तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। आज़ादी का अमृत महोत्सव देश की स्वतंत्रता के 75 साल मनाने का हमें एक खास अवसर दे रहा है। आज #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत माननीय उपराष्ट्रपति @MVenkaiahNaidu जी की उपस्थिति में लाल किले से बाइक रैली को तिरंगा लहराकर रवाना किया।