‘माई एहड़ा पूत जण, जेहड़ा राणा प्रताप’ अपनी वीरता, शौर्य, त्याग और समर्पण से मातृभूमि के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करने वाले श्रेष्ठ रणनीतिकार, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की राज तिलक स्थली पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का सौभाग्य मिला। इस दौरान भगवान शिव के मंदिर में दर्शन लाभ भी प्राप्त किए। उनकी गौरव गाथा वर्षों-वर्षों तक हर भारतीय को प्रेरणा देती रहेगी। जय एकलिंग जी! 📍गोगुंदा, मेवाड़