Speeches

March 1, 2019

Speaking at Flagging off of Ara Ranchi Express in New Delhi

धन्यवाद सिंह साहब, सबसे पहले तो आपसे माफ़ी चाहूंगा मुझे विलंब हुआ| माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के साथ एक कार्यक्रम में था और चुनावी तैयारियाँ चल रही हैं  इस कारण मैं समय पर नहीं आ पाया| वास्तव में मुझे लगता है आरा के साथ मुझे कुछ ज़्यादा ही प्यार हो गया है और आरा के सभी नागरिकों के साथ समय-समय पर मुझे जुड़ने का मौका मिला| शायद एक मात्र क्षेत्र है| मुझे लगता है पूरे देश में सिंह साहब एक मात्र छेत्र है पूरे देश का जहां से मैं चौथी बार कार्यक्रम कर रहा हूँ मेरे छोटे ही डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में|

पहले जनवरी में मैं वीडियो-लिंक से आपके कार्यक्रम में आया था जब आरा स्टेशन के नवीकरण की आधारशिला रखी थी| उसके बाद 12 अगस्त को तो मैं स्वयं ही आरा आया, आपकी लोकप्रियता भी देखने का, जांचने का मुझे एक मौका मिला| और वास्तव में उस दिन बहुत ही प्रसन्नता हुई जब आरा-सासाराम का भी विद्युतीकरण का काम शुरू करने का, आधारशिला रखी गयी| एक एफओबी भी बनाया जा रहा है वहां पर, स्टेशन पर और 8 दिसंबर हाल में ही, दो महीने-तीन महीने पहले जो श्रमजीवी एक्सप्रेस का कार्यक्रम कई वर्षों से बिहिया और दिल्ली-लखनऊ को जोड़ने की आपके लोगों की माँग थी|

यह तीनों कार्यक्रम के आज चौथा कार्यक्रम करने का मुझे सौभाग्य मिला| आप देश में बिजली पहुंचाने का सौभाग्य दे रहे हैं सभी को,  मुझे अपना छोटी सी आहुति देने का मौका मिला आरा के हमारे छेत्र के विकास में| प्रसन्नता भी है, ख़ुशी है कि राँची के साथ अब सीधा आपका जोड़ने का कार्यक्रम हो गया है| यह ट्रेन बहुत महत्वपूर्ण इलाके से गुज़रेगी – मूरी, बोकारो शहर, गोमो, कोडरमा, गया और सासाराम – इन सब स्टेशनों से होते हुए यह रांची तक आपका सफर पूरा करेगी, रांची और आरा के बीच में|

और मैं समझता हूँ भोजपुर की जनता से इस प्रकार से सीधा संवाद का यह लाभ मिला कि वहाँ की क्या ज़रूरतें हैं, क्या आवश्यकताएं हैं, किसपर मुझे बल देना चाहिए| तो आज यह हरी झंडी दिखाकर नयी ट्रेन भी शुरू होगी| साथ ही साथ दो एस्केलेटर भी लगे हैं आरा स्टेशन पर, वह भी आज से दिव्यांगों के लिए, वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधा देंगे और यात्रियों के लिए सरल सुगम हो जाएगा, आरा स्टेशन पर उतरना- चढ़ना|

इसी के साथ-साथ एक हावड़ा एंड पर जो नया एफओबी बना है, वह भी यात्रियों को बेहतर आवागमन के लिए, सुविधा के लिए उपलब्ध होगा| लाइटिंग भी पूरे आरा स्टेशन की सुधारी गयी है जिससे और सुंदर लगे स्टेशन| वीर कुंवर सिंह जी का एक बहुत सुंदर चित्र बना है आरा में| ऐसे ही अलग-अलग प्रकार से सौंदर्यीकरण करने का काम आरा में चल रहा है जो मुझे बताया गया है कि लगभग अगले 6-8 महीने में पूरा हो जाएगा पूरे रूप से|

इसी के साथ-साथ एक जो विद्युतीकरण का काम हमने अगस्त में शुरू किया था| मुझे बताया गया है कि 15 मार्च तक वह पूरा हो जाएगा, तब आप और हम दोनों ही चुनाव के मैदान में व्यस्त होंगे, तो अभी से ही आपकी जनता को यह सूचित कर दिया जाए कि इस विद्युतीकरण का काम 15 मार्च तक पूरा हो जाएगा और फिर तेज़ गति से गाड़ियाँ वहां चल पाएंगी|

