Speeches

April 17, 2017

Speaking at Narmada Seva Yatra in Jabalpur, Madhya Pradesh

यहाँ पर भारी संख्या में आये हुए नर्मदा से प्रेम रखने वाले भाईयों और बहनों, सबसे प्रथम तो मैं नर्मदा माँ को नमन करता हूँ | बहुत ही पावन और बहुत ही हम सबको प्रेरणा देने वाली नदी नर्मदा मैया को, अगर मैं देवी नर्मदा को यह कहूं – त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे | और वास्तव में नर्मदा माँ ने जिस प्रकार से वर्षों वर्षों से मध्य प्रदेश को जीवित रखा है, मध्य प्रदेश के लोगों को नर्मदा का संरक्षण मिला है और अब जो भागीरथी कार्य शिवराज जी ने लिया है अपने कन्धों पर माँ नर्मदा को अविरल रखने का, माँ नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त करने का, यह वास्तव में भारतीय संस्कृति को भी बचाता है और प्रकृति की भी रक्षा करता है |

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने साबरमती नदी को जिस प्रकार से गुजरात में पुनर्जीवित किया था, जिस प्रकार से माँ गंगा को नमामि गंगा के द्वारा हम अविरल भी और शुद्ध भी बनाने के कार्य में लगे हुए हैं | वैसे ही देश की हर एक नदी को हम उसी प्रकार से जीवित करें, उसी प्रकार से प्रदूषण से मुक्त करें उसमें यह नमामि देवी नर्मदे का जो कार्यक्रम, नर्मदा सेवा यात्रा का कार्यक्रम मध्य प्रदेश के नेतृत्व ने, खासतौर पर मुख्यमंत्री शिवराज जी ने शुरू किया है मैं उनको बहुत बहुत बधाई देता हूँ, साधुवाद करता हूँ और शुभकामनाएं देता हूँ कि इस कार्य में वह सफल हो | और वास्तव में मध्य प्रदेश के भविष्य के साथ नर्मदा का भविष्य भी बहुत साथ में जुड़ा हुआ है | कहते हैं कि यहाँ का तो हर एक पत्थर एक प्रकार से शिवलिंग है | मेरे लिए तो जबलपुर आने का स्वभाग्य लगभग 40 वर्षों के बाद मिला है, 40 वर्षों पहले जब मैं यहाँ पहले आया था नजदीक में ही जो military dairy farm है वहां पर आया था | और मेरे लिए जबलपुर का शिवराज जी एक छोटा सा चीज़ है जो ज़िन्दगीभर रहेगा मैंने साईकिल चलाना यहाँ पर सीखा था, बहुत छोटी आयु में | कभी भी लाइफ में जबलपुर को नहीं भूलूंगा |
और आज का तो दिन बहुत ही शुभ अवसर इसलिए भी है कि रीवा में विश्व स्तरीय एक सोलर पार्क का आज शुरुआत हुई है, उसका PPA sign हुआ है भोपाल में | और जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि इस देश में सौर ऊर्जा से हम बिजली का उत्पादन करें, प्रदूषण से बचाएँ अपने देश को और भारत की ऊर्जा सुरक्षा भी उससे सुनिश्चित करें | उसमें एक बहुत बड़ा कदम आज मध्य प्रदेश सरकार ने लिया है और पारदर्शिता से, ईमानदार व्यवस्था से जिस प्रकार से उन्होंने सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन दिया है, आज 2.97 रुपये प्रति यूनिट पहले वर्ष में सौर ऊर्जा से मिलने वाली बिजली मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करेगी | मध्य प्रदेश ने पूरे विश्व को एक दिशा दी है कि कैसे आने वाले युग में हम साफ़-सुथरी और प्रदूषण-मुक्त बिजली से पूरे देश को, पूरे देश के कारखानों को, पूरे देश की जनता की ज़रूरतों को पूरा कर सकेंगे |

यह जो यात्रा आपने संपन्न की है वह मुझे बताया गया लगभग 3,300 km चलेगी और पूरे मध्य प्रदेश को एक प्रकार से इसके साथ जोडके और खासतौर पर जो वृक्षारोपण का कार्यक्रम आपने रखा है, यह जो भारत ने पेरिस करार में जो commitment दिया था जो कहा था कि हम 2-2.5 billion tonne का carbon dioxide लेने की क्षमता पैदा करेंगे, उसमें एक बहुत बड़ा कदम है | और मैं मध्य प्रदेश को और शिवराज जी को और पूरे मध्य प्रदेश की जनता को बधाई देता हूँ इस बहुत बड़े कदम को उठाने के लिए, इस बहुत बड़े संकल्प को लेने के लिए |
आज नदियाँ जो हैं इस देश की अर्थव्यवस्था को भी, इस देश के लोगों के जीवन में और आगे चलके हमें अगर सुरक्षा महसूस करनी है तो वह पानी और बिजली दोनों से सुरक्षा जुडी रहती है | और मुझे लगता है आपने पानी को भी साफ़ करने का काम और बिजली को भी साफ़ करने का काम, साफ़ स्त्रोतों से बिजली बनाने का जो काम लिया है, इन दोनों से पूरे देश में एक नयी ऊर्जा, एक नया विश्वास पैदा होगा | मुझे पूरा विश्वास है आगे चलके आपके दिखाए हुए मार्ग पर सिर्फ मध्य प्रदेश नहीं पूरे देश को एक नया मार्ग दिखेगा, एक नया उत्साह मिलेगा |
मध्य प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में भी बहुत तेज़ गति से प्रगति हुई है और उसमें भी हमें पूरे वर्ष भर पानी मिलता रहे उसमें नर्मदा नदी का बहुत प्रमुख स्थान रहता है | मैं आपको और आपकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ, आज के बाद मुझे लगता है यह मेसेज हम पूरे देश में लेके जायें कि सभी नदियाँ माँ गंगे की तरह पवित्र है, माँ गंगे की तरह हमें सभी नदियों को अविरल बनाना है, शुद्ध बनाना है | और जैसा कि महाराज जी अभी बता रहे थे, महाराज जी मैं आपको विश्वास दिला सकता हूँ मैं शिवराज जी का काम गत जो वर्षों में देखा है 15 वर्षों में, यह पक्का इसपर निगरानी भी रखेंगे और monitoring भी करेंगे आप विश्वास करिए | और अब तो monitoring का हम space satellite से भी monitoring करते हैं जो जो काम यहाँ पर होता है | और अभी अभी NASA ने कुछ satellite चित्र निकाले हैं जिसमें 2012 में क्या स्थिति थी देश की खासतौर पर कहाँ कहाँ रोशनी रहती थी रात को, और 2016 में क्या स्थिति है, उस दोनों का उन्होंने comparative picture NASA ने satellite से निकाला है | और उसमें देखने में मिला है कि गत 3 वर्षों में जिस प्रकार से देश में उन्नति हुई है, प्रगति हुई है और बिजली तेज़ गति से सब जगह पहुंची है और रात को रोशनी मिली है सब घरों में, इसी प्रकार से वृक्ष के काम को भी हम satellite से monitor करके मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यह काम वास्तव में जनता की सेवा के लिए बहुत ही सिद्ध साबित होगा |
मैं आप सबको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ कि पूरी मध्य प्रदेश की जनता ने इस काम में अपना योगदान दिया है और मुझे भी सौभाग्य मिला कि मैं इस नर्मदा यात्रा में भाग ले सकूं, बहुत बहुत धन्यवाद |

Subscribe to Newsletter

Podcasts