Speeches

October 28, 2018

Speaking at Vijay Lakshya 2019 – Maha Adhiveshan, in Hyderabad

कर्मठ और तेजस्वी भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन जी, हमारे सबके सन्माननीय नेता अखिल भारतीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी, हमारे राष्ट्रीय महामंत्री श्री राम माधव जी, मुरलीधर राव जी, अभी-अभी जिन्होंने अपने उत्साह से मैं समझता हूँ हम सबका हौसला बढ़ाया ऐसे मेरे मित्र भाई हेमंत बिस्वा शर्मा जी, मंच पर विराजमान सभी पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी सन्माननीय पदाधिकारीगण और आज इस विशाल अधिवेशन में उपस्थित सभी भाईयों और बहनों को मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ, बहुत-बहुत बधाई देता हूँ कि आपने आज यह ऐतिहासिक भारतीय जनता युवा मोर्चा का अधिवेशन हैदराबाद में रखा | अभी-अभी 31 तारीख को, तीन दिन बाद माननीय प्रधानमंत्री जी स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी से भी ऊंची स्टेचू, विश्व की सबसे ऊंची स्टेचू, सरदार वल्लभ भाई पटेल की नर्मदा के तटपर अनिवारण करने वाले हैं उसकी संध्या में आज यह कार्यक्रम का आयोजन कर के हम ने देश को फिर याद दिलाया कि हैदराबाद और इस पूरे निज़ाम के इलाके को जो जोड़ने की शक्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल थी, जो सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए पूरा अपना जीवन समर्पित किया उनका अगर किसी ने सम्मान किया है तो वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है |

और हमारा सरदार प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी ने देश की जो सबसे सर्वोच्च काम करने वाले, देश को एकता देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल का जो इम्मेमोरेलाइज़ किया है इस स्टेचू के तहत, मैं समझता हूँ यह बहुत ही शुभ संकेत है कि आज हैदराबाद में हम सब मिले हैं |

साथ ही साथ आज सिस्टर निवेदिता का भी जन्मदिनहै, सिस्टर निवेदिता जी स्वामी विवेकानंद के साथजुड़ी हुई थी | उन्होंने गरीबों के लिए काम किया, जीवन भर उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित किया देश के गरीबों की सेवा के लिए | और मैं समझता हूँ प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी जो हम सबको सीख दी है, सबको नेतृत्व दिया है वह जीवन भर गरीबों की सेवा, देश की सेवा करने के लक्ष्य के साथ हम सब भारतीय जनता युवा मोर्चा में जुड़े हैं |

मैंने स्वयं अपना राजनीतिक जीवन भारतीय जनता युवा मोर्चा से शुरू किया था, उमा भारती जी की टीम में मुझे काम करने का सौभाग्य मिला और मैं समझता हूँ आप सब सौभाग्यशाली हैं कि भारतीय जनता युवा मोर्चा से आपको एक नयी दिशा, एक नयी सोच के साथ काम करने का मौका मिल रहा है | और मुझे पूरा विश्वास है यह जो आपकी ट्रेनिंग, यह जो आपको सीखने को मिल रहा है भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, नेता के रूप में यह आगे चलकर आपको एक समाज का अच्छा व्यक्ति बनाएगा, भारतीय जनता पार्टी का एक अच्छा नेता बनाएगा और आगे चलकर हम सब प्रधानमंत्री मोदी जी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के बताये हुए रास्ते पर समाज और देश की सेवा में जुट सकेंगे |

यह सरकार जब 2014 में आई तब प्रधानमंत्री जी ने कहा था यह सरकार देश के गरीबों के लिए समर्पित रहेगी,देश के ग्रामीण इलाके में रहने वालों के लिए समर्पित रहेगी, गांव के प्रति समर्पित रहेगी, वह शोषित, वंचित, पीड़ित समाज जिसकी तरफ कभी देश ने चिंता नहीं की उनकी सबसे पहले चिंता करेगी | और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताये हुए मार्ग पर जो समाज में सबसे अंतिम छोर पर खड़ा हुआ गरीब व्यक्ति है वह इस देश के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट स्थान रखता है और हमारे सभी संसाधन देश के गरीबों के प्रति समर्पित रहेंगे |

मैं समझता हूँ पहले दिन से इस सरकार ने सभी कार्यक्रम ऐसे बनाये जो देश के 125 करोड़ लोगों के जीवन को एक नयी उमंग, एक नया उत्साह दे सकें | चाहे वह जन धन योजना हो जिससे देश के हर व्यक्ति को बैंकिंग की व्यवस्था से जोड़ा गया हो, चाहे वह स्वच्छता का अभियान हो, आज 9 करोड़ शौचालय बनाकर लगभग दो-तिहाई इलाका पूरी तरीके से ओपन-डेफिकेशन फ्री कर दिया गया है | अगले वर्ष तक देश में शत-प्रतिशत घरों में शौचालय की व्यवस्था होगी, कोई गांव ओडीएफ के बगैर नहीं रहेगा, सभी गावों को हम ओपन-डेफिकेशन फ्री कर पाएंगे | अगले 6 महीने में हर घर तक देश में बिजली पहुंचेगी, सभी लोगों को बिजली का लाभ मिलेगा |

और आपने शायद पीछे ‘चलो जीते हैं’ देखी होगी, एक छोटा सा अंश है माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवन का और वह दर्शाता है कि कैसे युवा अवस्था में जो हमारे अनुभव होते हैं, जिस प्रकार का जीवन हम जीते हैं वह हमारे आगे के कार्यकाल को डिफाइन करता है, आगे के कार्यकाल को निश्चित करता है |

