Speeches

November 17, 2017

Speaking with ANI

A: This is only a confirmation that Prime Minister Modi and his government have consistently focused on good governance, have focused to deliver to the people of India a better quality of life, have continued to stay on the path of good fiscal consolidation, creating a macro-economic situation which will strengthen India for growth for decades in the future. And, very clearly, our fight against corruption, our fight against black money, our effort to clean up the banking system through honest recognition of NPAs, the banking insolvency code, the effort to recapitalize the banks – all of these various steps – GST introduced in a country of the size of India first time ever in the world, demonetisation giving a clear message that India will not tolerate corruption and black money, all of these put together, these bouquet of steps towards good governance, good government and welfare of the people of India, all sections of the people of India are now being recognised consistently by international agencies. You are very well aware that the people of India have voted for Prime Minister Modi’s good governance again and again in election after election.

BJP had 6 state governments till 2014, we have 18 state governments now, by next month we will hopefully have 19 state governments. Going forward, international agencies also now are recognising the good work that this government is doing. You had the Ease of doing Business report by the World Bank very recently giving us 30-point improvement, which has never happened before. You had the PEW survey, it’s a very non-partisan survey that comes out every year which showed that year on year, the people’s trust in Prime Minister Modi, the people’s satisfaction with the economic growth and economic progress and people’s confidence that we are in the right hands, is improving every year and almost 9 out of 10 Indians are happy with this government.

To my mind, all of these cumulatively demonstrate that Prime Minister Modi and Finance Minister Jaitley’s efforts to serve the people of India, to serve every section of the people of India are now being recognized worldwide.

Q: Sir, what is the message of Moody rating to…??

A: It gives a lot of confidence to investors that India is a good country to do business in. It is safe to invest in India. Your money will be safe. You will get reasonable returns, and you have a big market of a billion-plus people, 1.2 billion people aspiring for a better quality of life. Today, there is no comparable opportunity in the world better than India to invest in, and I think it’s a big message for the entire investor community. We will see more money flowing into the country. You will see a stronger rupee, which is a sign of a strong economy. You will see, I am sure in the years to come, more investment coming in, both on the debt side and the equity markets. To my mind, we are entering into a golden era of growth and prosperity for this country.

प्रश्न: क्या मोदी सरकार का जो बेहतर कामकाज है इसका एक नतीजा माना जाये यह रेटिंग?

उत्तर: स्वाभाविक है कि इस सरकार ने जिस प्रकार से निरंतर साढ़े तीन वर्ष तक सामान्य आदमी के जीवन में बदलाव की कोशिश की है, सुधार की कोशिश की है, जिस प्रकार से इस सरकार ने लगातार पहले दिन से काले धन पर वार किया, भ्रष्टाचार पर वार किया, जिस प्रकार से इस सरकार ने आधारभूत परिवर्तन के माध्यम से भारत की अर्थव्यवस्था को और मज़बूत बनाया, सक्षम बनाया, इन सब चीज़ों को भारत की जनता ने तो सराहना की| आपने देखा एक के बाद एक चुनाव हो या कोई भी सर्वे हो भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी जी को पसंद किया है, भारतीय जनता पार्टी और उसके मित्र दलों की मात्र 6 सरकारें थी 2014 में, आज 18 सरकारें हैं, अगले महीने तक 19 हो जाएँगी| अगले वर्ष तक तो मुझे लगता है भ्रष्टाचार-मुक्त और कांग्रेस-मुक्त भारत की तरफ और तेज़ गति से अग्रसर होगा भारत|

इन सबका परिणाम और इस अच्छी कुशल राजनीतिक सूझबूझ, आर्थिक व्यवस्था के ऊपर जो कदम उठाये गए, इस सबका परिणाम है कि आज भारत ही नहीं, पूरा विश्व भारत की सराहना कर रहा है| आपने देखा Ease of doing Business में 130 से सीधा छलांग लगाकर 100 रेटिंग पर आ गयी है जो शायद ही कभी इतिहास में पहले हुआ है| आपने देखा PEW Survey, जो एकदम ही निष्पक्ष सर्वे होता है, विश्व भर में होता है, उसमें जिस प्रकार के विश्वास लोगों ने दिखाया भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व पर, 9 में से 10 लोग भारत में और हर जगह – उत्तर भारत, पश्चिम भारत, दक्षिण भारत हो या पूर्वी भारत हो, कोई भी उम्र के लोग हों – 18 से 30, 30 से 50, या 50 से ऊपर, या सीनियर सिटीजन 60 के ऊपर हों, महिला हो, पुरुष हो, गरीब हो, मध्यम वर्गीय हो, अमीर हो, हर वर्ग ने भारत में प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ अपना विश्वास और अपना साथ कायम है यह एक स्पष्ट मेसेज दिया है| मैं समझता हूँ मूडीज़ की रेटिंग एक स्वाभाविक आउटकम है इस सब 3-3.5 वर्षों के अच्छी सरकार, जनहित और देश हित में चलने वाली सरकार की|

