Speeches

April 12, 2018

Speaking at Press Conference in Thane, Maharashtra

देश में अमन शांति रहे, कैसे देश में अच्छा चर्चा का वातावरण बने, अच्छे आइडियाज़ आते हैं उस आईडियाज़ को हम अपना, सरकार में मोदी जी ने कभी ऐसा नहीं देखा कि यह आईडिया कोई और पार्टी ने दिया, बीजेपी का है किसी और का है | मोदी जी ने कभी ऐसा नहीं देखा कि क्योंकि कोई और पार्टी ने कोई स्कीम बनाई तो उसको रद्दी में डाल दो, जो अच्छी चीज़ है, करो, जो ठीक नहीं है, बंद करो | और इस प्रकार से देश में जो तेज़ गति से आज एक सेल्फ-कॉन्फिडेंस आया है |

आप याद करो, कभी भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इतनी साख बनी  है, कभी सोचकर याद करो हम सबके जीवन में, हममें से कुछ लोग आप तो सब बहुत युवा हैं, मेरी उम्र आज 54 साल हो गयी है, मुझे याद नहीं है भारत की साख कभी इतनी मज़बूत बनी होगी जब आज माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की साख बनी है | विश्व की सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाला बड़ा देश, कंटीन्यूअसली इतने सालों से भारत का होना हम सबके लिए कितनी गर्व की बात है |

और समस्याएं, 70 वर्ष की समस्याएं कोई ओवरनाईट तो नहीं सोल्व हो सकती हैं, हम सबको इच्छा होती है यह भी हो जाये, वह भी हो जाये, यह सुधर जाये, यहाँ पर और अच्छा काम हो जाये, हम सबकी इच्छा है | पर थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा, थोड़ी हम सबको मिलकर इसमें सह्भाग्य देना पड़ेगा, करना पड़ेगा, जब हम सबकी ताकत और हम सब सिर्फ मैं भाजपा के कार्यकर्ता नहीं बोल रहा हूँ, जब पूरी जनता की ताकत यह तय कर ले कि हमको भारत को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाना है, हमको भारत को ईमानदार रास्ते पर लेकर जाना है, हमको भारत के हर गरीब के जीवन में अच्छा भविष्य देना है, तब दुनिया की कोई ताकत भारत के सामने खड़ी नहीं हो पायेगी, इतना मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ |

और अब जो 14 तारीख से जो कार्यक्रम लिया है जिसमें देश भर के करीब-करीब 21,000 गावों में हमारे कार्यकर्ता, हम सब मिलकर नेता, कार्यकर्ता – वास्तव में यही हम सबकी गर्व की बात है कि इस पार्टी में हर नेता भी कार्यकर्ता पहले है | आपको अटल जी का वाक्य याद है ना? ‘मेरा पद चला जाये, मुझे प्रधानमंत्री से कोई हटा दे, कुछ कर दे, लेकिन मेरा जो कार्यकर्ता का पद है वह कभी कोई मेरे से छीन नहीं सकता है’! याद है अटल जी ने 1996 में यह बोला था?

‘मेरा यह कार्यकर्ता का जो पद है इसको दुनिया की कोई ताकत हाथ नहीं लगा सकती है,’ और वास्तव में यही भारतीय जनता पार्टी की मूल हम सबकी सोच, हम सबकी ताकत है और हम सब पर ज़िम्मेदारी बनती है कि जो अच्छे काम हो रहे हैं उसको जनता तक लेकर जायें | कोई गलत काम किधर हो रहा है तो हम तक पहुंचे उसको रोकने के लिए, रेलवे में हो कोई और डिपार्टमेंट में हो, राज्य सरकार में हो, केंद्र सरकार में हो | तो हमारी ताकत तो आप सब हैं, कोई मंत्री, कोई प्रधानमंत्री भाजपा के कार्यकर्ता के बगैर कुछ नहीं कर पायेगा, यही हमारी पार्टी की ताकत है जो आज भाजपा के कार्यकर्ता दिन और रात देश की सेवा में लगे रहते हैं |

और मैं आप सबको बधाई दूंगा इतने शॉर्ट नोटिस में और खासतौर पर हमारी बहनों ने जो धैर्य रखा कि सुबह से हिले नहीं कोई, बाकी इधर-उधर सब थोड़ा बहुत भी कोई गया हो, महिला हमारी कोई इधर से उधर नहीं हुई | तो एक आप सबको विशेष धन्यवाद, विशेष आप सबकी तारीफ के साथ सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए मैं आप सबसे विदा लेता हूँ |

बहुत-बहुत धन्यवाद!

Next Speech

April 10, 2018 Speaking at Lokmat Awards, in Mumbai

Subscribe to Newsletter

Podcasts