पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए सबसे पहले तो भारत के सभी नागरिकों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं| और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी… कैसे सरकार गरीब कल्याण के काम में पूरी तरीके से समर्पित हो जाये उसके बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया| प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के केंद्र सरकार और देश भर में…….
…. उसके बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के केंद्र सरकार और देश भर में 18 सरकारें, 14 सरकारें पूर्ण रूप से भाजपा की, 4 सरकारें Alliance में, इन 18 राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा किये गए अलग-अलग गरीब कल्याण के और भारत के निर्माण के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारियां दीं|
आज बहुत ही कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन देने वाला, उत्साहवर्धक और प्रेरणा से भरा हुआ उद्बोधन रहा अध्यक्ष श्री अमित शाह जी का| इसके तीन प्रमुख बिंदु रहे, आज़ादी के बाद आज 70 वर्ष बीत चुके हैं, भारत अभी भी कई समस्याओं से जूझ रहा है| प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो नए भारत की कल्पना – The vision of New India – जो देश के समक्ष रखा है, श्री अमित शाह जी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि यह नए भारत का सपना देश के 125 करोड़ लोगों का सपना है, देश का हर नागरिक चाहता है कि भारत गन्दगी से मुक्त हो, भारत गरीबी से मुक्त हो, भारत भ्रष्टाचार से मुक्त हो, भारत आतंकवाद से मुक्त हो, भारत जातिवाद से मुक्त हो, सांप्रदायिक और तुष्टिकरण की राजनीति से भारत मुक्त हो, इस प्रकार का न्यू इंडिया जो हर भारतीय का सपना है, जिसके साथ पूरा देश जुड़ा है इस कार्य को पूरे देश में लेकर जाना, यह हर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और कार्यकर्ता का निश्चय है, उनका प्रतिबद्ध संकल्प है| और इस काम में पूरी पार्टी अगले 5 वर्ष पूरी तरीके से देश भर में पार्टी का विस्तार, पार्टी के कार्य का विस्तार और जनता के हितों के कार्यों के विस्तार में हम सब लगने वाले हैं|
दूसरा बिंदु आज जो प्रमुखतः उन्होंने रखा वह केरल में हिंसा की राजनीति करने वालों को, वामपंथी दलों को एवं बंगाल में जिस प्रकार से हिंसा से भरी राजनीति चल रही है इसकी उन्होंने घोर निंदा की और निंदा करते हुए कहा कि हिंसा से भारतीय जनता पार्टी या भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, और इस हिंसा के सामने जो भारत की जनता और भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता शांति और लोकतंत्र में विश्वास करता है वह उसका पूरे रूप से जवाब लोकतांत्रिक तरीकों से, लेकिन साथ ही साथ जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी देने में पूरी तरीके से सक्षम है|
उन्होंने घोषणा की कि 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच भाजपा के कार्यकर्ता केरल में पदयात्रा के माध्यम से केरल की जनता के साथ जुड़ेंगे, केरल की जनता को वामपंथी दलों की राजनीति के बारे में पूरी तरीके से बताएँगे, और केरल की जनता का आशीर्वाद और समर्थन इस हिंसा को रोकने में लेंगे|
हमारा मानना है कि हिंसा का कीचड़ कोई कितना भी फैलाये भाजपा का कमल उतना ही ज्यादा निखरके आएगा| तीसरा प्रमुख बिंदु जिसपर अध्यक्ष अमित शाह जी ने जोर दिया, जहां भारतीय जनता पार्टी अपने लोकप्रिय और जनता के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी कार्यों में और जनता के हितों को रक्षा करने वाली नीतियों के कारण भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में भारत का नाम उज्ज्वल कर रहे हैं|
जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकारें प्रगति के काम को भारत में विस्तार से फैला रहे हैं और भारत के नाम, काम और सम्मान को विश्व पटल पर, शिखर पर ले जा रहे हैं, उसके सामने जिस प्रकार से कांग्रेस के नेता श्री राहुल गाँधी जी भारत की गरिमा और उपलब्धियों को नकार रहे हैं उसका उन्होंने मुंहतोड़, आंकड़ों के साथ जवाब दिया| आज भारत एक बढती हुई अर्थव्यवस्था है, तेज़ गति से भारत की अर्थव्यवस्था भी सुधर रही है, बढ़ रही है, भारत में विकास के काम भी बढ़ रहे हैं, भारत में गरीब कल्याण के कामों पर भारतीय जनता पार्टी ने जोर लगाने के कारण अपना पूरा काम को गरीब कल्याण के साथ जोड़ने के कारण आज 60 करोड़ से अधिक गरीब अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं, अपना भविष्य उज्ज्वल होता हुआ देख रहे हैं|
उसी के सामने श्री राहुल गाँधी जी ने जिस प्रकार से वंशवाद को भारत में अनिवार्य बताया और बताया कि पूरा भारत वंशवाद के हिसाब से ही चलता है उसकी निंदा करते हुए अमित शाह जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस, एक सुशासन की राजनीति में विश्वास करती है, राजनीति ऐसी हो जो जनता के सेवा कार्यों में लगे, राजनीति ऐसी हो जो जनता की समस्याओं को हल करने में लगे, राजनीति ऐसी हो जो देश में किस प्रकार से हर व्यक्ति के जीवन को सुधार सके और उनकी आकांक्षाओं को पूरी कर सके, ऐसी पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस में भारतीय जनता पार्टी विश्वास करती है|
यह ऐसा देश है जहां भारत का राष्ट्रपति हो, उपराष्ट्रपति हो, प्रधानमंत्री हो, लोकसभा की अध्यक्ष हो या देश के अलग-अलग नेता हो, सब अपनी परफॉरमेंस के बलबूते पर चाहे वह एक गरीब घर में क्यों न पैदा हुए हों, चाहे एक किसान के घर में क्यों न पैदा हुए हों, चाहे एक दलित के घर में क्यों न पैदा हुए हों, उन सबको सर्वोच्च पदों पर जाने का अधिकार, अपने मेरिट पर, अपने कार्य के बल पर पूरी तरीके से इस देश में है और भारतीय जनता पार्टी उस पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस को इस देश में पूरी तरीके से सफल बनाएगी, बनाने का काम कर रही है| और जो राजनीति कांग्रेस और राहुल गाँधी जी इस देश को देना चाहते हैं वंशवाद की, तुष्टिकरण की, उसको भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से नकारती है और भारत की जनता भी उसको पूरी तरीके से नकारती है|
कुछ और बहुत अच्छे विषय जो आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने अमित शाह जी ने रखे, हम सबके लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि जो मान्य प्रधानमंत्री जी ने कोज़िकोड़ में एक वर्ष पहले बात रखी थी कि भारतीय जनता पार्टी का विस्तार पूरे देश में होना चाहिए जिसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया कि वह विस्तारक के रूप में निकलकर बूथ लेवल तक भाजपा के काम को लेकर जायें, इस काम में गत 12 महीनों में लगभग 3,92,802 कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में निकलकर देश भर में बूथ के ऊपर जाकर भाजपा के काम के बारे में, भाजपा की नीतियों के बारे में और आगे आने वाले दिनों में भाजपा सरकार के जो आगे आउटकम्स, जो निर्णायक परिणाम के लिए काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार, उसके बारे में जानकारियां लगभग 6,13,000 बूथ में अभी तक हम पहुँच पाए हैं विस्तारकों द्वारा, 1,50,000 बूथों में अगले चंद ही दिनों में हम पहुंचकर 9,50,000 देश के बूथ में से 7,63,947 (7,63,947 booths out of 9,60,000 booth all over India will be covered by the workers of BJP who have reached out to the people of India in each booth in the country.)
