मेरे अज़ीज़ मित्र, बड़े भाई और हवामहल से तीन बार के विधायक, गलत तो नहीं बोल रहा हूँ? सही बोल रहा हूँ ना? तीन बार के विधायक, सुरेंद्र पारीक जी, और पिछली बार से ज़्यादा मतों से जीतकर आना है यह आपको आज का सन्देश है | मेरे बड़े भाई रामचंद्र बोरा जी, वैसे बोरा जी की शिकायत करने आया हूँ मैं यहाँ, बहुत परेशान करते हैं मुझे दिल्ली में, बहुत ज़्यादा | मैं सच बोल रहा हूँ, कोई सिर्फ बताने के लिए नहीं बोल रहा हूँ, मैं ऑफिस पहुँचता नहीं हूँ मुझे लगता है मेरे ऊपर कोई जीपीएस का इन्होने मॉड्यूल लगा रखा है कि यह वहां पर पहुंचे हुए होते हैं कि मेरा यह काम करवाओ, मुझे यह चाहिए, यह स्टॉपेज चाहिए, यह गाड़ी नहीं चाहिए, मुंबई जाये लोग यहाँ से, बैंगलोर जाएं यहाँ से लोग, सवाई माधोपुर तक विद्युतीकरण हो, फुटओवर ब्रिज बने, यहाँ पर एस्केलेटर लगे, लिफ्ट लगे |
और मैं समझता हूँ आप सभी नेताओं के सामूहिक प्रयास से हम सबको गर्व है कि मेन लाइन के ऊपर पहला रेलवे स्टेशन जहाँ महिलाएं पूरा रेलवे स्टेशन चलाती हैं वह जयपुर में है – गाँधीनगर रेलवे स्टेशन |
मेरी बहन राजकुमारी दिया कुमारी जी, वास्तव में मैंने इनको गत 6-7 वर्षों में जिस प्रकार से जनता के बीच में सेवा करते देखा, जिस प्रकार से उनको समय-समय पर मैंने देखा जूझते हुए जनता की आवाज़ बनते हुए, जिस प्रकार से उन्होंने अपनी तहे दिल की चिंता अपने लोगों के लिए मेरे सामने रखी जब-जब मेरे से मुलाकात हुई बहुत ही संतुष्टि हुई कि इतने बड़े परिवार की बेटी इतने बड़े खानदान से आने के बाद भी उनका दिल हम सब जनता के लिए कैसे तड़पता है, कैसे उनका दिल हमारी समस्याओं के लिए लगातार प्रयत्न करता है, जुझारू रूप से उन्होंने जो सेवा की है मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा |
यहाँ सभी बैठे हुए पदाधिकारियों को नमन करता हूँ और हमारे कार्यकर्ता भाइयों और बहनों को धन्यवाद देता हूँ कि आज जो भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, आज जो 10-11 करोड़ हमारे समर्थक हैं, हमारी पार्टी के सदस्य बने हैं, आज जो भारतीय जनता पार्टी का पूरे देश में वर्चस्व है, कोने-कोने में भाजपा की सरकारें हैं, आज जिस प्रकार से राजस्थान में 160 सीटें जिताकर और 25 के 25 सांसद देकर आपने प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ मज़बूत किये, वसुंधरा जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया, आज जिस प्रकार से देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक प्रकार से सेवक के रूप में देखती है, आज जो आपके प्रयत्नों से 1952 में मात्र 8 विधायक जीतने वाली पार्टी 160 विधायक जीतकर इस प्रदेश की सेवा कर रही है |
वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की विशेषता, भारतीय जनता पार्टी की ताकत हमारे कार्यकर्ता भाई-बहन हैं | मैं आप सबको तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ आपके परिश्रम के लिए, आपकी सेवाओं के लिए और आपके दिन और रात करने वाली मेहनत, कड़ी मेहनत और कार्य के लिए जो आज भारतीय जनता पार्टी का कमल पूरे राजस्थान में घर-घर तक पहुंचा है, पूरे राजस्थान में, पूरे जयपुर में, पूरी हवामहल विधायक के क्षेत्र में हर घर-घर तक पहुंचा है | और मुझे पूरा विश्वास है जैसा दिया कुमारी जी ने कहा आज का उत्साह देखकर, आज का सभी समाजों की सहभागिता देखकर सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर विकास की इस श्रंखला को हम घर-घर तक पहुंचाएंगे और हवामहल की कोंस्टीटूएंसी में भारी मतों से जीतकर सुरेंद्र पारीक जी को जनता की सेवा करने का तीसरा मौका देंगे |
