Speeches

October 6, 2018

Speaking at Atal Vikas Yatra & Railways Projects, in Kawardha, Chhattisgarh

डॉ रमन सिंह जी, मेरे मित्र छत्तीसगढ़ राज्य में मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी, श्री महेश गागड़ा जी, मेरे छोटे भाई और लोक सभा में आप सबके बहुत ही चहीते सांसद अभिषेक भैया, श्री मोतीलाल चन्द्रवंशी जी माननीय विधायक, श्री अशोक साहू जी, माननीय विधायक, हमारे साथ मुंगेली से जुड़े हुए आपके लोकप्रिय सांसद श्री साहू जी, कोरबा से जुड़ने पर आज के हमारे कोरबा से लोकप्रिय सांसद माननीय डॉ बंशीलाल महतो जी, वहीं पर मुंगेली में श्री सियाराम कौशिक जी विधायक जी, श्री धरमपाल कौशिक जी और कोरबा में श्री अग्रवाल जी और मंच पर और मंच के नीचे बैठे हुए सभी महानुभावगण और आज कवर्धा में इतनी बड़ी संख्या में आए कवर्धा के सभी नागरिकगणों को मैं नमन करता हूँ, नमस्कार करता हूँ और बधाई देता हूँ आज के महत्वपूर्ण शुरुआत के लिए।

जब मुझे पहली बार बताया गया डॉ रमन सिंह जी द्वारा कि कवर्धा से 115 किलोमीटर दूर तक कोई रेलवे स्टेशन नहीं है और कई कवर्धा के हमारे भाईयों-बहनों ने तो रेलवे देखी नहीं है पूरी ज़िंदगी में, तो मैं आश्चर्यचकित हो गया और मैंने शायद ही कोई आज तक इलाक़ा ऐसा देखा होगा जिसको 160 वर्ष तक वंचित रखा गया इतनी सामान्य सुविधा से, रेल लाइन से। और मुझे लगता है मेरे मंत्री बनने के कुछ ही दिन बाद से यह सिलसिला शुरू हुआ कि कैसे आपके इलाक़े को यह सुविधा पहुँचे।

और मुझे आज बहुत आनंद होता है इस बात से कि जो जन्मभूमि है हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी की, जिस भूमि ने छत्तीसगढ़ को, भारत को, इस देश को एक इतना बढ़िया नेता दिया, एक इतना बढ़िया जनप्रतिनिधि दिया, इतना बढ़िया और संवेदना रखने वाला समाज सेवक दिया, उनकी जन्मस्थली पर आज यह कार्यक्रम होने जा रहा है। मैं समझता हूँ उनका जन्मदिन तो वैसे कुछ दिन बाद है लेकिन रमन सिंह जी बड़े उत्साह में रहते हैं, बड़ी जल्दबाज़ी में रहते हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन का भेंट कवर्धा के लोगों को आज ही दे दी जाए।

और मैं मुबारकबाद दूँगा आप सबको कि जैसे भागीरथ जी ने धरती पर गंगा को उतारा था एक प्रकार से अपने पूर्वजों के उद्धार को पूरा करने के लिए वैसे ही डॉ रमन सिंह जी ने आज यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना का शिलान्यास करके कटघोरा डोंगरगढ़ – यह लगभग 6000 करोड़ की योजना है और मैं जब आंकड़े निकाल रहा था तो हमें ध्यान में आया कि गत इतने सारे वर्षों का जब हम पूरा निवेश देखें छत्तीसगढ़ में तो शायद पूरा निवेश छत्तीसगढ़ में 6500 हज़ार करोड़ के लगभग अभी तक बना है और मात्र यह दो लाइनें जो आज हम यहाँ पर और अगले कार्यक्रम में मुंगेली में जिसका आज शिलान्यास करने जा रहे हैं यह दोनों लाइनें अकेले 6500 करोड़ रुपये की हैं।

अभी-अभी अभिषेक भैया ने एक और माँग रखी कि आज़ाद हिंद एक्सप्रेस भी डोंगरगढ़ में रुकनी चाहिए। तो मुझे ख़ुशी है आप सबके सामने यह ऐलान करते हुए कि अब आज़ाद हिंद एक्सप्रेस डोंगरगढ़ में भी रुकेगी।

