Speeches

June 20, 2018

Addressing a Press Conference on Rohit Vemula issue, in New Delhi

जिसका संज्ञान मुझे मिला तो वास्तव में मन बहुत व्याकुल हुआ, बहुत चिंता हुई कि देश की राजनीति किस ओर जा रही है, किस प्रकार से इस देश में एक विद्यार्थी, एक बच्चे के दुर्भाग्यपूर्ण देहांत को लेकर, उनकी मृत्यु को लेकर राजनीतिक कारणों से कुछ विपक्षी दल इस्तेमाल करते हैं परिवारजनों को छोटे राजनीतिक लाभ के लिए| जब जनसत्ता में, इंडियन एक्सप्रेस में मैंने रोहित वेमुला की माताजी, श्रीमती राधिका वेमुला जी का बयान पढ़ा तब बहुत मन व्याकुल हुआ कि कब तक इस देश में इस प्रकार की राजनीति, इस प्रकार का बहुत ही घिनौनी हरकतें कुछ विपक्षी दल करते रहेंगे|

एक दुख से घिरा हुआ परिवार माँ अपने बेटे के गम में, परिस्थितियां परिवार की अच्छी नहीं हैं ऐसे में पैसे का लोभ देकर, कुछ झूठे वादे देकर, एक माँ के शोक को राजनीतिक कारणों के लिए देशभर में लेकर जाना| खासतौर पर केरल में जिस प्रकार से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने उनको झांसा देकर, उनको गलत वादे देकर कि हम तुम्हें ₹20 लाख दे देंगे, ₹20 लाख से तुम्हारा घर बना देंगे, आप आकर हमारी रैलीज़ को संबोधित करिए, आप जनता में आरोप लगाइए, एक दुखद घटना को गलत प्रकार से पेश करिए और फिर उस वादे को पूरा नहीं करना| थोड़ा बहुत कुछ भेजकर – वह भी बैंक में 2.5 लाख रुपये के दो चेक दिए, जिसमें एक चेक बाउंस भी हो जाए और माता अपने बच्चे की डिलीवरी के लिए जाना चाहती हो, उस वक्त बोलना नहीं तुम केरल आओ, हमने रैली ऑर्गेनाइज कर रखी है, बहुत जरूरी है 30-40 हजार लोगों के सामने आपको खड़ा करना है|

माता शोक में, परिवार में एक नया बच्चा जन्म लेने वाला हो और उस बीच में भी यह झूठा आश्वासन देकर केरल लेकर जाना कि वहाँ चेक तैयार पड़ा है, आप आकर ले लो और फिर मीटिंग होते ही फिर भूल जाना और उनको वापिस रवाना कर देना| मैं समझता हूँ पहली बात तो इस प्रकार की हरकतें ही गलत हैं| अगर शोक में कुछ मुआवजा देना भी था तो वह कंडिशनलिटी के साथ नहीं हो सकता है और कंडिशनलिटी में एक दुखित परिवार को ऐसी चीजें करवाना, जो बेबुनियाद हैं झूठे आरोप लगवाना उनसे, यह लोभ देकर, यह लालच देकर कि आपको इसके वनिस्पत पैसे दे दिए जाएंगे|

मैं समझता हूँ यह इतनी घिनौनी हरकत है, जिसके लिए विपक्षी दलों ने, जिन्होंने इनको स्टेज पर खड़ा किया| मुझे जानकारी मिली कि कांग्रेस अध्यक्ष भी इनको कई जगह पर स्टेज पर लेकर, इनसे बयान करवाए| उसके पीछे क्या राज़ है, उसके पीछे क्या मंशा थी, उसके पीछे क्या प्रलोभन दिया गया| इसका भी खुलासा होना चाहिए और कांग्रेस अध्यक्ष ने आज देश के सामने माफी मांगनी चाहिए| राहुल गांधी जी ने माफी मांगनी चाहिए कि झूठ की बुनियाद पर किस प्रकार की राजनीति, किस प्रकार की ओछी राजनीति पर आज कांग्रेस उतर आई है|

एक व्याकुल महिला, एक पीड़ित परिवार शोक में, गम में माँ उनके साथ इस प्रकार का छल करने वाले लोग और राजनीतिक दल मैं समझता हूँ इस देश की जनता के कभी प्रिय नहीं हो सकते और इस देश का हर नागरिक इस बात को गंभीरता से ले और जवाब मांगे ऐसे राजनीतिज्ञों का, जो एक माँ के दुख को भी राजनीतिक और राजनीतिक लाभ में परिवर्तन करने की कोशिश कर सकते हैं| मैं समझता हूँ आगे आने वाले दिनों में इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप-प्रत्यारोप विपक्षी दल जिनकी आदत है, जिनका यह राजनीति करने का ढंग रहा है इतने वर्षों में, इनका नकाब आज देश के समक्ष पूरी तरीके से बेनकाब हो चुका है और मुझे मीडिया के सभी बंधुओं से अनुरोध है कि और अच्छी तरीके से पूछताछ करके, जानकारियां लेकर ही हमने सेंसेशनलाइज करना चाहिए कोई भी खबर को, कोई भी इस प्रकार के आरोपों को कि वास्तविकता क्या है| किस प्रकार की राजनीति और ओछी राजनीति पर कुछ दल उतर आए हैं जिससे देश में जो अमन और शांति का माहौल है, वह खराब नहीं हो|

भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटने में नहीं विश्वास करती है| समाज का हर व्यक्ति हमारे लिए अमूल्य है, सबके साथ काम करना, सबके विकास के लिए काम करना यह हमारा एकमात्र धर्म है और मैं समझता हूँ कि किसी भी व्यक्ति के ऊपर इस प्रकार का शोक हो उसका राजनीतिकरण करना यह निंदनीय है| It is absolutely condemnable and the BJP condemns all such type of very-very low level of politics and political misuse of such a sad incident that had happened. I feel extremely sorry for the mother and the family जिनको गत लगभग 2 वर्षों से, इन विपक्षी दलों ने राजनीति के कारण, मैं समझता हूँ जिनका शोषण किया है और इसके लिए भारत की जनता इस प्रकार के राजनीतिक नेताओं को कभी भी माफ नहीं करेगी ऐसा मेरा पूरा विश्वास है|

धन्यवाद!

Q: ….

A: Well, I think the mother’s statements are all before us. I believe there was even an effort made to pressurize the mother to retract from what she had said, probably again on the pretext of giving her some money. So, it clearly demonstrates that a number of political parties from the Opposition have tried to misuse this extremely unfortunate incident for their petty political gains. And we condemn all such efforts.

Q:….

A: I just mentioned that we don’t know under what pressure, she was forced to make that statement, retracting what she had said 2 days ago.

धन्यवाद!

Subscribe to Newsletter

Podcasts