14 नवंबर भाषा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जब पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा हो तब वह किसी के भी अनुरोध पर उस ट्रैक से ट्रेनों को जाने ना दें क्योंकि पटरी की मरम्मत का काम सुरक्षा के लिए जरूरी है।
गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जरूरत वाली जगहों पर पुरानी पटरियों की जगह नयी पटरियां डालने का काम रेलवे की सुरक्षा के लिए जरूरी है और अब तक हासिल की गयी सभी नयी पटरियों का इस काम में इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, मैंने अपने अधिकारियों से कहा कि नयी पटरियां डालने के कारण रेल यातायात के अवरूद्ध होने
पर अगर मैं भी ट्रेन को गुजरने देने के लिए उन्हें फोन करूं तो भी उसे गुजरने नहीं दिया जाए।
रेल मंत्री ने कहा कि मंत्रालय का 2017-18 तक पुरानी पटरियों की जगह 4,000-4,500 लंबी नयी पटरियां डालने का लक्ष्य है।
गोयल ने कहा, नयी पटरियां डालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और बजट में इसके लिए कोई रोक नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि 2017-18 रेल इतिहास में ऐसा पहली बार वह समय होगा जब मंत्रालय नयी पटरियां डालने का अपना लक्ष्य पूरा कर लेगा।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/india/railway-minister-told-officials-do-not-train-during-the-work-on-the-track/articleshow/61647258.cms