पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 09 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 07 दिनों के लिये सहरसा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन तक के लिए प्रतिदिन एक जोड़ी पार्सल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । वाया मुजफ्फरपुर,-हाजीपुर-दानापुर होते हुए यह पार्सल स्पेशल ट्रेन नं0 00302/00301 सहरसा और पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन के बीच उक्त अवधि में प्रतिदिन चलेंगी ।
पार्सल स्पेशल ट्रेन नं0 00302 पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन-सहरसा पार्सल स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.04.2020 से 15.04.2020 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन से 09.30 बजे चलकर 10.40 बजे बक्सर, 11.40 बजे आरा, 12.20 बजे दानापुर, 13.10 बजे हाजीपुर, 14.05 बजे मुजफ्फरपुर, 15.00 बजे समस्तीपुर, 16.40 बजे खगड़िया रूकते हुए 18.00 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
यहां से वापसी में पार्सल स्पेशल ट्रेन नं0 00301 सहरसा- पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पार्सल स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.04.2020 से 15.04.2020 तक सहरसा स्टेशन से 09.30 बजे खुलेगी तथा यहां से यह ट्रेन 10.30 बजे खगड़िया, 12.10 बजे समस्तीपुर, 13.05 बजे मुजफ्फरपुर, 14.00 बजे हाजीपुर, 14.50 बजे दानापुर, 15.30 बजे आरा तथा 16.30 बजे बक्सर रूकते हुए 18.00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पहुंचेगी ।
विदित हो कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण सम्पूर्ण लॉकडाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु मालगाड़ियों का तो परिचालन किया ही जा रहा है परंतु कम मात्रा वाली सामग्री के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है । इसी क्रम में छोटे-छोटे व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों को सुविधाजनक तथा वैकल्पिक माल परिवहन की सुविधा प्रदान कराते हुए अब तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 03 पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा चुका है । किसी भी यात्री को इससे यात्रा की अनुमति नहीं होगी ।
Source: https://newsstation.media/news/indian-railways-introduces-109-time-tabled-parcel-trains-over-58-routes%e2%80%ac/