मैं आपको सिंह साहब बधाई दूंगा जिस प्रकार से आपने एकमात्र बिहार अकेले में 32 लाख से अधिक घरों को बिजली से लाभान्वित किया, बिजली पहुंचाई| अपने आपमें एक विश्वस्तरीय रिकॉर्ड बनाया है आपने| और लगभग ढाई करोड़ घरों को देश भर में जो वंचित थे बिजली से उन सब घरों तक बिजली पहुँचाकर एक अलग ही कीर्तिमान, पूरा विश्व इसकी चर्चा कर रहा है और व्यक्तिगत तौर पर मैं जानता हूँ आपने सिंह साहब कितनी मेहनत, कितना लगन से और आपको तो माना जाता है बड़ा टफ अफसर है| लोग नहीं जानते थे टफ अफसर उतना ही टफ मंत्री भी बन जाएगा| पर आपने जिस प्रकार से अपना विभाग संभाला है, जिस प्रकार से लगाम लगाया है इस पूरे सौभागय योजना को आज ढाई करोड़ से अधिक परिवारों को पहली बार बिजली मिली| यानी 10 करोड़ से अधिक, 10-12 करोड़ लोगों को पहली बार बिजली मिली| लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों को बिजली की सौगात आपने पहुंचाई| मैं तहे दिल से आपका धन्यवाद भी करता हूँ और बधाई भी देता हूँ इस सफलता के लिए|

मैं समझता हूँ कि बिहिया में एक रोड ओवर-ब्रिज भी बन रहा है….. उसका काम भी तेज़ गति से है| तीन नयी ट्रेन, तीन नयी स्टॉपेज दी गयी हैं आपके इलाके में और अब 22 करोड़ के खर्चे से ट्विनिंग गंज, कुल्हरिया, कोईलवर, कारीसथ और बधौरा – इन सबमें नये एफओबी बन रहे हैं| बिहिया स्टेशन पर एक पीएफ शेड और एफओबी बन रहा है| जो प्लेटफार्म का सरफेस है वह हाल्ट स्टेशनों का सुधारा जा रहा है| बाउंडरी वाल बनायी जा रही है बिहिया, बनाही, रघुनाथपुर, चौसा, आरा ओर दानापुर में|

यह सब चीज़ों पर 22 करोड़ रुपये की लागत आपके छेत्र में और लगने जा रही है| 100 करोड़ का तो विद्युतीकरण का काम अब ख़त्म होगा ही| साथ ही साथ 25 करोड़ के और काम हमने सुनिश्चित किए हैं आपके छेत्र में| एक क्रॉसिंग स्टेशन बनाही स्टेशन पर 12 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है| साथ ही साथ एक नया फ्रेट टर्मिनल कुल्हरिया में लग रहा है| और पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तक एक बाउंडरी वाल बनाकर सुरक्षित हो जाए दोनों तरफ की जनता यह भी कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है|

मैं समझता हूँ बड़े रूप में आरा का और आरा की पूरी जनता का विकास हो रेलवे का और उनकी यात्रा सुगम हो, इसके लिए हम सब संकल्पित हैं| आपने समय-समय पर मुझे जैसे-जैसे काम बताए उसपर हमने पूरी तरीके से काम करने की चेष्ठा की है| आगे भी मुझे पूरा विश्वास है आरा की जनता, अब वैसे चुनाव को अभी समय है लेकिन आरा की जनता देख रही है किस प्रकार से आपने सेवा की है आरा की जनता की और मैं समझता हूँ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद आप पर, मुझ पर, आरा पर और आरा के हर नागरिक पर लगी रहेगी| प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल और बहुत ही निर्णायक नेतृत्व में यह देश आगे प्रगति करता रहेगा बिहार में नितीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार प्रगति करता रहेगा और आरा में आपके कुशल और कर्तृत्ववान नेतृत्व में आरा की जनता का विकास लगातार आगे लंबे समय तक होता रहेगा| इस विश्वास के साथ मैं आप सबसे विदा लेता हूँ| अब हम इस ट्रेन को फ्लैग-ऑफ करकर आज की ख़ुशखबरी को वास्तव में कार्यान्वित करने का काम करेंगे|

बहुत-बहुत धन्यवाद|

Subscribe to Newsletter

Podcasts