श्री शिवराज सिंह चौहान जी, वास्तव में तो आप सब मामा बोलते हैना? और मुझे भी मामा बनाना पड़ेगा, मम्मी को पूछना पड़ेगा कि भाई मेरे भाई हो कि मम्मी के भाई हो|
माननीय कुसुम जी महदेले, भारतीय जनता पार्टी की मार्गदर्शक हैं, वरिष्ठ नेता हैं, आपका सानिध्य, आपकी जो सोच रही है पार्टी के लिए वह हम सबको आगे की दिशा दिखाता रहता है| माननीय श्री रामपाल सिंह जी, मंत्री, यहाँ के लोकप्रिय सांसद उदय प्रताप सिंह जी, माननीय रामकृष्ण चौहान जी जिनको लोकसभा का काम दिया गया है प्रभारी के नाते| सभी सन्मान्य लोक प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के नेतागण, मंच पर विराजमान महानुभाव; भारतीय जनता पार्टी की जो नीव है| हमारे कार्यकर्तागण, मीडिया के मित्रों और उदयपुरा के भाईयों और बहनों मैं आप सबको नमन करता हूँ कि इतनी बारिश में, इतनी आंधी-तूफ़ान में आज आप शिवराज जी और मुझे दोनों को इतना स्नेह दिया, इतना भावपूर्वक स्वागत किया, मैं आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ|
वास्तव में शिवराज जी तो आज भागीरथ की भूमिका में आपके पास आये हैं और बादल भी बरसकर एक प्रकार से शिवराज जी का धन्यवाद कर रहे हैं कि उन्होंने यह जो नया मुख्यमंत्री ग्राम नल-जल योजना पूरे प्रदेश, पूरे मध्य प्रदेश में हर गाँव तक पेयजल पहुंचाने का कार्यक्रम जो माननीय शिवराज जी ने शुरू किया है यह अद्भुत है, यह वास्तव में शायद देश में पहली बार हो रहा है| लोग कहते थे शहरों तक पेयजल पहुंचे तो भी बहुत बड़ी बात है, और माननीय शिवराज जी ने हर शहर तो पहुंचेगी ही लेकिन हर गाँव तक पहुंचाने की जो योजना, जो संकल्प किया है मैं तहे दिल से उनको बधाई देता हूँ, शुभकामनाएं देता हूँ |
और आज उदयपुरा में इतनी सारी योजनायें हैं एक साथ, कुछ का शिलान्यास हो रहा है, कुछ का लोकार्पण हो रहा है, एक कार्यक्रम में इतना उत्साह और पूरे प्रदेश में जिस प्रकार से यह विकास पर्व मनाया जा रहा है वह एक बहुत बड़ा सन्देश विकास का जनता के बीच पहुंचा रहा है| और मैं समझता हूँ यह जो 12 वर्ष की विकास की यात्रा माननीय शिवराज जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में रही है यह अपने आपमें एक तरीके से इतिहास रचा जा रहा है|
मैं देख रहा था कि हमने किसानों के लिए जितनी योजनायें दिल्ली में तय की उस सबको अगर ज़मीन पर किसी मुख्यमंत्री ने पूरे जोश से उतारा हो तो वह माननीय शिवराज जी हैं| अभी-अभी हमने जो मूल्यांकन डेढ़ गुना लागत से तय किया है खाते का, मिनिमम सपोर्ट प्राइस, उसका भी एक प्रकार से अगर शिवराज जी का मैं पिछले वर्ष के जब आंकड़े देखता हूँ तो इतने बड़े पैमाने पर उन्होंने एमएसपी में प्रोक्योरमेंट किया, उन्होंने किसानों को भावान्तर की योजना में पैसा पहुंचाया और एक प्रकार से किसानों की समस्याओं के बारे में पूरी तरीके से समर्पित, पूरी तरीके से समाधान निकालने के लिए संकल्पित जो काम माननीय शिवराज जी ने किया, मैं समझता हूँ पूरे प्रदेश का एक-एक किसान शिवराज जी के कृतज्ञ हैं| और आज लगभग 20% सालाना उत्पादन में वृद्धि होना मध्य प्रदेश में यह अपने आपमें दर्शाता है कि कैसे शिवराज जी की योजनायें धरातल पर उतर रही हैं, ज़मीन पर जनता की सेवा करने में लगी हुई हैं|
माननीय शिवराज जी ने मुझे नर्मदा सेवा यात्रा में जबलपुर बुलाया था कुछ दिनों पहले, अपने आपमें मेरे लिए बड़ा अनोखा अनुभव था लेकिन आज यहाँ आते हुए माँ नर्मदा की भी नदी जब हमने क्रॉस की तब तक इतने बादल नहीं थे इतनी धुआंधार बारिश नहीं थी| और जैसे ही माँ नर्मदा को शिवराज जी ने प्रणाम किया, मैंने प्रणाम किया और थोड़ा आगे आये तो ऐसे जमकर बारिश बरसी कि मुझे तो लगा था कि अब तो हमें भोपाल फिर से जाना पड़ेगा| और लगभग मेरे मन में तो पक्का हो गया था कि अब तो शायद आज हमारा सौभाग्य नहीं होगा आप सबसे परिचय करने का, आप सबके बीच आने का| लेकिन माननीय शिवराज जी ने कहा पीयूष जी आप आराम से बैठिये, आज हमें बुलावा आया है उदयपुरा से और हम उदयपुरा जायेंगे और जनता के बीच में जायेंगे|
