Views

April 1, 2018

रेलवे ने इस वर्ष माल ढुलाई में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, पिछले वर्ष रेलवे में 1109 मिलियन टन लोडिंग की गयी थी, वहीं इस वर्ष इसमें वृद्धि करते हुए इसकी मात्रा 1160 मिलियन टन हुई है, देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है

माल भाड़े के कारोबार में रेलवे ने स्थापित किया नया रिकॉर्ड

भारतीय रेलवे के माल भाड़े के कारोबार में रेलवे ने इस बार एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। रेलवे ने बीते वर्षों में माल भाड़ा कारोबार में सुधार तो किया ही है, साथ ही पिछले 4 वर्षों में 100 मिलियन टन से अधिक लोडिंग बढ़ा भी दी है।

भारतीय रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, साल 2017-18 में 50 मिलियन टन से भी अधिक की बढ़ोतरी की है। जहां साल 2016-17 में लोडिंग महज 1109 मिलियन टन थी तो वहीं साल 2017-18 में इसे 1160 मिलियन टन दर्ज किया गया है। चूंकि रेलवे का मुख्य राजस्व माल भाड़े से ही आता है, रेलवे इसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि भी मान रही है।

ये है पिछले सालों का आंकड़ा
बीते सालों की बात करें तो साल 2014-15 में रेलवे ने 1095 मिलियन टन माल ढ़ोया था, जबकि साल 2015-16 में ये थोड़ा बढ़कर 1104 मिलियन टन हो गया था। साल 2016-17 में भी इन आंकड़ों में इज़ाफा हुआ था, लेकिन 2017-18 जैसे रिकॉर्ड बढ़त अधिकारियों की मानें, तो पिछले सालों में नहीं देखी गई है।

‘नीतियों में बदलाव भी किए’
बड़े अधिकारियों के मुताबिक, बेहतर सुविधाओं के लिए इस बार कई नीतियों में बदलाव भी किये गए थे। इन सुविधाओं में समयबद्ध माल भाड़ा सेवा, रोडरेलर आदि की मदद से लास्ट माइल कनेक्टिविटी, मल्टी-पॉइंट लोडिंग आदि नीतियां शामिल हैं।

एक नया रिकार्ड बनाया रेलवे ने
रेलवे अधिकारियों की मानें तो रेलवे ने इस साल महीने-दर-महीने एक नया रिकार्ड तय किया है और सभी प्रमुख वस्तुओं की लोडिंग में एक बढ़ोतरी दर्ज की है। सभी क्षेत्रीय रेलवे को 2017-18 में 1160 मिलियन से अधिक की लोडिंग के लिए बधाई दी गई है।

Source: http://m.hindi.eenaduindia.com/States/North/Delhi/2018/04/10140550/Plea-filed-in-SC-demanding-CBI-probe-of-Unnao-gang.vpf

Subscribe to Newsletter

Podcasts