प्रश्न: इन्वेस्टर के लिए क्या है ….?

उत्तर: मैं समझता हूँ इसका मेसेज भारत में भी है और विश्व में भी है| निवेशक चाहे भारत के हों, चाहे विश्व के हों वह चाहते हैं कि एक अच्छी सरकार हो, ईमानदार सरकार हो, व्यवस्थाएं सुधरें, आधारभूत सुधार हो चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर में हो चाहे वह फिस्कल स्टेबिलिटी में हो या अर्थव्यवस्था में हो| अर्थव्यवस्था अगर मज़बूत होगी तो उनका पैसा भी सुरक्षित रहेगा और आगे चलकर वह पैसे पर एक अच्छा रीज़नेबल कमाई भी हो पाएगी|

और मैं समझता हूँ आगे आने वाले दिनों में भारत में ब्याज के दर भी कम होंगे, भारत में जो एक्स्पेक्टेशन होती है, एक उम्मीद होती है लोगों को जब निवेश करते हैं उसमें भी लोग एक मॉडरेट, मॉडरेशन आएगी कम रिटर्न्स में भी भारत में और ज्यादा निवेश आएगा जिससे सामान्य मानव के जीवन में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर, आधारभूत सुविधाएं भी दे पाएंगे, लोगों को अच्छे घर बनाने के लिए सस्ते दरों पर सस्ते ब्याज में पैसा मिल पाएगा, लोगों के घर में जो खर्चा होता है वह भी नियंत्रण में रखा जायेगा, महंगाई नहीं बढ़ेगी|

आगे आने वाले दिनों का संकेत मैं समझता हूँ बहुत अच्छा दिख रहा है मुझे| भारत की अर्थव्यवस्था भी मज़बूत रहेगी, भारत की करेंसी, अपने रुपये की कीमत भी मज़बूत रहेगी, महंगाई भी कम रहेगी और साधारणतः आगे आने वाले दिनों में देश और एक सुनहरे फ्यूचर की तरफ, सुनहरे भविष्य की तरफ जा रहा है यह लगभग सभी को सामने दिखता है|

प्रश्न: आखिरी सवाल, राजनीतिक सवाल है, शरद पवार का एक बयान आया है कि ….??

उत्तर: मुझे लगता है विपक्ष अब बौखला गया है, गुजरात की जनता भलीभांति जानती है कि विकास, प्रगति और जनहित और देश हित की अगर कोई सरकार है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है| गुजरात के तो आज माननीय प्रधानमंत्री, हमारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों गुजरात की अस्मिता से जुड़े हुए हैं, दोनों ने गुजरात में तो विकास और प्रगति और (inaudible) की आज पूरे देश को उसका लाभ मिल रहा है, गुजरात के अलग-अलग कार्यक्रमों को हम देश भर में जब लेकर जाते हैं तो पूरे देश में उसका लाभ मिलता है|

मैं समझता हूँ कि गुजरात की जनता बहुत समझदार है, भलीभांति जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी जी, अमित शाह जी, राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपानी जी, नितिनभाई पटेल जी, यही वास्तव में गुजरात का भी हित, गुजरात की जनता का हित और गुजरात में कैसे आगे चलकर एक ईमानदार व्यवस्था रहे, ईमानदार सरकार रहे, ईमानदार व्यापार रहे उसके लिए अगर कोई सरकार काम अच्छा कर सकती है तो वह सिर्फ भाजपा है| मुझे लगता है गुजरात में 150 से अधिक सीटें जीतकर एक नया रिकॉर्ड गुजरात में कायम होने जा रहा है|

Ends.

Subscribe to Newsletter

Podcasts