और मैं समझता हूँ यहाँ पर नज़दीक ही बहुत एक प्रमुख शिवजी का भी मंदिर है, तो आज ज़रूर शिवजी की कृपा रही होगी कि बारिश भी बरसी, किसानों को आगे के लिए राहत भी मिली, मौसम में भी गर्मी से हम सबको राहत मिली लेकिन शिवराज जी के दृढ़ संकल्प के हिसाब से हेलिकॉप्टर भी लैंड कर पाया और हम सब यहाँ पर आ पाए|
लाखों लोगों को योजनाओं का फल मिले, योजनायें पहुंचे, मध्य प्रदेश के गाँव, गरीब, किसान जो वर्षों से शोषित या वंचित रहे हैं उन सबके जीवन में परिवर्तन हो यह माननीय शिवराज जी की विशेषता रही है|
मुझे याद है मैं जीवन में जब पहली बार शिवराज जी को मिला था तब उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद के ऊपर एक भाषण दिया था अन्त्योदय के बारे में जानकारी दी थी लेकिन गत 12 वर्षों में जो मैंने माननीय शिवराज जी की लोकप्रियता देखी और जो अलग-अलग कार्यक्रम और योजनाएं इन्होंने 12 वर्षों में प्रदेश में लागू किये हैं मुझे लगता है अगर सही मायने में किसी को अन्त्योदय का परिचय चाहिए, अगर कोई देखना चाहता है कि ज़मीनी व्यवस्थाएं कैसे सुधर सकती हैं, कैसे हर घर में बिजली पहुँच सकती है, कैसे हर व्यक्ति को अच्छा आगे जीवन में विकास मिल सकता है, कैसे हर घर में शौचालय पहुँच सकता है, कैसे हर किसान के जीवन में सुधार हो सकता है, कैसे गाँव-गाँव तक सड़क पहुँच सकती है इन सभी योजनाओं को बड़ी सफलतापूर्वक समयबद्ध तरीके से प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का जो काम माननीय शिवराज जी ने दिया है और किया है मैं उसके लिए उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूँ|
देश की जनता आज मध्य प्रदेश को …. से देखती है कि कैसे एक प्रदेश जिसको लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि विकास से इतनी तेज़ी से जुड़ सकता है वह इतनी तेज़ गति से विकास से जुड़ रहा है| मैं आंकड़े देख रहा था कैसे सिंचाई की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं, कैसे जल हर गाँव तक पहुंचे उसके लिए काम हुआ, हाल में ही 2 हफ्ते पहले माननीय प्रधानमंत्री जी आये थे, 4000 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना उस दिन यहाँ पर शुरू की गयी|
मैं समझता हूँ अलग-अलग क्षेत्र में जिस तेज़ गति से माननीय शिवराज जी के नेतृत्व में काम हुआ है मुझे पूरा विश्वास है मध्य प्रदेश की जनता इस काम की सराहना करेगी, इसका समर्थन करेगी और शिवराज जी को शत-शत आशीर्वाद देगी कि वह इसी लगन से और इसी तेज़ गति से काम करते रहें, सेवा करते रहें| जैसे रेलवे में डबल इंजन लगने से तेज़ गति से रेल दौड़ती है वैसे ही यहाँ मध्य प्रदेश की सरकार और केंद्र सरकार दोनों एक डबल इंजन का काम करके आज मध्य प्रदेश की जनता की सेवा में जुटी हुई हैं|
मुझे पूरा विश्वास है माननीय शिवराज जी के नेतृत्व में, माननीय नरेन्द्र मोदी जी के आशीर्वाद से, उनकी तेज़ गति और उनकी दूरदर्शी सोच से मध्य प्रदेश में जो विकास की लहर गूँज रही है वह आगे चलकर और तेज़ी से आप सबके जीवन को और अच्छा बनाएगी, नए भारत की जो नीव शिवराज जी ने रखी है उसमें हर व्यक्ति को एक अच्छा घर, हर व्यक्ति के घर में एक अच्छा शौचालय, चौबीस घंटे बिजली, सड़क घर तक, पेयजल नलके से, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा सेवाएं इन सबकी जो योजनायें नए भारत की माननीय प्रधानमंत्री जी ने शुरू की है, 15 अगस्त, 2022, जब भारत को 75 वर्ष पूरे होंगे मुझे विश्वास है यह नया भारत, नया मध्य प्रदेश माननीय शिवराज जी के नेतृत्व में आप सबकी सेवा करेगा, आप सबके लिए विकास के लिए समर्पित रहेगा|
बहुत-बहुत धन्यवाद| बहुत-बहुत शुभकामनाएं|