यह एक ज्वलंत, वाइब्रेंट भारतीय जनता पार्टी जो आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है उस पार्टी का प्रतीक है| इसी प्रकार से करीब 4,682 (4,682 full time workers) ने अपने जीवन के 6 से 12 महीने भारतीय जनता पार्टी के विस्तार में अपने आपको समर्पित किया है| पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने इन सब विस्तारकों को धन्यवाद किया और तालियों की गडगडाहट से उनका सम्मान दिया जिन कार्यकर्ताओं ने देश भर में भाजपा के काम को बढाने में बहुत सफल काम किया है|
भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग सरकारों के कार्यों के बारे में भी ज़िकर करते हुए जो स्पीड, स्केल और स्किल, जो भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कैसे कार्य को तेज़ गति से जनता की सेवा के लिए हमारी सरकार कर सके उस काम में लगे हैं| उसके कुछ उदाहरण ज़रूर उन्होंने दिए, जैसे डिजिटल इंडिया में कहां 358 किलोमीटर ऑप्टिक फाइबर लगा था 3 साल पहले, 3 ही साल में 358 से बढकर 2 लाख से अधिक किलोमीटर ऑप्टिक फाइबर लग गया है जो आगे चलकर हर पंचायत को कनेक्ट करेगा और गरीब तक इन्टरनेट और डिजिटल एज पहुंचाएगा|
इसी प्रकार से देश में जो गावों बिजली से वंचित थे, मई 2018 तक हर गाँव तक बिजली पहुंचेगी और आज शाम को 6.30 बजे माननीय प्रधानमंत्री सौभाग्य, एक नयी स्कीम, जिसका आज आपने पेपर में इश्तेहार देखा होगा उसको भी देश के समक्ष रखेंगे जिससे देश में बिजली हर घर तक पहुँच सके उसका कार्य भी आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मशताब्दी के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार शुरू करने जा रही है|
इसी प्रकार से लगभग 15 करोड़ लोगों को बीमा का लाभ, 30 करोड़ जन धन खाते, 2 करोड़ से अधिक लोगों को उज्ज्वला योजना में मुफ्त में एलपीजी सिलिंडर, 7 करोड़ 64 लाख लोगों को सस्ते दरों में स्वरोजगार पैदा करने के लिए मुद्रा योजना से लाभ, आदि ऐसी कई योजनाओं के बारे में ज़िकर करते हुए किसानों की सुविधा के लिए किस प्रकार से यूरिया में शत-प्रतिशत नीम कोटिंग करके सस्ते दामों पर यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना, स्वाइल हेल्थ कार्ड देना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर बल देना, वाइट और ब्लू रेवोल्यूशन के ऊपर जोर देना और आगे चलकर, जैसा अभी-अभी माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा, मधु के ऊपर, हनी, हनी के ऊपर आधारित एक क्रांति लाना, इस प्रकार की नयी-नयी टेक्नोलॉजीज़ से जोडकर भारत में हर किसान, हर गरीब, हर गाँव-वासी, हर शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, हर महिला और युवक को एक सम्मान दिलाना, एक अच्छा उज्ज्वल भविष्य देना, इस काम में जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 3-3.5 वर्षों से दिनों रात लगे हुए हैं उसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए आज राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के सभी उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्य, सांसद, विधायक और सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री राज्यों से आये हुए केंद्र सरकार के, सभी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी और पूरे भारतीय पार्टी के नेतृत्व, कार्यकर्ता और भारत की जनता को धन्यवाद देते हुए, शुभकामनाएं देते हुए, आगे के लिए अपने आपको समर्पित करना गरीब कल्याण के कार्यों में और एक नए भारत के विस्तार में – The development of a new India, an India which is free of poverty, an India which is a clean India, an India which is corruption-free, an India which is rid of terrorism, an India which does away with casteism, and an India where politics of appeasement will not be acceptable by anybody.
इस प्रकार के न्यू इंडिया के विज़न देने के लिए और उसपर कार्य करने के लिए हम सबने माननीय प्रधानमंत्री जी को अपना पूर्ण समर्थन और धन्यवाद दिया है|
The entire house, पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जो संकल्प राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अमित शाह जी ने लिया कि भारतीय जनता पार्टी शुचिता की राजनीति में विश्वास करती है और शुचिता से पूरे आगे की भारत की अर्थव्यवस्था और राजनीति चले इस संकल्प को पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर, खड़े होकर पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शुचिता के इस संकल्प को पूरी तरीके से सराहना दी और विश्वास दिलाया माननीय प्रधानमंत्री जी को कि उनके इन सभी कार्यों में भाजपा पूरी तरीके से उनके पीछे खड़ी है|
धन्यवाद|
Question and Answer
Q: ….(Inaudible)
A: Certainly, the honorable President, Amit Shah ji, dwelled at length on the number of steps that have been taken by this government from the first day we were in office to get rid of corruption and the problem of black money. The BJP and its leadership believe in a corruption-free India, an India where good governance is the order of the day. He listed out all the various steps in brief, starting from the SIT against black money that was formed in the first cabinet meeting of the new government.
