ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे धर्मनगरी हरिद्वार आने और माँ गंगा जी की आरती में सम्मिलित होने का अवसर मिला। माँ गंगा जी की आरती करके मुझे एक असीम ऊर्जा की अनुभूति हुई। माँ गंगा जी से सभी देशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली एवं आरोग्यमयी जीवन की कामना की। हर हर गंगे!