Speeches

August 5, 2018

Speaking at an event on renaming Mughalsarai station to Pt Deen Dayal Upadhyaya Junction in UP

हम सबके चहीते और भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय अध्यक्ष माननीय श्री अमित शाह जी; उत्तर प्रदेश के कर्तृत्ववान और मैं समझता हूँ विकास निर्माता, मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी; केंद्र सरकार में मेरे सहयोगी, आपके गाजीपुर के सांसद, माननीय टेलिकॉम और रेल मंत्री श्री मनोज सिन्हा जी; उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी; भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के माननीय अध्यक्ष और आप ही के माननीय सांसद, महेंद्र नाथ पाण्डेय जी; सन्मान्य मंच और सभी उपस्थित नागरिक भाईयों और बहनों|

मेरे लिए आज बहुत बड़ा सौभाग्य का दिन है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, जिनके दिखाए हुए रास्ते पर, जिनके दिखाए हुए मार्ग पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक गरीबों को समर्पित, गाँव को समर्पित, शोषित, वंचित, दलितों को समर्पित, एक सरकार जो महिलाओं की भी उतनी चिंता करती है, युवाओं की भी उतनी चिंता करती है; समाज के हर वर्ग को साथ में लेकर चलकर विकास के मार्ग पर चलने वाली सरकार का एक छोटा हिस्सा और एक निमित्त बनकर आज यहाँ पर मुझे आने का मौका मिला|

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी भारतीय रेल के ही एक सपूत थे, उनके माननीय पिताजी भारतीय रेल में काम करते थे, उनके नाना भारतीय रेल में काम करते थे, उनके मामा भारतीय रेल में काम करते थे| और एक प्रकार से उनका पूरा बचपन भारतीय रेल के बीच में और अलग-अलग इलाके में, धानक्या में गए, अपने मामा के पास, उत्तर प्रदेश में उनका जन्म हुआ| और जीवन के जो शुरू के वर्ष हैं उसमें जो रेल की व्यवस्था के साथ उनका जुड़ाव रहा और उसी में से उन्होंने अपने जीवन के शुरुआत के जो सिद्धांत सीखे और उसको आगे जीवन में पालन किया, मैं समझता हूँ आप अगर उसी का एक उदाहरण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन में देखें तो उन्होंने भी अपने जीवन की शुरुआत एक चाय वाले के नाते भारतीय रेल स्टेशन के ऊपर रेल गाड़ियों पर जो बिताया उसमें उनको भारत की असली स्थिति, भारत के जनमानस की समस्याएं सीखने को मिली और उन समस्याओं को समाधान करने के लिए, मिटाने के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया देश को और हम सबके जीवन को और अच्छा बनाने के लिए, और अच्छा भविष्य भारत को देने के लिए|

मैं समझता हूँ यह हमारा सौभाग्य है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के दिखाए हुए मार्ग पर और श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह सरकार समाज के हर उस वर्ग की चिंता करती है, समाज में गरीब से गरीब व्यक्ति की चिंता करती है और जो पंडित जी ने हम सबको दिशा दिखाई थी, जो उनकी विचारधारा थी एकात्म मानववाद की कि जो देश के संसाधन हैं वह जो गरीब से गरीब व्यक्ति हैं समाज में सबसे पहला अधिकार उस गरीब व्यक्ति का है देश के संसाधनों पर…. उस मार्ग पर चलने वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी की आज केंद्र में और उत्तर प्रदेश में दोनों मिलकर एक डबल इंजन के रूप में उत्तर प्रदेश में तेज़ गति से विकास के काम में लगी हुई है|

मैं समझता हूँ जो मनोज जी अभी बता रहे थे रेलवे की व्यवस्थाओं में तेज़ गति से आधुनिकीकरण भी हो और प्रगति भी हो, उसका काम जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने शुरू किया वह इस तेज़ गति से उत्तर प्रदेश में रेल की व्यवस्थाएं बढ़ा रहा है कि आज लगभग सालाना 5,500 करोड़ रुपये का निवेश मात्र उत्तर प्रदेश में रेलवे कर रहा है, 5,500 करोड़ – जो पहले के दिनों में भारतीय जनता पार्टी सरकार आने के पहले मात्र 1000-1100 करोड़ रुपये हुआ करता था|

नयी-नयी गाड़ियाँ, अन्त्योदय एक्सप्रेस, एकात्म एक्सप्रेस, ऐसे करके अलग-अलग ट्रेन की सुविधाएं उत्तर प्रदेश में बढ़ें इसके ऊपर भी सरकार चिंता कर रही है| एक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जो उत्तर प्रदेश में अधिकांश पूरे उत्तर प्रदेश को कवर करता हुआ तेज़ गति से लग रहा है| आज आपने देखा पहली बार भारत के इतिहास में शत-प्रतिशत महिलाओं के द्वारा चलाई गयी गुड्स ट्रेन को भी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने हरी झंडी दिखाई|

मैं समझता हूँ अलग-अलग प्रयोगों से देश में और रेलवे में विकास के कार्य में जो आप सबकी जनभागीदारी का मुझे समर्थन मिला है उसके लिए धन्यवाद करने के लिए मुझे आज यह मौका मिला| मैं अपने आपको धन्य मानता हूँ कि मुग़लसराय स्टेशन का नाम, जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बनाने का जो निर्णय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लिया इसके लिए मैं उनको ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ और आप सबको बधाई देता हूँ कि आपके रेलवे स्टेशन का नाम अब आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जायेगा – पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन|

बहुत-बहुत बधाई आप सबको|

Subscribe to Newsletter

Podcasts