Speeches

February 27, 2019

Launch of Public View of Train Charts & Vacant Berths, in New Delhi

Just to add before it concludes, the idea behind this is that gradually, everything will become an online booking system. Even the TC on the train if he has to book your ticket, he will ultimately have to do it through the system only. We will not have anybody with those slips of paper and carbon paper, लगकर वह जो चिट्ठियां बनती हैं या क्या बनता है, रिसीप्ट बनती है? EFT! That is all going to be eliminated. Even he will have to go on to the system and issue the ticket from the system, so he cannot change the time, the destination, the originating station, nothing, it will all come from the system – point 1.

Point 2 – we are going to give POS machines to all catering staff and all ticket collectors. He has started that process and we are going to ramp it up very quickly, so that that ticket printing only is going to stop that, EPT ticket printing. Everybody will have a POS machine. We will probably keep one POS machine in the driver’s cabin, because in the initial period, we may find that machines will get spoiled very soon to try and put pressure not to make the system a success.

तो हमने वहां तक सोचकर रखा है कि  if there is an effort to stall the system, we will keep backups, so that the system doesn’t stop. But everybody will have POS machines, and all bookings will be made only through the system, even if payment – ideally, we will prefer everybody to pay by debit card or UPI or BHIM app or something, but even if somebody wants to pay cash he will have the ability to get a receipt from the system that so much cash has been paid. So our accounting will become very easy. We will know exactly how much cash each fellow has collected and that cash can be then deposited in the system. They all are employees, so there is no problem of any sort.

If tickets are available and the customer, the passenger knows that tickets are available there will be no ability to try and market a product, which was already available as a special favour. I am using the most diplomatic and politically correct language that I can use. The ability to market a favour will be lost, because anybody can check on the system that there are available seats, so why you are not giving it to me. If there are three TCs, whoever books it first will get it, so there cannot be any confusion or anything of double booking. Passengers can themselves also book, I have said take it to the next level, so one minute before departure from New Delhi any passenger can book, so he doesn’t even have to look for a TC. Because I know I have gone on to trains without a ticket, or you buy a platform ticket and you get on to a train and then keep roaming behind the TC for 10 compartments.

वह जाते रहेगा, आप उसके पीछे-पीछे, आप देखते हो कि पूरी ट्रेन चलती है, then he can pick and choose किसको टिकट देना है। वह सब एलिमिनेट करना है, और आगे सिस्टम ऐसा करेंगे कि नई दिल्ली से ट्रेन निकल गयी और अगला स्टॉप, let’s take hypothetically, मथुरा है, तो मथुरा के आगे की टिकट तो people can still book. जितने सीट्स खाली हैं वह मथुरा के आगे के लिए तो अवेलेबल हो जाएगी जनता को।

So, it’s going to be a dynamic system. It will keep getting upgraded as the time passes from the experience and learnings to bring about the highest level of transparency and make it very-very passenger-friendly.

One other thing, since not related to this, but IRCTC के ही related है, is the catering service. I hope by now you all have had a chance to experience the cameras which are in public display now on your mobile phone, on all the kitchens. We are upgrading 30 more kitchens, और वह सब में भी कैमरा पहले से लगेंगे, और जैसे ही वह किचन ऑपरेशनल होंगे साथ में कैमरा पब्लिक डोमेन में आएंगे। Now, technical capabilities are all sorted, right? So, अब तो बहुत नेचुरल प्रोसेस हो जायेगा।

And my effort and hope is that ultimately, all catering on trains will be through IRCTC-authorised kitchens with public domain information about the workings of those kitchens. And I think there can be no better way to ensure good quality hygienic food preparation. उसके बाद कोई गड़बड़ होती है फिर तो we can pinpoint the person who is responsible, because there will be a complete data trail of the food, right from the time vegetables आये हैं उस जगह पर, कटे हैं, कुक हुए हैं, पैक हुए हैं सप्लाई हुए हैं पूरी चीज़ को वैल्यू चैन को कंट्रोल करेंगे।

We are also trying biodegradable packing materials, some tests and experiments are going on. We are going to try and seal the food, so that nothing can be done in transit. So we have taken this up as a mission to provide the highest international level of service to our passengers. And you can see the speed at which all these changes are happening.