He spoke about demonetization. किस प्रकार से नोटबंदी से एक पूरे देश में वातावरण गया कि काले धन के ऊपर यह सरकार सख्ती से पेश आएगी, किसी प्रकार के काले धन को इस सरकार में पनपने के लिए मौका नहीं दिया जायेगा|
He spoke about the new treaties with Mauritius, Singapore and Cyprus, due to which we have been able to stop the round tripping of money, and the inflow of black money through foreign shores. He spoke about the notification of rules under the Benami Property Act, जो 1988 में कानून बना था बेनामी प्रॉपर्टी का और 28 वर्ष तक जिसके रूल्स नहीं नोटिफाई हुए, वह इस सरकार ने पहली बार किये|
2 लाख शैल कंपनियों को बंद करके एक काले धन का माध्यम बंद किया गया| डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर से लगभग 60,000 करोड़ रुपये हर साल बचना, जो otherwise भ्रष्ट्राचार या काले धन में जाता था और 5 साल में यह 3 लाख करोड़ रुपये गरीब कल्याण के काम में लगेगा| It will help the government serve the poor of India, this 3 lakh crore saved through Direct Benefit Transfer.
The increasing acceptance through the GST (Goods and Services Tax) that all business will have to be formal, will have to be honest and in one way or the other illegal businesses will be captured in this new framework of GST. All of these are messages to the world and to all people of India that this is a government which believes in good governance, corruption-free governance and will rid India of black money.
Q: (Inaudible)
A: जहां तक टेलिकॉम का सवाल है स्वाभाविक है माननीय प्रधानमंत्री जी यहां पर हैं, देश के 14 मुख्यमंत्री हैं, अन्य-अन्य मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, तो यहां जैमर लगना तो स्वाभाविक है| विकास जी आप जैसे बड़े अनुभवी पत्रकार इसको भली-भांति जानते हैं| स्वाभाविक है कि इतना बड़ा भाषण था तो मैंने कुछ ही अंश आपके समक्ष रखे लेकिन आतंकवाद और अलगाववाद को रोकने में जितना यह सरकार सफल हुई है उसके लिए अमित शाह जी ने प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों को बधाई दी कि यह ऐसी सरकार है जिसने सबसे ज्यादा कड़े कदम आतंकवाद और नक्सलवाद-माओवाद के खिलाफ लिए हैं|
आज अगर आप देखें तो पिछले 25 सालों में कोई भी ऐसा 3 वर्ष का समय नहीं रहा होगा जिसमें जितने इस तीन वर्षों में आतंकवाद को मारा गया है, इतने आतंकवाद को कोई और पहले 3 वर्षों में कभी नहीं मारा गया है| और आज आतंकवादी भय से भाग रहे हैं, आज जहां-जहां आतंकवादी गतिविधियाँ चलती थी वहां आज सुरक्षा बलों का पूरा वर्चस्व एस्टेब्लिश हो गया है|
उन्होंने माननीय सुषमा स्वराज जी के यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली में भाषण की भी सराहना की, उनको धन्यवाद दिया| और जिस प्रकार से पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को माननीय सुषमा जी ने पर्दा फाश किया है, एक्सपोज़ किया है और जिस प्रकार से माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से पूरे विश्व में आज आतंकवाद एक गंभीर समस्या के रूप में पूरा विश्व देख रहा है, जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्व में नेतृत्व किया – The twin challenges of terrorism and climate change – जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद, जो विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां हैं और जिसमें प्रधानमंत्री मोदी जी नेतृत्व लगभग आज पूरे विश्व ने स्वीकार कर लिया है उसके बारे में भी उन्होंने ज़िकर किया|
Q: (Inaudible)
A: हम राजनीतिक प्रतिस्पर्द्धा को वेलकम करते हैं और मुझे लगता है हम सभी चाहते हैं कि माननीय राहुल गाँधी जी जितने लम्बे अरसे तक राजनीति करें वह हम सबके हित में है तो इसलिए हमारी तरफ से पूरा विश्वास है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहेंगे| राहुल गाँधी जी को जवाब देते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया कि राहुल गाँधी जी पहले जवाब दें कि 12 लाख करोड़ से अधिक भ्रष्ट्राचार करने वाली कांग्रेस की सरकार ने इस देश को क्या दिया| राहुल गाँधी जी जवाब देकर इस देश को पिछड़ा और गरीब रखने में कांग्रेस की इतनी सारी सरकारें आई और गयीं, उन्होंने किस प्रकार से देश को विकास से वंचित रखा उसका जवाब दें|
राहुल गाँधी जी को पहले जवाब देना होगा देश को कि कैसे उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति इस देश में पनपने दी और किस प्रकार से उनके समय में विकास के कार्य लम्बे-लम्बे समय तक आधे-अधूरे पड़े रहते थे कोई विकास होता नहीं था| वास्तव में यह ज़िकर नहीं हुआ लेकिन मुझे लगता है अमेठी, रायबरेली जाके कोई देख ले कि विकास की क्या स्थिति है|