छत्तीसगढ़ हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण राज्य है इसलिए नहीं कि आज पूरे देश में अगर बिजली से सभी को लाभ मिलता है तो उसमें सबसे बड़ा अगर योगदान किसी प्रदेश का है तो वह छत्तीसगढ़ प्रदेश का है, सिर्फ़ इसलिए नहीं कि इतने बड़े रूप में यहाँ पर खनन का काम होता है, सिर्फ़ इसलिए नहीं कि इतना सुंदर हमारे आदिवासी भाई-बहन यहाँ पर अलग-अलग प्रकार से हैंडीक्राफ्ट्स बनाते हैं, अलग-अलग प्रकार से सुंदर वस्तुओं से सुंदर कपड़े बनाकर पूरे देश में भेजते हैं लेकिन इसलिए क्योंकि माननीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का यह सबसे प्रिय प्रदेश हुआ करता था।

 

जब अटल जी ने इस प्रदेश को बनाया 18 वर्ष पूर्व तब उनकी आँख के सामने एक सपना था, एक इच्छाशक्ति थी कि इस प्रदेश को देश की प्रथम श्रेणी में देखने का सपना लेकर उन्होंने छत्तीसगढ़ का निर्माण सन 2000 में किया था। मुझे लगता है अटल जी ने बहुत सूझबूझ से डॉ रमन सिंह जी का चयन किया 2003 में कि वह भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगे। और मैंने जब आंकड़े देखे गत 15 वर्षों में जिस प्रकार से डॉ रमन सिंह जी के नेतृत्व में इस प्रदेश की तेज़ गति से प्रगति हुई है, मैं भी आश्चर्यचकित रह गया।

जो इस प्रदेश का उत्पादन है वह जिस प्रकार से तेज़ गति से लगभग आज 6.5-7 गुना हुआ मात्र 15 वर्ष में यह अपने आपमें एक देश के लिए इतिहास रचने वाला आंकड़ा है। देश के हर व्यक्ति की जो आय है जो मात्र 10-12 हज़ार रुपये प्रति वर्ष हुआ करती थी आज बढ़कर 90,000 रुपये सामान्य व्यक्ति की आय बढ़कर इस प्रदेश ने एक अद्भुत कार्य करके दिखाया है।

कोई क्षेत्र ले लो, चाहे सड़क का क्षेत्र हो, चाहे रेल का क्षेत्र हो, चाहे बिजली का क्षेत्र हो, चाहे पानी का क्षेत्र हो, चाहे कौशल विकास हो, चाहे स्वास्थ्य और शिक्षा की सेवाएँ हो, चाहे आवास की योजनाएं हो, चाहे अलग-अलग प्रकार से ग्रामीण विकास हो, शहरी विकास हो – मैं समझता हूँ कोई क्षेत्र ऐसा नहीं छोड़ा है डॉ रमन सिंह जी ने जिसमें ऐतिहासिक प्रगति, ऐतिहासिक विकास करके आज यह अटल विकास यात्रा के माध्यम से यह अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर पूरे प्रदेश में गत तीन महीनों में हर क्षेत्र में गए हैं। और मैं समझता हूँ जो जन समर्थन, जो जन सैलाब उमड़ता है जहाँ भी डॉ रमन सिंह जी जाते हैं वह अपने आप में दर्शाता है कितना लोकप्रिय रहा है इनका 15 वर्ष का कार्यकाल।

मैंने 24 तारीख़ को भी जो कार्यक्रम में भाग लिया, जिस प्रकार का उत्साह देखा और आज का जो यह ऐतिहासिक जनसमूह कवर्धा में बाहर उतरा है इनको आशीर्वाद देने यह अपने आप में दर्शाता है कि आगे आने वाले चुनाव में मैं समझता हूँ एक ऐतिहासिक विजय डॉ रमन सिंह जी की भारतीय जनता पार्टी की आप सब सुनिश्चित करने के इरादे से आज यहाँ पर आए हैं।

मैंने पिछली बार एक बात छत्तीसगढ़ में रखी थी जो आपके सामने भी रखना चाहूँगा। पिछली सरकारों ने छत्तीसगढ़ को रेलवे सुविधाओं से लगभग वंचित रखा। अभी-अभी आपने देखा सिर्फ़ 1186 किलोमीटर की रेल की सुविधाएँ पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में दी जबकि इतने बड़े रूप में कोयला उत्पादन होता है, आयरन ओर बनता है, इतना ज़्यादा कारखानों से उत्पादन होता है लेकिन रेल की सुविधाएँ मात्र 1186 किलोमीटर रही।

अब डॉ रमन सिंह जी के नेतृत्व में आगे आने वाले दिनों में यह लगभग दुगनी होने जा रही हैं, दुगनी। और जो 2009-14 के बीच जब हमने आंकड़ा निकाला तो मात्र 1500 करोड़ रुपये पाँच वर्षों में, औसतन तो 311 करोड़ रुपये रेल की सुविधाओं में छत्तीसगढ़ में लगाए गए थे। मुझे आज ख़ुशी है बताते हुए कि वह आंकड़ा आज लगभग 6 गुना करके 2014-2019 के बीच जो रेल की सुविधाओं पर निवेश हुआ है छत्तीसगढ़ में और इस वर्ष में होगा वह लगभग 6 गुना हो गया है। इस प्रकार की तेज़ गति से रेल की सुविधाएँ छत्तीसगढ़ में आ रही हैं।