एक खुशखबरी, तमिल नाडु की एक ट्रेन हम शुरू कर रहे हैं कल से जो राम सेतु एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली है। 15 मंदिरों को कवर करेगी यह, और लोग जाकर उसमें दर्शन भी कर सकते हैं, दर्शन करके वापस आ सकते हैं, उस प्रकार से ताम्बरम चेन्नई से शुरू होकर it has a nice journey, covering 15 temples, जिसकी जानकारी भी यह आपको बाद में दे देंगे, पर एक अच्छा प्रयास है टूरिज्म को प्रमोट करने का IRCTC का।

आज नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि है। नानाजी देशमुख को हाल में ही भारत रत्न दिया गया है। और सादगी और समर्पण भावना के पराकाष्ठा थे नानाजी, मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि नानाजी के ज़्यादा जीवन की जानकारी बाहर निकली नहीं है। अगर आपमें से कोई उसके बारे में लिखे तो मुझे स्वयं को बहुत आनंद होगा, क्योंकि मैंने एकदम बचपन से, literally from the day I was born नानाजी का सानिध्य पाया है। और मैं इसलिए बताना चाह रहा हूँ क्योंकि एक मात्र मिसाल है उच्च स्तरीय नेता का जिसने स्वयं होकर मंत्री पद भी ठुकराया और राजनीतिक जीवन से सन्यास लिया कि अब मेरी आयु हो गयी है, मेरे ख्याल से शायद 65 साल की आयु हुई थी उनकी या होने वाली थी। मैं इसलिए बता रहा हूँ कि इमरजेंसी में नानाजी अंडरग्राउंड गए थे, और अंडरग्राउंड एक्टिविटीज करके इमरजेंसी का घोर विरोध किया, इमरजेंसी के खिलाफ लड़ाई लड़ी, मेरे भी घर आये थे अंडरग्राउंड रहते हुए उन दिनों में। सफ़ेद बाल होते थे, डाई करके काले बाल कर दिए थे कि पहचान में न आये। वेशभूषा वह धोती कुरता पहनते थे, उन्होंने पैंट शर्ट पहनकर आये थे तो, evading arrest against that tyrannical dictatorial rule of श्रीमती इंदिरा गाँधी।

उसको evade करते-करते वह अंडरग्राउंड रहे पता नहीं शायद बाद में पकडे गए या नहीं मुझे अभी याद नहीं आ रहा है। उसके बाद जनता पार्टी की जब सरकार आयी, आपको याद है 1977 में उस dictatorial regime को निकालकर इंदिरा गाँधी को हराकर मोरारजी भाई की सरकार बनी। तो इनको लेबर मिनिस्टर बनने का तय हुआ कि नानाजी देशमुख लेबर मिनिस्टर बनेंगे और मैं समझता हूँ केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट रैंक का दर्जा आपको ऑफर हो रहा है और आप यह कहो कि नहीं, मैं तो दो-तीन साल में 65 साल की आयु हो जाएगी मेरी। उसके बाद में राजनीति छोड़कर पूरा जीवन गांव और गरीब की सेवा में लगाना चाहता हूँ, मैं गांव में जाकर रहूँगा, गांव में जनता की सेवा करूँगा और मुझे पद वगैरा से कोई इंटरेस्ट नहीं है। मैंने ज़िन्दगी भर जो काम किया वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए समर्पित किया अपना जीवन, फिर संघ ने मुझे भारतीय जनसंघ में भेजा, फिर मैंने जनसंघ का कार्य किया इतने वर्षों तक, बाद में जनसंघ जनता पार्टी में मर्ज हो गयी तो जनता पार्टी ने टिकट दिया, मैं जीता मैं एमपी बना। तो मेरा तो आगे का कार्य सिर्फ सामाजिक जीवन रहने वाला है।

तो at the age of 63 was at that time I think or something, he said आगे 65 होना है तो मंत्री पद वगैरा मैं क्या लूंगा। I don’t remember any other individual with such high standards who has left an opportunity to be a cabinet minister कि मेरी उम्र होने वाली है अब रिटायर होना है और कोई younger लोगों को दो, और मेरे ख्याल से बाबू लाल वर्मा जी हैं जिसको फिर लेबर मिनिस्टर बनाया था मोरारजी भाई की गवर्नमेंट ने।

