Speeches

July 16, 2017

Speaking at Slum Yuva Daud at New Delhi

…..उस उद्देश्य को रख कर विजय जी ने आज का कार्यक्रम किया मैं उनको बहुत बहुत बधाई देता हूँ | उनका धन्यवाद करता हूँ ! की हमको सुबह सुबह यहाँ बुला के आपसब के बीच रहने का मौका दिया | स्वाभाविक है की हम सब दौड़ेंगे , हम सब उसमे अपने आपको फिजिकली तो फिट बनाएंगे ही लेकिन साथ साथ में आगे की भी दिशा देखेंगे आगे भी चल कर हमें क्या बनना है हमें क्या करना है | अपने जीवन में कैसे परिवर्तन लाना है , इस देश के जीवन में कैसे परिवर्तन लाना है |उसमे जब हम सब युवा और युवा शक्ति बड़े रूप में जुड़ जाती है तब कोई भी विश्व की ताकत नहीं है जो भारत को सुपर पावर बनाने से रोक सकेगा | मुझे पूरा विश्वास है हम सब मिलकर जब तय कर लेंगे संकल्प कर लेंगे की हमारा इलाका हमारा देश साफ़ सुथरा हो ईमानदार हो स्वच्छ हो स्वच्छ विचारों का हो | स्वच्छ काम करे पूरे जीवन में जब हमने अपने आप को दृढ निश्चय बना लिया पक्का कर लिया की हमको अपने जीवन को सुधारना है परिवर्तन करना है |आगे बढ़ना है तो यह दौड़ तो मात्र शुरुआत है.मुझे पूरा विश्वास है इस दौड़ के माध्यम से हम आज से एक नया उत्साह ले के जाएंगे |
एक नई उमंग लेकर जाएंगे और नए विश्वास के साथ नए भारत की कल्पना के साथ जुड़ेंगे.
आप सबको बहुत बहुत शुभकामनाएं |

Subscribe to Newsletter

Podcasts