आज वास्तव में त्रि नगर आते आते ऐसे लगा जैसे कोई दुल्हनिया को दौड़ा के ले के आ रहा हो, मुझे स्कूटर पर आने का आज सौभाग्य मिला और लास्ट टाइम जब मैंने स्कूटर पर ट्रेवल किया नितिन गडकरी जी का चुनाव का अभियान चल रहा था नागपुर में और रात को 12.30-1.00 बजे वह मुझे स्कूटर में बैठा के ले के गए, खुद चलाया स्कूटर मुझे पीछे बैठाया और पूरे नागपुर हम रात को घूमे थे चुनाव में लोगों को मिलते जुलते कार्यकर्ताओं को | तो आज वास्तव में त्रि नगर में आ के वह दिन मुझे याद आ रहा था 2014 के चुनाव का और आते आते मन तो बन गया आप सबको देखके कि यह सीट तो आप जीतने वाले हैं मंजू शर्मा जी को जीता के भेजने वाले हैं |
इस बार चुनाव में हमने बड़ा चुन चुन के युवा-युवती नए लोगों को मौका दिया, यह नयी पीढ़ी इस देश को आगे का भविष्य दिखाएगी, यह नयी पीढ़ी आगे का मार्ग तय करेगी, कैसे इस देश को भ्रष्ट्राचार मुक्त बनाना है, कैसे इस देश में सभी का जीवन और उज्जवल बने, सभी के जीवन में उजाला आए और प्रधानमंत्री मोदी जी जिस कर्मठ परिश्रम से दिन और रात एक करके, आप सबको पता है कि नहीं साधारणतः 18 घंटे रोज़, 18 घंटे उनकी दिनचर्या रहती है काम की | और वह हम सब मंत्रियों को बोलते हैं कि बेटा तुम जितना काम कर सकते हो करो, जितना करोगे उससे एक घंटा ज्यादा ही मैं करूँगा, कम नहीं करूँगा |
और आज वह प्रधानमंत्री बने हैं तो आप सबके बलबूते पर, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों के बलबूते पर, जनता ने जो प्यार दिया, जनता ने जो आशीर्वाद दिया मोदी जी को, जनता ने जो समर्थन दिया उससे आज प्रधानमंत्री मोदी जी इस देश में नयी विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचे यह देश और विश्व में सबसे तेज़ गति से बढती हुई अर्थव्यवस्था आज अगर भारत की बनी है तो वह उनके दिन और रात परिश्रम करने से, एक ईमानदार निर्णायक नेतृत्व देने से | और अब समय आ गया है कि दिल्ली भी इसी प्रकार से एक अच्छा शासन चुने, एक अच्छा नेतृत्व चुने, एक नया नेतृत्व, एक नेतृत्व ऐसा जिसके दिल और दिमाग में सिर्फ एक ही धड़कन हो समाज की सेवा और पूरे समाज की सेवा, कोई हम समाज को बाँटने में विश्वास नहीं रखते हैं | मैं आ रहा था तो मुझे मालूम पड़ा कि यहाँ पर कुछ लोग कह रहे हैं कि भाई हमारे समाज के लोगों को सीट नहीं दी, मैं तो आश्चर्यजनक हो गया |
अभी अभी उत्तर प्रदेश में आप सबने देखा जो नेता समाज को बांटते थे धर्म पर, जाति पर, उनकी क्या दुर्दशा हुई है, जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया उनको | और कहा कि हम एक समाज, एक देश, हम सब एक हैं कृपया करके हमको बाँटने की कोशिश मत करो | यहाँ तक कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने ट्रिपल तलाक तक का हमारे जो नीति है उसको समर्थन दिया, पूरा उत्तर प्रदेश टूट पड़ा भारतीय जनता पार्टी को जिताने में, 80% से ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश में जीत के आईं भाजपा की | उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, अच्छा और देखिये किस प्रकार से अलग अलग चुनाव में जनता का समर्थन मिला चाहे वह मुंबई – देश की आर्थिक राजधानी हो, महाराष्ट्र, चाहे वह ओडिशा जहाँ सबसे ज्यादा विकास से वंचित लोग रहते हैं, चाहे वह त्रिपुरा हो जहाँ पर हम जीते नहीं लेकिन हमारा वोट का समर्थन 8 गुना बढ़ गया या वह पश्चिम बंगाल हो जहाँ पर भाजपा का नामो-निशान नहीं था 5 साल पहले जहाँ हम 30% से अधिक वोट ले पाए |
चंडीगढ़ से ले के दक्षिण तक जिधर जिधर चुनाव हो रहे हैं भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय प्राप्त हो रही है, क्यों? क्योंकि जनता को विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी जी जिस प्रकार से जनता के हर वर्ग का, समाज के हर वर्ग का उत्थान करने में, एक अच्छा भविष्य देने में जुटे हुए हैं उनको विश्वास है प्रधानमंत्री मोदी जी की ईमानदारी पर, उनको विश्वास है जिस प्रकार से केंद्र में तीन वर्ष भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार चली है, इसमें तो आपको किसी को कोई शंका नहीं है | और आप देखिये अपने राज्य में एक सरकार दी, हर दिन एक नया घोटाला, हर दिन एक नया भ्रष्टाचार का कांड, क्या उस प्रकार का नेतृत्व आपको चाहिए जो आपने राज्य सरकार में बिठाया है?