वास्तव में यह पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय और माननीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के पदचिन्हों में चलने वाले कार्यकर्ता हैं | हमारे सबके जो सेवा भाव हैं, हमारी सबकी जो चाहत है कि हमारा पल-पल समाज में जो सबसे अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति है दरिद्र-नारायण है जिसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने चिंता की थी, प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो हम सबको लक्ष्य दिया था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गावों के लिए सरकार बनी है, गरीबों के लिए सरकार बनी है |
जो वर्ग शोषित रहे, वंचित रहे, पीड़ित रहे उन सबके जीवन में परिवर्तन लाने के लिए जनता ने हमें मौका दिया है | वास्तव में उन कार्यों को करते-करते आज राजस्थान में पांच वर्ष बीत गए, केंद्र में साढ़े चार वर्ष बीत गए और मैं पूरे संतोष के साथ कह सकता हूँ कि चाहे वह केंद्र की प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार हो, चाहे वह राजस्थान की मुख्यमंत्री माननीय वसुंधरा राजे जी की सरकार हो, दोनों सरकारों ने जैसे रेल व्यवस्था में डबल इंजन तेज़ गति देती है रेल गाड़ी को वैसे राजस्थान और केंद्र की दोनों भाजपा सरकारों ने तेज़ गति दी है राजस्थान के विकास को | एक डबल इंजन के रूप में काम करते-करते राजस्थान के घर-घर तक विभिन्न योजनाओं के द्वारा जो सहूलियतें पहुंची है, जो विकास पहुंचा है उसको आगे और तेज़ गति देने के लिए हमें फिर एक बार राजस्थान में वसुंधरा जी को मुख्यमंत्री बनाना है और हमारे एक-एक प्रत्याशी को जीतकर वसुंधरा जी और प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ, प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्य को समर्थन और आशीर्वाद देना है, वसुंधरा जी की मेहनत को फिर एक बार सराहना देनी है, आशीर्वाद देना है |
और यह ज़िम्मेदारी हम सबकी है, हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि हम एक-एक सीट पर कैसे विजयी हों, कैसे एक-एक वोटर को सात तारीख को बाहर निकालें और फिर एक बार राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दो-तिहाई बहुमत से ज़्यादा से जिताकर देश की जनता में काम करने के लिए फिर एक बार मौका दें |
जो नारा भारतीय जनता पार्टी ने दिया है वह नारा वास्तव में हम सबको अपने गाँठ बांधकर अपने दिल में रखना है | हर बूथ कमल बूथ हो, हर बूथ सबल बूथ हो और मेरा बूथ सबसे मज़बूत बूथ हो | और वास्तव में जब तक हम सब व्यक्तिगत रूप से यह नहीं ठान लेते कि मैं अपनी ज़िम्मेदारी का काम, जो ज़िम्मेदारी मुझे दी गयी है मैं उसमें पूरी तरीके से शत प्रतिशत मेहनत करूँगा, मेरे बूथ को मज़बूत करूँगा, और पूरी तरीके से जो भी ज़िम्मेदारी दी जाये |
आज मुझे याद है 1986 में जब मैंने पार्टी का काम शुरू किया था तो एक छोटे वॉर्ड में जाकर पोस्टर लगाना, वह अच्छे दिन थे चुनाव के जब हमको बूथ में पोस्टर लगाने मिलता था, बैनर लगाने मिलता था, लाउड स्पीकर पर गली-गली में जाकर हम प्रचार करते थे | आजकल तो इतनी सारी कंट्रोल्स आ गए, इतनी सारी समस्याएं हैं कि चुनाव को बहुत अलग प्रकार से लड़ना पड़ता है, घर-घर जाकर लड़ना पड़ता है | उस समय में तो वातावरण ही चुनाव का कुछ और होता था, लेकिन हम सब कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी जब दी जाती थी तो उसको पूरी तरीके से हम निभाते थे |
