ने मेरे समक्ष रखी है अलग-अलग मीटिंगों में इन सबको पूरा करना यह हमारी संकल्पना है |
और मुझे पूरा विश्वास है जिस उत्साह के साथ आज श्रीरंग बारने जी ने आजका कार्यक्रम बनाने के लिए इसके लिए सबको प्रोजेक्ट्स को तेज़ गति से पुश दिया, मुझे बार-बार मिलते रहे हैं दिल्ली में ऐसे ही हम सब जब मिलकर इन सब कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे तो सचमुच में भारतीय रेल दुनिया की सभी रेलों से और अच्छी रेल बनाने का जो हमारा प्रतिबद्धता है, संकल्प है इसमें हम पूरी तरीके से सफल हो पाएंगे |
आज वैसे विनोद तावड़े जी शिक्षा मंत्री हैं और आज का दिन नेशनल एजुकेशन डे के रूप में मनाया जाता है, मैं उनको बधाई दूंगा | और वास्तव में हम यह सब काम जो कर रहे हैं यह अगली पीढ़ी के लिए सुविधाएं उपलब्ध हों यह हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है | मेरा भी मुंबई रेल से संपर्क जब मैं शिक्षा, पढ़ाई करता था तभी आया, 1979 से 1987 – 8 वर्ष तक मैं सायन से दादर सेंट्रल रेलवे में जाता था, दादर से चर्च गेट वेस्टर्न रेलवे में और वह जो अनुभव है उस समय का उसको ध्यान में रखते हुए यह इतनी सारी योजनाएं जो मुंबई में हमने अप्रूव की हैं जो देवेंद्र फडणवीस जी और मोदी जी के आशीर्वाद से अब मुंबई में लगने जा रही हैं इन सब योजनाओं के बाद मुझे पूरा विश्वास है जो हमारे सभी विद्यार्थी हैं मुंबई के और नवी मुंबई के इन सब विद्यार्थियों को अच्छी सुविधाएं दे पाएंगे, वह याद रखेंगे कि नेशनल एजुकेशन डे 2018 पर नवी मुंबई को कनेक्ट किया गया |
यह पहला फेज आज शुरू हुआ है, नेरुल सीवूड से बेलापुर और खारकोपर को जॉइन करने का अगला फेज भी मुझे लगता है एक साल में हम ख़त्म करेंगे ऐसा हमने सुनिश्चित किया है, तेज़ गति से विद्युतीकरण सेंट्रल रेलवे में चल रहा है और एक साल के अंदर पूरा सेंट्रल रेलवे शत-प्रतिशत विद्युतीकरण से सौभाग्यवत हो जायेगा, पूरा सेंट्रल रेलवे में हम विद्युतीकरण एक वर्ष में पूरा करेंगे जिससे पर्यावरण को भी बहुत लाभ मिलेगा |
तो मैं समझता हूँ… अभी-अभी अनन्त गीते जी ने पनवेल की भी अपग्रडेशन की बात रखी वहां भी एक नया कोचिंग टर्मिनल बनाने की संकल्पना है, उसके भी स्टेशन को अपग्रेड करेंगे जब हारबर लाइन की नयी तीसरी-चौथी लाइन वहां तक, पनवेल तक आएगी, आगे चलकर नवी मुंबई एयरपोर्ट को भी जॉइन करने की योजना है |
तो इन सब योजनाओं को तेज़ गति से आगे बढ़ाने का काम हम सबने यह बीड़ा उठाया है | और मैं आज आप सबको बधाई देता हूँ इतने सारे प्रोजेक्ट्स, यह वास्तव में लिस्ट इतनी लम्बी है आजके प्रोजेक्ट्स की, अलग-अलग प्रकार से फुट-ओवर ब्रिज, एस्केलेटर, नए टॉयलेट, एलईडी लाइटेड इंडीकेटर्स, मेमो सर्विस और ईएमयू सर्विस फ्लैग ऑफ होंगी, इतनी सारी योजनाएं एक साथ शुरू करना यह रेलवेज में अपने आपमें एक नया प्रयोग है | पहले तो छोटे-छोटे योजना के ऊपर बड़ा कार्यक्रम होता था, अब बड़ी-बड़ी योजनाओं को लेकर मिलकर एक कार्यक्रम में ही हम इतनी सारी योजनाओं को शुरू करते हैं | मुझे विश्वास है कि मुंबई और नवी मुंबई की जनता को इन सबका लाभ महसूस होगा, इन सबका लाभ आप सब लेंगे |
आप सबको दीपावली, भाई दूज, अभी-अभी हमने सबने उत्साह से सब त्यौहार मनाये हैं आपको और आपके परिवारों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीपावली और नव वर्ष भी |
धन्यवाद |