अब देखिए राजौरी गार्डन ने तो अपना फैसला सुना दिया, ज़मानत तक ज़ब्त हो गयी उनकी | ढाई साल पहले सरकार दी थी आपने, ढाई साल में जनता इतना निराश हुई कि ज़मानत तक ज़ब्त हो गयी | और एक एक कार्यक्रम फिर चाहे वह उज्ज्वला का कार्यक्रम हो, कैसे संभव हुआ? आप सबकी जब जनशक्ति लगी तब संभव हुआ | मुझे पूरा विश्वास है आप में से कई लोगों ने Give it Up में अपनी LPG की subsidy छोड़ी होगी, आपको याद है वह ज़माना जब पूरे दिन TV पर यह चलता रहता था – 6 cylinder मिलेंगे, 8 मिलेंगे, 9 मिलेंगे, 12 मिलेंगे, सरकार इसी में लिप्त रहती थी कितने cylinder देना कितने नहीं देना | मोदी जी ने क्या कहा? सबको पूरे cylinder मिलेंगे, परंतु जो लोग सक्षम है जिनको आज ज़रूरत नहीं है, वह अपना अगर cylinder छोडें तो शायद एक गरीब माँ, गरीब बहन के आंसू पोंछ पाएंगे जिसके घर में इतने वर्षों में आजतक LPG नहीं पहुंचा | जब वह गरीब माँ चूल्हा जलाती है लकड़ी या कोयले पर तो कहते हैं 400 cigarette जितना धुआं उनके शरीर में एक दिन में जाता है, 400 cigarette जितना | उस गरीब माँ की, उस गरीब बेटी की पीड़ा समझिए जिसको आज़ादी के 70 वर्ष बाद भी घर में 2 light नहीं है क्योंकि बिजली नहीं पहुंची है, 70 वर्ष आज़ादी के हो गए हैं |
क्या हम सबके समाज का दायित्व नहीं बनता है कि हम भी उस गरीब झोंपड़ी में बिजली पहुंचाएं, पानी पहुंचाएं? और जब मोदी जी ने आवाहन किया तो लाखों की संख्या में परिवारों ने अपनी LPG subsidy छोड़ दी, एक करोड़ से अधिक परिवार स्वयं हो के, मेहनत करके, Internet पर जाके या LPG की दुकान में जाके, form लेके उन्होंने कहा मैं स्वयं से अपनी LPG subsidy छोड़ना चाहता हूँ | और आप सबके समर्थन, आप सबके आशीर्वाद से उस बचाए हुए पैसे से आज 5 करोड़ गरीबों के घर में LPG के connection मुफ्त में दिया जा रहा है |
गलत गलत आश्वासन, गलत गलत भ्रम तो बहुत फैलाए जा रहे हैं कुछ दलों द्वारा लेकिन काम किसने ईमानदारी से किया उसपर आप विचार करिए | जन धन योजना से 28 करोड़ गरीबों को banking व्यवस्था से जोड़ने का काम किसने किया? 18,000 गावों, और मानिए यह सबसे कठिन गांव थे, आखिर 70 वर्ष लग गए ना, इनको बिजली पहुँचाने में 70 वर्ष क्यों लगे? कोई पहाड़ की चोटी पर है, कोई घने जंगलों में है और कभी कोई मेरा website या मेरा twitter देखेगा तो उसमें आपको चित्र दिखेंगे असम में कुछ जगहों पर सड़क ही नहीं है गाँव तक, वह अपने कंधे पर उठाके अधिकारियों से हम transformer और cable और pole भेज रहे हैं नदियों को भी वह पार कर रहे हैं, कमर पर सामान उठाके नदियों को पार करके एक एक गाँव तक बिजली पहुँच रही है | 13,250 गावों तक बिजली गत डेढ़ वर्ष में पहुँच चुकी है, 13,500 गावों में, बाकी जो 4000 कुछ रह गए हैं 6-8 महीने में उन सब गावों तक पहुँच जाएगी |
