फिर एक बार गुजरात में उपमुख्यमंत्री के रूप में अपना कारोबार संभाला है, गुजरात सरकार के अनेक मंत्रीगण, आदरणीय गुरुप्रसाद स्वामी जी, आदरणीय श्री जसपाई साहब, पूजनीय संतों, श्री हरी आश्रम के सभी सम्मानीय स्वामीश्री, सांसद और विधान परिषद के सदस्यगण, मंचस्थ महानुभाव और इतनी बड़ी संख्या में इस विशाल युवा महासंग्राम में उपस्थित मेरे युवा भाईयो और बहनों|
सबसे पहले तो मैं पूजनीय स्वामी जी महाराज को उनके (inaudible) पर्व पर प्रणाम के साथ अभिनंदन करता हूँ और उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु के लिए परम कृपालु परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ|
आज वास्तव में काकू भाई परिंदु भगत जी ने जब मुझे बताया कि इतना बड़ा आयोजन गुजरात में होने जा रहा है अहमदाबाद के निकट जिसमें लाखों की संख्या में युवा-युवती आयेंगे, स्वामी जी के दर्शन करेंगे, स्वामी जी के आशीर्वाद लेंगे और एक आध्यात्मिकता का सन्देश यहाँ से पूरे भारत नहीं, पूरे विश्व में जायेगा| तो मुझे इच्छा हुई कि मैं भी यहाँ पर आप सबके बीच सम्मिलित हूँ, स्वामी जी के श्री चरणों में उनका आशीर्वाद लूं| और यह जो आध्यात्मिकता भारत की सबसे बहुमूल्य एक देन है पूरे विश्व को इस आध्यात्मिकता का जो सन्देश आज गुजरात की पावन धरती से पूरे विश्व में जायेगा उसका मैं भी स्वाद लूं, आनंद लूं, सीख लूं|
वास्तव में भारत का इतिहास अगर देखें तो यह आध्यात्मिकता ही है जिसने भारत को एकजुट रखा है, भाईचारे का एक प्रतीक बनाया है पूरी दुनिया में| एक प्रकार से अगर आज हम युवा-युवती देखें तो हम भलीभांति अवगत हैं फेसबुक से, मुझे लगता है हम सब लोग कुछ न कुछ प्रकार से फेसबुक से जुड़े रहते होंगे, फेसबुक में हमारा अकाउंट होगा, फेसबुक में आप सब अपने लोकप्रिय और गुजरात के ही महानुभाव माननीय वाडा प्रधान नरेन्द्र भाई मोदी के साथ भी जुड़ते होंगे उनके फेसबुक अकाउंट से आपके फेसबुक अकाउंट को जोड़ते होंगे| और यह फेसबुक देखने का जो साधन है, अधिकांश हम सब एक स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करते हैं जिसमें ऐप्पल का भी स्मार्ट फ़ोन है और इन दोनों के जो संस्थापक हैं, जो फाउंडर्ज़ रहे इन दोनों ने भारत में आकर आध्यात्मिक ज्ञान लेकर आज विश्व में अपना नाम स्थापित किया|
आज चाहे वह स्टीव जॉब्स हो जिन्होंने ऐप्पल फ़ोन्स का निर्माण किया, चाहे मार्क जुकरबर्ग हो जिन्होंने हार्वर्ड की पढ़ाई आधे रास्ते छोड़कर फेसबुक के माध्यम से पूरे विश्व में एक नयी टेक्नोलॉजी का उत्पादन किया| इन दोनों ने अपने जीवन की शुरुआत भारत की पावन धरती में आध्यात्मिक शक्तियों का लाभ लेते हुए अपना पूरा जीवनकाल शुरू किया| यह है शक्ति भारत माँ की|
और कई बार माननीय पंतप्रधान नरेन्द्र भाई कहते हैं कि इस देश में हार्वर्ड की ज़रूरत नहीं है, हार्डवर्क की ज़रूरत है| और यह हम सब युवाओं के लिए एक प्रकार से बहुत बड़ा सन्देश है कि हार्वर्ड से ड्रॉप-आउट किया गया व्यक्ति, मार्क जुकरबर्ग, जिसने हार्वर्ड में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की लेकिन भारत में आकर जब वह नीम करौली बाबा के आश्रम में गए वहां से जो उनको शक्ति मिली, वहां से जो ज्ञान मिला, वहां से जो एक प्रकार से उनको एक नयी दुनिया और देश की समस्याओं को देखने का एक नया अंदाज़ मिला जिसके पीछे आध्यात्मिक भाव था, उससे जाकर उन्होंने इतना बड़ा काम पूरी दुनिया में किया|
और यही वह शक्ति है जो मैं समझता हूँ आज हम सब युवाओं को स्वामी जी के साथ जोड़ती है, स्वामी जी की दी हुई सीख के साथ जोड़ती है, इनके दिए हुए सन्देश के साथ जोड़ती है| जब मैं स्वामी जी के चरण स्पर्श कर रहा था, उनसे आशीर्वाद ले रहा था तो मैंने उनके पिल्लो के ऊपर जो मेसेज है वह पढ़ा – युवाओं मारा हृदय छे|
मैं नहीं समझता हूँ मैं आज तक इतना ज्यादा प्यार, इतनी ज्यादा आत्मीयता, इतना ज्यादा भाईचारा इतने बड़े व्यक्ति में युवाओं के लिए मैंने आज तक कभी नहीं देखा|
