युवा प्रतिभाओं का देश भारत! सिक्किम प्रवास के दौरान थरपु स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक शिक्षा विद्यालय जाने, युवा कौशल व ICDS सेंटर में आशा वर्कर्स के बीच समय बिताने का अवसर मिला। दीवार पर लिखा Mathematics का हर अक्षर सफल जीवन का आधार है।आगे चलकर शिक्षित युवा देश का मान बढ़ाएंगे।