और एक रेल मंत्री के नाते अगर मुझे कुछ देखना हो तो इस पर क्या संकेत मिलता है, तो यह संकेत तो सीधा है जब डबल इंजन केंद्र सरकार की और राज्य सरकार की डबल इंजन रेलवे व्यवस्था के साथ लग जाती है तो जैसे रेल गाड़ी डबल इंजन के साथ तेज़ गति से दौड़ती है वैसे ही जब केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर संयुक्त प्रयास करते हैं तो विकास भी बहुत तेज़ गति से जनता तक पहुँचता है। और यह विकास सिर्फ़ रेलवे में नहीं है यह विकास हुआ है स्वास्थ्य सेवाओं में, यह विकास हुआ है शिक्षा में, प्रधानमंत्री आवास योजना से हर एक व्यक्ति को अपने ख़ुद का घर मिले 2022 तक यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

कौशल विकास को तेज़ गति दी जा रही है, हर व्यक्ति को बिजली मिले अपने घर में और चौबीसों घंटों बिजली मिले यह काम डॉ रमन सिंह जी ने, प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। किस प्रकार से हर घर में उज्जवला योजना के तहत मुफ़्त में LPG कनेक्शन पहुँचे जिससे कोई भी हमारी माता-बहन को धुआँ न अपने शरीर में लेना पड़े, किस प्रकार से साफ़-सुथरी व्यवस्था बने रोज़मर्रा के अपने जीवन में इसका काम प्रधानमंत्री मोदी जी और डॉ रमन सिंह जी ने अपने हाथ में लिया है।

हर व्यक्ति को अपना जन धन खाता हो, हर किसान को अच्छा समर्थन मूल्य मिले, न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना हो लागत से, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कभी भी कोई भी प्रकार की अगर समस्या आए तो किसान को नुक़सान न पाना पड़े, पर्याप्त मात्रा में खाद मिले, पर्याप्त मात्रा में बीज मिले, हर प्रकार से किसानों की अनुसूचित जनजाति और आदिवासियों की रक्षा हो, उनके लिए प्रगति के मार्ग बने, उनका जीवन कैसे और बेहतर बना सकें यह काम प्रधानमंत्री मोदी जी और डॉ रमन सिंह जी ने, 15 वर्ष डॉ रमन सिंह जी के एक प्रकार से सुनहरा शासन आप सबने देखा है।

मैं समझता हूँ जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जो मार्ग बताया था, हम सबके लिए जो दिशा निर्देश दिया था कि समाज में जो अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति है उसका कैसे जीवन सुधरे, उसका कैसे उद्धार हो, उसके परिवार का, उसके बच्चों का कैसे उद्धार हो यह हम सबकी प्राथमिकता रहनी चाहिए। इसका जीता जागता अगर कोई उदाहरण है तो वह छत्तीसगढ़ की सरकार का काम है।

और मैं बधाई दूँगा प्रधानमंत्री जी को और डॉ रमन सिंह जी को जो अन्य-अन्य कार्यक्रमों से उन्होंने इस प्रदेश को और ख़ासतौर पर राजनांदगांव और इस पूरे इलाक़े में जो विकास का कार्य किया है इससे मुझे पूरा विश्वास है यह प्रदेश और तेज़ गति से प्रगति करेगा, हर प्रकार से यहाँ पर आगे हमारे सब का जीवन और उज्जवल बनेगा, और अच्छा बनेगा।

और मैं आप सब से यह अनुरोध करूँगा कि आगे आने वाले चुनाव में कोई प्रकार की गलती किसी से न रह जाए। सुबह से ही हम सब ने तैनात रहना होगा कि हम अपना जनप्रतिनिधि ऐसा चुनें जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर और तेज़ गति से आप सबके जीवन में ओर उजाला हो, और सुख और समृद्धि आए इसके लिए काम करे। इस आप सबके आशीर्वाद को लेकर मैं आज यहाँ से जाने वाला हूँ और मुझे पूरा विश्वास है आप फिर एक बार मुझे यहाँ बुलाएँगे विजय का जुलूस लेकर। जो आज विकास का संकल्प लेकर हम सब यहाँ से जा रहे हैं उसको विजय में परिवर्तित करके हम सब आपके बीच पुनः एक बार उपस्थित होंगे।

आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भारत माता की जय।

आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

 

Subscribe to Newsletter

Podcasts