सड़कों पर वॉल पेंटिंग करना, पोस्टर लगाना, पटाखे लगाना, बैनर लगाना इससे मैंने अपना काम 1986 में शुरू किया था, और मुझे याद है काम करते-करते-करते जो मज़ा आने लगता है, जो आनंद आता है कि हम एक पार्टी के लिए, देश के लिए, जनता के लिए कुछ समर्पण दे पा रहे हैं, कुछ कर पा रहे हैं | मैं समझता हूँ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उसी सेवा भाव से जनता के बीच में उतरता है, उसी सेवा भाव से जनता के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करता है | और यह तो एक पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के बलबूते पर हर चुनाव लड़ती है, हर चुनाव जीतती है |
आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने जिस प्रकार से पार्टी के संगठन को गति दी है, संगठन को मज़बूत बनाया है, जिस प्रकार से आज पार्टी का संगठन पूरे देश में कोने-कोने तक पहुंचा है | आप कोई सरकार देख लीजिये हमारी, त्रिपुरा में पिछले चुनाव में हमारे पास एक प्रतिशत मत था सिर्फ, एक प्रतिशत, वह बढ़कर इस चुनाव में 51% हो गया | और यह कोई चमत्कार नेताओं से नहीं होता है, यह चमत्कार कार्यकर्ताओं के बलबूते पर होता है, कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से होता है |
आज उत्तर पूर्व में सात सरकारें भाजपा की अथवा भाजपा के सहयोगी दलों की है, आठवीं सरकार इस बार आ जाएगी मिज़ोरम में | आप पूरे देश में देखिये किसी ने सोचा था उत्तर प्रदेश में 325 सीटें जीतकर भाजपा और हमारा गठबंधन विजयी होगा | सब पत्रकार, सब न्यूज़ चैनल क्या बात करते थे? उत्तर प्रदेश को यह साथ पसंद है ! आपको याद है? उत्तर प्रदेश चुनाव में एक बड़ा अभद्र गाना है वैसे तो हिंदी पिक्चर का उसके गाने के ऊपर उन्होंने अपना स्लोगन बनाया मुझे तो तभी भी हैरानी हुई थी कि कैसी पार्टियां हैं यह कि एकदम अभद्र गाने के ऊपर अपनी पार्टी का स्लोगन बनाते हैं कि उत्तर प्रदेश को यह साथ पसंद है |
लेकिन जनता ने उनको अपनी सही जगह बताई और 80% से अधिक सीटें देकर भाजपा को ठीक राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनाई | और मैं समझता हूँ राजस्थान को फिर एक बार चुनौती है, फिर एक बार 80% से अधिक सीट जिताकर भाजपा की सरकार राजस्थान में लाने की आवश्यकता है | कहीं कोई गलती न हो जाये कि यह डबल इंजन डिरेल हो जाये, कहीं ऐसा न हो कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत में कोई कमी रह जाये और जो तेज़ गति से विकास चल रहा है वह विकास में कोई बाधा न आ जाये |
और वास्तव में तो हमारे सामने रास्ता बहुत साफ़ है, वसुंधरा जी ने बेदाग़ सरकार दी है, प्रधानमंत्री मोदी जी ने बेदाग़ सरकार दी है, ईमानदार सरकार दी है, विकास की नयी ऊंचाइयां भारत में राजस्थान में देखने को मिल रही है | एक-एक योजना चाहे वह भामाशाह योजना हो, चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, चाहे स्वछता हो जिसमें जयपुर ने ऐतिहासिक सुधार किये हैं, आज शायद 39 नंबर पर आ गए हैं, कहाँ हम 200 से पीछे थे | इतना सुधार एक वर्ष में जयपुर में देखने को मिला |
मैंने तो स्वयं वसुंधरा जी के साथ बहुत नज़दीकी से जो ऊर्जा विभाग है उसके काम को देखा | मुझे आज बताने में बहुत ख़ुशी होती है कि जो एकदम ही झरझर टूटा फूटा ऊर्जा की व्यवस्था वसुंधरा जी को 2013 में गेहलोत सरकार ने छोड़कर विरासत में दी थी उसको वसुंधरा जी ने कड़ी मेहनत से और पूरे परिश्रम से पूरी तरीके से ठीक किया और आज राजस्थान के कोने-कोने में, हर गांव में, हर मजले टोले ढाणी तक बिजली पहुंचाई, हर घर तक बिजली पहुंचाई है |
मैं मुबारकबाद दूंगा राजस्थान की सरकार को जिसने 75,000 करोड़ रूपये का जो लॉस अशोक गेहलोत जी की सरकार ने राजस्थान में किया था और वास्तव में मैं खुद अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूँ, मेरी तो ज़हन में नहीं घुसता कि कैसे सिर्फ पांच साल में एक सरकार, गेहलोत जी की सरकार ने पांच साल में कैसे बिजली विभाग को इतना बुरा बनाकर छोड़ दिया, कैसे 75,000 करोड़ का ऋण और बड़ी मात्रा में नुकसान बिजली विभाग में करके बिजली विभाग की पूरी तरीके से व्यवस्थाओं को समाप्त कर दिया |
