Next
August 13, 2022 #HarGharTiranga अभियान को गाँधी दर्शन, राजघाट से शुरू करने पर, आनंद की अनुभूति हो रही है। मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं कि आने वाले 25 वर्ष भारत के होंगे, आने वाले दिनों में भारत, विश्व को रास्ता दिखाएगा। आइये इस अवसर पर हम सब स्वदेशी को प्राथमिकता देने की प्रतिज्ञा करें।