यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के गरीबों को 23 जुलाई से मुफ्त में बिजली का कनेक्शन देगी. ये जानकारी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने ट्वीटकरके दी. इस योजना का सीधा लाभ गरीब परिवारों को मिलेगा जो बीपीएल कार्ड धारक होंगे.
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन व सुगम संयोजन देने के कैम्प में सभी दलों के विधायकों से शामिल होने का अनुरोध किया है.
प्रदेश सरकार के एक विशेष अभियान के तहत बिजली कनेक्शन के दस्तावेज मुफ्त में बांटे जाएंगे. बिजली कनेक्शन शहर और गांव दोनों ही जगहों के बीपीएल परिवारों को मिलेंग. वहीं बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन जन प्रतिनिधि प्रदेश के समस्त जिलों में 23 जुलाई को देंगे. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि हमने हर प्रकार की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर नंबर शुरू किया है.
Source: http://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/lucknow-city-yogi-adityanath-government-will-give-free-electricity-connection-to-bpl-families-1053268.html
Vanijya Bhawan, 16, Akbar Rd, New Delhi - 110001
Lok Kalyan Karyalay - 56, Balasinor Society, SV Road, Opp Fire Brigade, Kandivali West, Mumbai, Maharashtra, 400067