Next
May 3, 2022 ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे धर्मनगरी हरिद्वार आने और माँ गंगा जी की आरती में सम्मिलित होने का अवसर मिला। माँ गंगा जी की आरती करके मुझे एक असीम ऊर्जा की अनुभूति हुई। माँ गंगा जी से सभी देशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली एवं आरोग्यमयी जीवन की कामना की। हर हर गंगे!