So, I just thought कि यह जो व्यक्तित्व है यह जो सोच है, Nanaji is one of those unsung heroes who made politics an instrument of social service and worked all his life, और जिसके लिए उनको फिर भारत रत्न से सरकार ने सम्मानित किया, earlier this year. तो मुझे लगा I must tell you. इन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर भी देश भर में इन्होंने शुरू किये था, in the 1950s, और आज तो सैंकड़ों की संख्या में सरस्वती शिशु मंदिर चल रहे हैं। और शायद लाखों और अभी तक तो शायद करोड़ों की संख्या में बच्चे वहां से पढ़कर निकले होंगे, देश भर में बैकवर्ड एरियाज, गावों में, सबसे पहला गोरखपुर में शुरू हुआ था सरस्वती शिशु मंदिर, आज 15,000 से ज़्यादा ऐसे स्कूल चल रहे हैं पूरे देश में जो उच्च स्तरीय, अच्छी शिक्षा देते हैं, उच्च लेवल की शिक्षा। I am not of standard, I am talking of the quality of education, अच्छी quality education 15,000 से ज़्यादा स्कूलों में देश भर में दे रहे हैं।

1968 में उन्होंने दीनदयाल रिसर्च इंस्टिट्यूट शुरू किया था यहीं पंचकुइयां रोड पर झंडेवालान के पास जिसमें जो दीनदयाल जी की अंत्योदय की भावना है, integral humanism, उसके ऊपर चल रहा है। So, really a man of very-very high standards. उन्होंने फिर राजनीति छोड़कर गोंडा में काम किया, गोंडा में गांव में परिवर्तन लाना, गांव के जीवन को सुधारना और बाद में बुंदेलखंड, चित्रकूट, बुंदेलखंड क्षेत्र में चित्रकूट में literally गांव में रहकर, गांव के जीवन को अनुभव करते हुए गांव के जीवन को कैसे सुधारना।

और एक प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने उसी प्रकार से पांच वर्ष कैसे गांव के गरीब से गरीब व्यक्ति तक, कैसे किसानों तक, कैसे वंचित और शोषित व्यक्तियों के जीवन में सुधार लाएं इसको हमारी सरकार ने अपने आपको समर्पित किया। और पांच वर्ष इसी दिशा में काम करते रहे तो मुझे लगा कि यह ज़रूर मैं आपके समक्ष रखूं, बाकी तो आज का यह वेबसाइट लॉन्च हुआ है जो मोबाइल एप्प भी रहेगा और आप मोबाइल से इसका लाभ ले सकते हैं। यह दूसरा प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रहा हूँ इसी हफ्ते में, पहले भी हमने कुछ लॉन्च किये हैं फ्रेट बुकिंग वगैरा सबके लिए और यह सिलसिला मैं चाहूंगा कि आगे भी चलता रहे जिससे और ज़्यादा पारदर्शिता, और जवाबदेही सरकार जो प्रधानमंत्री मोदी जी का मूलभूत आदेश है हम सबको – पारदर्शिता और जवाबदेही सरकार। इस देश में minimum government और maximum governance दे इस काम में आप आगे भी कदम उठाते रहेंगे यह मेरी आप सबसे अपेक्षा है।

मैं वास्तव में भूल गया मुझे ज़रूर कहना चाहिए था, रेलवेज का भी एक बहुत अहम भूमिका रहती है देश को सुरक्षित रखने में और देश की सेनाओं को बैकअप सपोर्ट देने में। और आपके माध्यम से मैं अपने कर्मचारियों का भी धन्यवाद करना चाहूंगा, कई बार they are the unsung heroes, जो जान को भी निछावर करना पड़े तो पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन बॉर्डर एरियाज में ट्रेन चलाना, आर्मी को समय पर पहुंचा देना, ammunition को समय पर पहुंचा देना, जो भी बैकअप, कई बार तो टैंक्स और बड़े-बड़े इक्विपमेंट भी जाते हैं बॉर्डर पर ट्रेनों पर। तो I think I would like to take this opportunity, and somebody please tweet this also from my account कि I want to express my gratefulness to the whole rail parivar for their role in making India safe and secure. And surely at the border areas, and I think in across the Indian railways, even for passenger safety, the DG and his whole team of RPF and the GRPs across the country have beefed up security to ensure that we can try and prevent any wrong activities that anybody may try to do. So, we have beefed up security all across the Indian railways.

Thank you.

Subscribe to Newsletter

Podcasts