Views

March 6, 2018

ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाओं के लिये स्लीपर व एसी कोच में 6 सीटें सुरक्षित की गई हैं, महिला कोटे की सीट खाली होने पर वह सीट वेटिंग लिस्ट की महिला यात्री को ही दी जायेगी, महिला यात्री के ना होने पर वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जायेगी

रेलवे बोर्ड ने सभी रेल जोन को अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि ट्रेन में अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर खाली बर्थ उपलब्ध कराया जायेगा। बोर्ड के निर्देश के बाद महिलाओं के लिए बर्थ कोटा लागू भी कर दिया गया है।

अब महिला रेल यात्री सफर के दौरान असुरक्षित महसूस नहीं करें और आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें, इसको लेकर भारतीय रेल की सभी एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के स्लीपर व एसी कोच में छह सीटें सुरक्षित की गयी हैं।

एक पीएनआर नंबर पर अकेली महिला सफर कर रही है या फिर समूह में सिर्फ महिलाएं हैं, तो इन महिलाओं को कोटा का लाभ मिलेगा। वहीं, एक पीएनआर पर महिला यात्रियों के साथ-साथ पुरुष यात्री सफर कर रहे हैं, तो उन्हें कोटा का लाभ नहीं मिलेगा।

इतना ही नहीं, पहले चार्ट के तैयार होने तक महिला कोटे का बर्थ खाली है, तो वेटिंग लिस्ट वाली उन महिलाओं को दी जायेगी, जो अकेले सफर कर रही होंगी। वहीं, महिलाओं के लिए सुरक्षित बर्थ खाली रहने पर अगली प्राथमिकता वरिष्ठ नागरिकों को दी जायेगी।

इसके साथ ही गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग यात्रियों के लिए भी स्लीपर व एसी कोच में छह लोअर सीट सुरक्षित किया गया है, ताकि उन्हें सफर के दौरान कोई परेशानी नहीं हो।

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आरक्षण टिकट सिस्टम को अपग्रेड कर लिया गया है। अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों के लिए स्लीपर व एसी कोच में छह बर्थ सुरक्षित रखे जा रहे हैं और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें बर्थ दी जा रही है – राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

Source: https://www.jagran.com/bihar/patna-city-railway-now-given-special-facilities-to-women-passengers-know-about-it-17612741.html

Subscribe to Newsletter

Podcasts