तो मैं समझता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, आज हमारे 325 से अधिक सांसद, 1300 से अधिक विधायक और देश भर में 18 सरकारें मुझे लगता है कि आज जो लक्ष्य भाजपा के सामने है वह देश के कोने-कोने में पूरे देश में भाजपा का झंडा लहरायें, भाजपा के कार्यकर्ता काम करें और गरीब कल्याण के काम में हम सब लगें यह हमारा लक्ष्य है|
Q: (Inaudible)
A: देखिए यह राजनीतिक प्रेस कांफ्रेंस नहीं है, आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बारे में है| लेकिन दोनों विषय में कोई दिक्कत नहीं है, गुजरात की जनता ने मन बना लिया है कि वह प्रधानमंत्री श्री मोदी जी और भाजपा की गुजरात की सरकार श्री विजय भाई रुपानी की सरकार को समर्थन देगी| और ऐतिहासिक विजय हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की होने जा रही है उसके लिए हम सब संकल्पित हैं, मुझे लगता है हम से ज्यादा वहां की जनता संकल्पित है भाजपा की सरकार को जिताने के लिए|
जहाँ तक आपने बीएचयू का कहा कोई भी ऐसी घटना बहुत चिंताजनक होती है और मुझे पूरा विश्वास है उत्तर प्रदेश की सरकार उसको पूरी तरीके से नियंत्रण में ले आएगी|
Q: (Inaudible)
A: Well, I don’t know whether it has got traction, maybe, you find the traction. पर मैं अभी-अभी सूरत, भरूच और वडोदरा होकर आया हूँ, जो उत्साह वहां पर मुझे हमारी सरकार के कार्यों के बारे में दिखा मुझे उसके हिसाब से तो कोई ट्रैक्शन उस विषय में लगता नहीं है| बाकी मैं समझता हूँ एक अच्छी प्रतिस्पर्द्धा हो जिसमें जब हम 150 से अधिक सीटें वहां पर जीतते हैं तो और ज्यादा साफ़ हो जायेगा आप सबको कि आखिर 6 सरकारों से 18 सरकारें 3 वर्ष में अगर भारत की जनता ने भाजपा को दी है तो स्वाभाविक है कि उसके अच्छे काम, बिना भ्रष्टाचार के साफ़-सुथरी ईमानदार सरकार देने की वजह से, देश में, राज्यों में अच्छी सुशासन देने की वजह से, विकास और प्रगति के ऊपर बल देने की वजह से और गरीब कल्याण के कार्यों की वजह से देश में इतना उत्साह और समर्थन भाजपा को है|
Q: (Inaudible)
A: डोकलाम के ऊपर ज़रूर ज़िकर हुआ और मैं समझता हूँ यह हम सबके लिए हर्ष की बात है कि डोकलाम में भारत ने अपने धैर्य, अपने साहस और दृढ़ राजनीति का प्रदर्शन किया, यह उनके शब्द थे – धैर्य, पेशेंस, साहस, the perseverance और दृढ़ राजनीति, consistent and confident politics were demonstrated by the BJP government led by Prime Minister Modi. And also, how the issue was sorted out through diplomatic means, कूटनीति के द्वारा कैसे इस समस्या को सुलझाया, इन दोनों के लिए अमित शाह जी ने मोदी जी का धन्यवाद भी दिया, उनको बधाई भी दी और उसके बाद जैसा चाइना के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के बीच सकारात्मक बातचीत हुई उसका भी स्वागत किया|
Q: (Inaudible)
A: ऐसा है कि 3 पीढ़ियों की राजनीति में अगर आईआईटी और आईआईएम की बात करें तो जितना ज्यादा विस्तार शिक्षा के क्षेत्र में, जितना ज्यादा विस्तार अन्य-अन्य क्षेत्रों में मैं अभी-अभी कुछ ज़िकर किया और आप जानते हो मैं शुरू हो जाऊँ तो शाम तक आपको गिना दूंगा कि विकास के कितने कार्य हमारी सरकार ने किये हैं| तो मैं समझता हूँ कि मात्र तीन वर्षों में इतना तेज़ गति से देश में व्यापक विस्तार और गरीब कल्याण के कार्य शायद 60 वर्षों में नहीं हुए होंगे जितने 3 वर्ष में हुए|
Q: (Inaudible)
A: There was certainly a reference to the growing strength of the Indian economy and how under the leadership of Prime Minister Modi, and due to the very strong and decisive steps taken by this government, we have been able to have great success in the turnaround of the Indian economy. I think we all remember the days prior to 2014 when fiscal deficit was over 4.9%, when current account deficit was almost at 5% – the twin balance sheet problem that is often referred to by economists – inflation was close to double-digits and many months over double-digits, growth was down to about 4.5%, the value of the rupee was dwindling very rapidly, and there was a policy paralysis; there was no confidence in the Indian economy due to which foreign investment also was suffering. As against that, in only 3 years, this government has been able to bring fiscal stability and improve every macro-parameter, which was mentioned by the honorable President. He spoke about how growth has gone up to nearly 7%. This one quarter would be an aberration, which will be set right going forward.
