June 23, 2018आज शिमला के स्टीम लोकोमोटिव की यात्रा कर इसके हैरिटेज स्टेटस को बनाये रखते हुए गति को बढ़ाने, तथा विस्टाडोम कोच (पारदर्शी छत व बड़ी खिड़कियों वाले) लगाये जाने पर अधिकारियों से चर्चा की, यह कोच ऊटी, माथेरान, दार्जिलिंग व शिमला जैसे पहाड़ी पर्यटन क्षेत्रों के लिए उपयोगी होंगे