और उसके पीछे क्या-क्या काम हुआ वह तो शायद आप और जनता भलीभांति समझ सकते हैं | आखिर सिर्फ पांच साल में 75,000 करोड़, यानी सालाना 12-14-15,000 करोड़ का नुकसान करना सिर्फ एक विभाग में यह तो सिर्फ कांग्रेस वाले ही जानते हैं कैसे करना है, मेरी तो समझ के ही बाहर है | और मैं समझता हूँ राजस्थान में कोई नहीं चाहेगा कि फिर एक बार एक ऐसी भ्रष्ट सरकार आये, ऐसी सरकार आये जो पूरी यहाँ की व्यवस्थाएं ख़राब करे, यहाँ आर्थिक दृष्टि से नुकसान पहुंचाए, कोई ऐसी सरकार आये जिसका कोई नेता भी आज तक तय नहीं है, कोई ऐसी सरकार आये जो झूट के आधार पर राजनीति चलाती हो, कोई ऐसे नेता आये जो सिर्फ झूट फैलाते हैं, साम्प्रदायिकता फैलाते हैं जो समाज में लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं ऐसी सरकार को कतय भी नहीं आने देना है फिर एक बार राजस्थान में |
और कोई गलती न करे कि कांग्रेस जिनके खुदका नेता तय नहीं है, जिनकी कोई नीति नहीं है, जिनकी विकास के प्रति कोई नीयत नहीं है | जो सिर्फ वंशवाद जानते हैं मैं समझता हूँ ऐसी सरकार को लाने की गलती मेरे राजस्थान के भाई बहन कभी नहीं करेंगे | और यह ज़िम्मेदारी हम सबकी है कि हम व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से मिलकर काम करें, मिलकर इस चुनाव को लड़ें, इस चुनाव को विजयी बनाएं, यह चुनाव आपका चुनाव है, यह चुनाव हम सबका चुनाव है |
मुझे किसी ने बताया कि शायद कोई हमारे पूर्व नेता ने कोई यहाँ भागी उमीदवार भी खड़ा कर रखा है, मैं समझता हूँ यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि ऐसे व्यक्त, एक कोई दूसरी पार्टी बनाकर कोई एक पार्टी उमीदवार खड़ा किया है | मैं समझता हूँ ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है | और कोई जातपात में न आये, कोई यह न सोचे कि वह कोई एक विशेष व्यक्ति समाज का है, मैं भी उस समाज से आता हूँ लेकिन हमने कभी समाज में बटवारा नहीं किया, कभी समाज की राजनीति नहीं की | यह भारत है, भारत के सभी लोग एक हैं, हम सब मिलकर उनको ऐसा रास्ता दिखाएं कि 100 सीट भी उनके नाम पर न पहुंचे।
और यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर लड़े, एक ज़माने में हमारे साथ कभी जुड़े भी रहे हों तो कोई भी व्यक्ति गलती न करे ऐसे लोगों को समर्थन देने की जो पार्टी के साथ गद्दारी करते हैं। और हम सबको अपने-अपने बूथ पर तैनात रहना है, हम सबको अपने-अपने बूथ को मज़बूत करना है, किसी प्रकार की कोई गलत अफवाहों में हमें नहीं आना है। और मैं समझता हूँ हमारी ताकत यही है कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपने आत्मविश्वास के साथ इस चुनाव को लड़ेगा, जिताएगा, कोई किसी बहकावे में न आये कोई पत्रकार, कोई न्यूज़पेपर, कोई चैनल में कोई कुछ गलत प्रचार हो तो हम में से किसी को आपस में कमज़ोर होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
हमारे कार्यकर्ता मज़बूत हैं और हमारे कार्यकर्ता जैसा राजकुमार जी ने कहा पिछली बार 35,000 वोट से जीते थे इस बार कम से कम 70,000 वोट से हवामहल की विधानसभा जितानी है, सुरेंद्र जी को विधायक बनाना है और यह सामूहिक ज़िम्मेदारी हम सबकी रहेगी। मुझे विश्वास है कि आप मुझे आमंत्रण देंगे विजय जुलूस में यहाँ पर फिर से आने का और इस विश्वास के साथ आज मैं आपसे यहाँ विदा लेता हूँ।
आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप सबको बहुत-बहुत शुभेक्षा और मुझे विश्वास है आप इस शुभकामनाओं को पूरी तरीके से सफल बनाएंगे।
धन्यवाद |