समस्तीपुर | दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में गुरुवार से मिथिला पेंटिंग युक्त नौ बोगी जुड़ेगी। इसके लिए मंडल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। दरभंगा में डीआरएम आरके जैन मिथिला पेटिंग युक्त बोगी का लोकार्पण करेंगे। डीआरएम श्री जैन ने बताया कि वह अधिकारियों के साथ उक्त ट्रेन से हाजीपुर तक जाएंगे। जहां पूर्व मध्य रेलवे के जीएम उक्त बोगी का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेन की बोगी को मिथिला पेंटिंग युक्त करने के पीछे मिथिला की संस्कृति को देश स्तर पर विस्तारीकरण देना है। डीआरएम ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की बोगियों पर मिथिला पेंटिंग की फीडबैक अच्छी मिली तो मिथिलांचल क्षेत्र से खुलने वाली सभी प्रमुख मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की बोगियों को मिथिला पेंटिंग से सजायी जाएगी।
Source: https://www.bhaskar.com/union-territory/new-delhi/news/latest-new-delhi-news-030503-2531760.html?sld_seq=1