Next Views
किसान की उपज को नये बाजार मिलें, व उनकी आय वृद्धि के साथ ही उपभोक्ताओं को भी लाभ हो, इसके लिये नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने किसान रेल चलाई हैं। इन किसान रेलों में नोटिफाइड सब्जियों व फलों के परिवहन के लिये 50% की सब्सिडी भी मिल रही है।