क्या उस गरीब जो गाँव में रहता है, उसके बच्चे का अधिकार नहीं है कि वह भी पढ़ लिखके बड़ा बन सके, आईएएस ऑफिसर बन सके? हम सब अपने अंतर्ग्रह में देखें, हम सब कभी न कभी कोई गाँव से आये हैं, हमको मौका मिल गया, हमारे घर में रोशनी आ गयी, लाइट आ गयी तो हमारे बच्चे पढ़ लिखके बड़े हुए, अच्छी सुविधाओं से हमें लाभ मिला, हमारे घर में कुछ इलाकों में piped gas है, कुछ में LPG है | क्या उस गाँव वाले का बच्चे का अधिकार नहीं है कि उसके घर में भी बिजली हो? क्या झोपड़पट्टी में रहने वाले का अधिकार नहीं है कि उसके सर पर एक अच्छा छत हो, उसके घर में भी शौचालय की व्यवस्था हो?
प्रधानमंत्री मोदी जी संकल्पित हैं और एक एक कार्यक्रम से सुनिश्चित करते जा रहे हैं कैसे समाज के हर वर्ग को, गरीब से गरीब तबके को और व्यापारी को और महिलाओं को और युवा-युवतियों को, फिर चाहे वह आदिवासी हो, चाहे समाज के शोषित वंचित पीड़ित समाज से आये हों, हर वर्ग को इस विकास की प्रवाह में एक जुड़ने का मौका मिले | और इस काम में हम सबकी जनभागीदारी से काम करना है, आखिर यह Give it up आपने स्वयं हो के छोड़ा ना LPG connection? जब हम लोगों को आवाहन करते हैं कि बिजली की चोरी मत करो, ईमानदार व्यवस्था से जुडो तो वह क्यों करते हैं? क्योंकि बिजली की चोरी तो शायद 4-6 लोगों को करनी पड़ती है और मेरा तो मानना है अधिकांश उसमें जबरन करनी पड़ती है, उनको कोई और मौका नहीं मिलता है इसलिए उनको शायद करनी पड़ती है | शायद कोई लाइनमैन तंग करता है, कोई अफसर तंग करता हो |
तो हमने क्या किया, सबको मौका दिया, कि आप ईमानदार व्यवस्था से जुड़ो, जब सभी ईमानदार व्यवस्था से जुड़ जाएँगे तो बिजली के दर भी कम हो पाएंगे, सबको सामान्य चौबीस घंटे बिजली मिल पाएगी | आखिर जब चोरी होती है तो नुकसान किसको होता है? और आपको जानके ख़ुशी होगी मान्य योगी आदित्यनाथ जी की सरकार को तो एक ही महीना हुआ है | एक महीने में उन्होंने काम शुरू कर दिया है, जिस जिस के यहाँ पर बिजली पहुंची नहीं है, शत-प्रतिशत घरों तक बिजली पहुँचाने का काम शुरू हो चुका है उत्तर प्रदेश में हर घर को बिजली पहुंचेगी | अगर किसी का कोई पुराना बकाया रहा तो उसको कह दिया है कि कोई ब्याज नहीं लगेगा, कोई surcharge नहीं, आप किश्तों में अपना बिजली का बिल भर देना, कोई आपको harass नहीं करेगा | अधिकारियों को सख्त निर्देश चले गए हैं, एक रुपया भ्रष्टाचार अगर किसी ने किया उसको सीधा कटघरे में डाला जाएगा, जेल में डाला जाएगा |