Interest rates from 8-12% have come down to about 6-6.5% in the banks. Inflation, महंगाई जो लगभग 2 डिजिट्स में थी अब लगभग 3-3.15% पर है, हमारे कार्यकाल में मैक्सिमम 4-4.5% महंगाई हुई, कई महीनों में तो 1% और 0 पर भी आ गयी| तो मैं समझता हूँ जितना यह सरकार ने सफलता पाई है, करंट अकाउंट डेफिसिट पिछले कुछ दिनों में तो सिंगल डिजिट पर आ गया था, .6% तक गिर गया था| फिस्कल डेफिसिट लास्ट इयर घटकर 3.5% पर आ गया है|
तो मैं समझता हूँ अन्य-अन्य आंकड़ों के द्वारा अध्यक्ष जी ने बताया कि कैसे इस सरकार ने मैक्रो-इकॉनमी, देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाया, सक्षम बनाया तेज़ गति से विकास करने के लिए|
Q: (Inaudible)
A: मुझे लगता है जो अर्थव्यवस्था के माने-जाने लोग हुआ करते थे उन्होंने अर्थव्यवस्था की क्या हालत छोड़ी थी 2014 में वह यह पूरा देश भली-भांति जानता है, और जिस प्रकार से मोदी जी की सरकार ने अर्थव्यवस्था के हर पहलू को सुधारा है, अध्यक्ष जी ने उसकी सराहना की, शाबाशी दी और धन्यवाद दिया| और हमें पूरा विश्वास है कि जो यह मूलभूत परिवर्तन अर्थव्यवस्था में हुआ है जहां फॉर्मल इकॉनमी को बल दिया गया है, काले धन के ऊपर ज़ोर से अटैक किया गया है, उसके ऊपर वार किया गया है उसके कारण देश की अर्थव्यवस्था आगे चलकर भारत को वास्तव में विश्व गुरु का स्थान देने वाली है|
Q: (Inaudible)
A: जहां तक पदयात्रा का सवाल है, 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर पूरे केरल में यह पदयात्रा जाएगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी उसको 3 अक्टूबर को केरल में लॉन्च करेंगे, आगे चलकर हम सब भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देश भर से वहां पर उसमें जुड़ेंगे और केरल में शांति रहे, केरल में लोकतंत्र को एशटैब्लिश किया जाये और केरल में भारतीय जनता पार्टी एक मात्र विकल्प के रूप में जो उभर रहा है यह जनता तक पहुंचेंगे| और वामपंथी की जिस प्रकार से सरकार ने हिंसा को प्रोत्साहन दिया है उसके खिलाफ हम यह आन्दोलन चलाएंगे और जहां तक…. उन्होंने बताया कि 7.5 करोड़ से अधिक लोगों को 3 लाख करोड़ से अधिक मुद्रा योजना के माध्यम से जो स्वयं रोज़गार के अवसर मिले इसी प्रकार से तेज़ गति से विकास के कार्यों में जो लोगों को अलग-अलग प्रकार से रोज़गार और स्वयं रोज़गार के अवसर मिल रहे हैं उससे देश में बड़े रूप में मुझे लगता है कि रोज़गार भी बढ़ रहा है और रोज़गार के अवसर भी बढ़ रहे हैं|
Q: (Inaudible)
A: भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कभी भी चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए कोई निर्णय नहीं लिया, भारतीय जनता पार्टी विकास पर निरंतर अपना काम करते जा रही है| 2019 में एक और चुनाव आएगा, चुनाव आयेंगे, जायेंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी विकास के पथ पर अपना काम निरंतर करती रहेगी| और हमारी सभी सरकारें बिना चुनावी तारीख देखे विकास पर बल देती है|
बहुत बहुत धन्यवाद!