प्रधानमंत्री मोदी जी एक गरीब परिवार में पैदा हुए हैं, उन्होंने गरीबी स्वयं महसूस की है, बिना बिजली के पढ़ाई की है | उनकी माता जी बिना कुकिंग गैस के जब लकड़ी के ऊपर अपना भोजन बनाती थी तो कैसे धुएं से पूरा घर भर जाता था, कैसे स्वास्थ्य पर उसका असर पड़ता था, कैसे समाज में भेदभाव के कारण कुछ लोगों को आगे जीवन में विकास नहीं मिलता था, कैसे एक समाज का वंश पूरा एक समाज का हिस्सा वंचित रहता था विकास से, कैसे चाय बेचते-बेचते रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने जीवन के अनुभव किये और आज वह सभी अनुभवों को याद रखते हुए वह कैसे देश के गरीबों के लिए सेवा कर रहे हैं, कैसे देश के गरीबों के लिए काम कर रहे हैं |

हर घर तक बिजली पहुंचे, हर व्यक्ति को अच्छा पेयजल मिले, हर व्यक्ति के सर पर अपना छत हो, अपने खुदका घर हो, कैसे सड़क गांव तक पहुंचे, घर तक पहुंचे, कैसे अच्छी स्वास्थ्य की सेवाएं आयुष्मान भारत के तहत देश के 50 करोड़ गरीबों को मुफ्त में इलाज के रूप में मिले, कैसे उज्ज्वला योजना के तहत हम देश की हर महिला को कुकिंग गैस का सिलिंडर दे सकें जिससे किसी को भी धुआं, 400 सिगरेट जैसा धुआं अपने शरीर में रोज़ न लेना पड़े और उनके स्वास्थ्य को हम अच्छा रख सकें, कैसे अच्छी शिक्षा डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम गांव-गांव तक पहुंचाएं, कैसे वाई-फाई हर देश के कोने-कोने तक पहुंचे यह सभी कार्यक्रमों को जोड़कर एक भारत में हर युवा को, हर युवती को एक अच्छा भविष्य देने का जो काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने ज़िम्मे लिया है उस काम को पूरा करने के लिए जो ऐतिहासिक कदम गत चार-साढ़े चार वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने लिए हैं, जो ऐतिहासिक योजनाएं, ऐतिहासिक काम किसानों के लिए हुए है इस सबका नतीजा है कि आज भारत में कोई सर्वे ले लो, भारत के कोई हिस्से में चले जाओ सबसे सर्वप्रिय अगर कोई नेता है तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी है जिनके लिए आज देश का हर युवा-युवती उनके पीछे खड़ा है, उनके कार्यक्रमों को मज़बूत करने में जुटा है और आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की जो ताकत देश के कोने-कोने में फैली है |

और अभी-अभी मैं सुन रहा था जो उत्साह हमारे युवाओं में है, जो उत्साह से हम सब काम कर रहे हैं देश में, यह उत्साह आगे आने वाले चुनाव में चाहे वह राज्यों के चुनाव हो पांच, चाहे वह देश का 2019 का चुनाव हो यह उत्साह ही भारतीय जनता पार्टी को फिर एक बार पूर्ण बहुमत 350 सीटें लेकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएगा और प्रधानमंत्री मोदी जी और अमित शाह जी को और मज़बूत करेगा, कैसे विकास का कार्य और तेज़ गति से गांव-गांव तक, घर-घर तक पहुंचे | इस काम में हम सब अपनी ज़िम्मेदारी पूरी तरीके से निभाएंगे यह मुझे पूरा विश्वास है |

यह युवा शक्ति जब जुट जाती है चुनाव में, जब युवा शक्ति गांव-गांव तक लोगों में संपर्क करती है, जब यह युवा शक्ति दिखाए हुए कार्यक्रम, बताये हुए कार्यक्रम को पूरी तरीके से नीचे वोटर तक, बूथ तक लेकर जाती है तभी भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित होगी | माननीय रामलाल जी हमें बताएँगे किस प्रकार से पार्टी का विस्तार करना है, कैसे बूथ जीतना है, जब बूथ जीतेंगे तो पार्टी विजयी होगी, कैसे हमने एक-एक से संपर्क करना है, कैसे जो लाभार्थी हैं जिनको मोदी जी के कार्यक्रमों का लाभ मिला है उन सबसे संपर्क करने की हमारी ज़िम्मेदारी है |

जब हम सब भेदभाव छोड़कर, जब हम सब एकजुट होकर इन कार्यों में लगेंगे तब विजय भारतीय जनता पार्टी की माननीय अमित शाह जी के नेतृत्व में सुनिश्चित करने का पूरा ज़िम्मा हम सब युवा शक्ति लेकर आज हैदराबाद से निकलेंगे | मुझे पूरा विश्वास है पूनम जी के नेतृत्व में सभी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी सभी कार्यकर्ता देश भर में इसी उत्साह के साथ अपने काम में जुटेंगे और पुनः एक बार भारतीय जनता पार्टी को दो-तिहाई बहुमत लेकर हम लोकसभा में प्रधानमंत्री जी के हाथ मज़बूत करेंगे और उनको अपने कार्य करने में और शक्ति और बल देंगे और आशीर्वाद देंगे |

आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनायें, पूनम जी और उनकी पूरी टीम को आजके इस दो दिवसीय इस महाधिवेशन के सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई और आगे आने वाले त्योहारों में दीपावली हो, भाई दूज हो इस सब में आपको और आपके परिवारों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं, शुभेक्षा |

बहुत-बहुत धन्यवाद |

 

Subscribe to Newsletter

Podcasts