और एक एक चीज़ की गहराई से जब जानकारियां निकालीं तो मालूम पड़ा कि linesman सबसे ज्यादा तंग करते हैं तो निर्देश दे दिया अगर कोई transformer जलेगा, किधर बिजली जाएगी, 48 घंटे में अफसर की ज़िम्मेदारी है वह वहां transformer बदले और बिजली को सुनिश्चित करे | पहले गरीबों के घर में बिजली देने के लिए मुफ्त में व्यवस्था थी, मुझे तो हैरानी हुई जब मैंने आंकड़े देखे कि उत्तर प्रदेश में 50-55 लाख गरीबों के घर में मुफ्त बिजली देने का प्रावधान और पैसा आवंटित किया था केंद्र सरकार ने लेकिन पिछली सरकार शायद देना ही नहीं चाहती थी | कुछ ऐसे interest थे कि कटियाबाज़ से बिजली दो और बिजली का पैसा जेब में डालो, सरकारी बिजली देने से तो सरकार को पैसा मिलेगा | हमने उस सब को बंद कर दिया है, सब लोगों को कहा है आप अपना ईमानदार कनेक्शन लो, एक रुपये का खर्चा नहीं करना पड़ेगा, मुफ्त में, हर गरीब को मुफ्त में कनेक्शन मिल जाएगा | फिर पता चला कि अगर हम गरीब नहीं है और हमें बिजली चाहिए तो linesman अनाप-शनाप कभी 50,000 मांग रहा है, कभी 25,000 मांग रहा है | उद्योग वाले कहते हैं हमें यूपी में जा के उद्योग नहीं करना है, बहुत भ्रष्टाचार है बिजली का कनेक्शन भी सालों नहीं मिलता है | हमने कह दिया है कि 7 दिन में बिजली का कनेक्शन जो मांगे उसको देना पड़ेगा, 7 दिन में, नहीं देगा तो अधिकारी जवाबदार होगा |
और पहले क्या था, कि आपके घर में नए घर में आप गए हो, बिजली का कनेक्शन चाहिए तो आपको एक बिल दे देगा 40,000 के line charges लगाके, सब ख़त्म कर दिया है | हमने कहा है जो बिजली मांगे, बिना एक रुपये लिए उसको बिजली दी जाएगी और जो गरीब है उसका तो वैसे ही मुफ्त है, जो अमीर भी है उसको कह दिया है कि वह किश्तों में एक सुनिश्चित अमाउंट देना पड़ेगा, अनाप शनाप कोई linesman नहीं तय करेगा कितना देना है | अगर हर घर का एक समझो तय हुआ 5000 रुपये तो 5000 रुपये किश्तों में दे के आपको चिंता नहीं करनी है, बिजली तो आज ही ले लो आप | तो मैं कहने का तात्पर्य यह है अब आपको कारपोरेशन में मौका मिला है, जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और देश भर की अन्य local bodies ने भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दी है, पूरा समर्थन समाज का हुआ है | समाज के हर वर्ग ने समर्थन दिया है और मुझे पूरा विश्वास है जिस उत्साह से त्रि नगर के कार्यकर्ता इस काम में जुटे हैं आप में से हर एक व्यक्ति मेरी बहन मंजू शर्मा जी को 23 तारीख को भारी से भारी मतों से जीता के भेजेंगे |
और यह सबका सामूहिक परिश्रम और सामूहिक ज़िम्मेदारी रहेगी, हम खुद 10 बजे वोट करने जाएँ और दिन भर में हमारे मोबाइल में जितने लोगों के नंबर हैं सबको फ़ोन करके, सबको कमल के निशान पर बटन दबाने के लिए प्रोत्साहित करें, प्रेरित करें | और 23 तारीख को एक भी वोट चूके ना, हम सबके दोस्त, रिश्तेदार, मुहल्ले के लोग, काम करने वाले साथ में लोग, सब लोग वोट डालने जाएँ और भारतीय जनता पार्टी को जैसे देश ने ऐतिहासिक विजय दी, दिल्ली कारपोरेशन में भी ऐसी ऐतिहासिक विजय मिलेगी | और बहन मंजू जी आपकी सेवा कर पाएं यह मौका आप इनको ज़रूर दीजिएगा |
बहुत बहुत धन्यवाद |