वास्तव में जब मैं थोड़ा स्वामी जी के बारे में पता लगा रहा था तब मुझे पता चला कि महाराज जी ने तो यह भी कहा है कि युवा मेरी पूजा है| स्वामी जी वास्तव में आपकी पूजा करना हम सबको जितनी शक्ति देता है और हम सबको जितना ज्ञान मिलता है आपसे उसी के कारण मैं समझता हूँ आजका युवा इस देश का निर्माता बना है, इस देश को वह परम वैभव स्थिति में लेकर जायेगा, वह विश्व गुरु बनाएगा जिसकी कल्पना मैं समझता हूँ आप सबने की, आप सबने जिसका आशीर्वाद हमें दिया वह परम गुरु बनाने के लिए इस देश को हम सब आपके आशीर्वाद के लिए बेचैन रहते हैं, आपके दिए हुए सन्देश को अपने जीवन में ग्रहण करते हैं|
और मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आज आपके 84वें जन्मदिन पर हम सब युवा एक ईमानदार देश, एक प्रगतिशील और विकास से प्रति वचनबद्ध देश बनाने के लिए हम सब पूरा प्रयास करेंगे, दिन और रात प्रयास करेंगे, आज कई बार जो मेसेज आता है, फ़ोन में कई लोग सुबह-सुबह सन्देश भेजते हैं| मुझे आजका सन्देश बहुत अच्छा लगा, उस सन्देश में था कि ईमानदार व्यक्ति बनने में बहुत लाभ है क्योंकि वहां पर भीड़ नहीं है, ईमानदार व्यक्तियों की जो संख्या है वह कम है, वहां भीड़ नहीं है| अगर हम सब ईमानदार बन जायें तो यह देश वास्तव में एक बहुत ही अलग रूप से विकास कर सकता है एक अलग भविष्य इस देश में आ सकता है|
और यही सन्देश पंतप्रधान नरेन्द्र भाई मोदी का है, कैसे इस देश को ईमानदार रास्ते पर लेकर जाया जाये, कैसे इस देश में ईमानदारी को एक प्रीमियम मिले, ईमानदार व्यक्ति की वास्तव में पूजा हो, उसकी इज्ज़त हो और बेईमानों को इस देश में ख़त्म करे| और जब हरी आश्रम जैसे शुभ प्राचीर में हम सब आते हैं तो मैं समझता हूँ हम सबके लिए एक प्रकार से स्वाभाविक है कि अपने जीवन को कैसे अच्छा बनाना, अपने जीवन में कैसे अच्छाई को ग्रहण करना, यह सीख हम सबको मिलती है| और जो इस देश का एक मूलचूल परिवर्तन करने की कोशिश हम सब अपने-अपने कार्य में छोटे बड़े रूप में करते हैं उस सबको बल मिलता है|
मुझे पूरा विश्वास है कि जो आपने 58 वर्षों तक युवाओं को प्रेरणा दी है वह काम व्यर्थ नहीं होगा, वह काम सार्थक होगा| पूरे देश में आपका दिया हुआ सन्देश हम सब युवा पहुंचाएंगे देश की गली-गली तक, कोने-कोने तक आपका सन्देश पहुंचाएंगे और जो समाज की कल्पना आपने की है एक समाज जिसमें करैक्टर हो, एक समाज जिसमें एक-एक व्यक्ति देश के प्रति चिंता करे, एक समाज जो हारमोनियस ब्रदरहुड, एक प्रकार से सामाजिक समरसता की तरफ पूरे देश को लेकर जाये| जात-पात से उठकर पूरा देश एकजुट होकर जो आज दुनिया की बड़ी समस्याएं हैं, फिर चाहे वह आतंकवाद की समस्या हो, चाहे वह जलवायु परिवर्तन की समस्या हो, हम सब मिलकर इन समस्याओं से जूझे, हम सब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडें, आपस में भाईचारे से काम करें और इस देश को फिर एक बार वह सोने की चिड़िया बनाएं जो वास्तव में इस देश की सही पहचान है, इस देश का सही भविष्य है|
मैं समझता हूँ इस काम में जो गुरु का महत्व है, आखिर गुरु कौन होता है? गु-रु – जो हमें अंधकार से निकालकर प्रकाश की ओर लेकर जाता है| और आप सब गुरुओं, संतों का जब हमें आशीर्वाद मिलता है तो मुझे पूरा विश्वास है यह देश अंधकार से मुक्त होकर तेज़ प्रकाश की ओर जायेगा, एक नए देश का उदय होगा, एक नए देश की नीव रखी जा रही है| और उसमें हम सब युवा शक्ति आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम कोई विषय में आपको – we will not let you down – हम हर विषय में पूरी तरीके से आपके दिए हुए सन्देश पर काम करेंगे, समाज को सुधारकर एक अच्छा, समृद्ध भारत बनाने में हम सब युवा मिलकर एकजुट होकर दिन और रात काम करके इस देश को एक ऐसा भविष्य देंगे जो नए भारत की कल्पना माननीय प्रधानमंत्री ने की है, जो जातिवाद से मुक्त हो, भ्रष्टाचार से मुक्त हो, गरीबी से मुक्त हो, हर व्यक्ति के सर पर छत हो, हर व्यक्ति को चौबीस घंटे प्रकाश मिले, बिजली मिले, हर व्यक्ति के घर में शौचालय हो, अच्छी शिक्षा मिले, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, उस नए भारत की कल्पना के लिए हम सब वचनबद्ध हैं और हम सब उस काम में पूरी तरीके से जुट जायेंगे ऐसा आपका आशीर्वाद मिलता रहे स्वामी जी|
इस छोटे सन्देश के साथ मैं आपसे फिर एक बार आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूँ, बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूँ आजके इस शुभ अवसर पर|
बहुत-बहुत धन्यवाद|