Views

July 6, 2017

‘उदय योजना’ से राज्य को हो रहा फायदा, बिजली चोरी थमी और बिजली के दाम भी हुए कम

मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई (उज्जवल डिस्कॉम्स एश्योरेंस योजना), जिसको उदय भी कहा जाता है। ये राज्यों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है… इस योजना की मदद से राज्य में अब बिजली चोरी कम हो गई है इसके साथ ही बिजली के दाम भी घट रहे हैं। डिस्कॉम का कर्ज में भी कमी आई है और बिजली के दाम भी घटे हैं।

उर्जा मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में अब-तक 16 राज्यों और उनकी डिस्कॉम्स ने केंद्र सरकार के साथ MOU साइन किया है। इनमें से ये राज्य ऑपरेशनल में शामिल हैं-

गुजरात, गोवा, कर्नाटक, पुडुचेरी, सिक्किम, उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मिजोरम में ऑपरेशन शामिल है।

हालांकि, MOU इन राज्यों ने किया है साइन-
जम्मू-कश्मीर, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, असम, मेघायल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र-प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र शामिल है।

उदय योजना में राज्यों में कम हुई बिजली चोरी-
मणिपुर में इस साल बिजली चोरी में 7.3 की कमी आई है।
हरियाणा में 4.8 बिजली चोरी की कमी आई है।
गोवा में 3.8 बिजली चोरी की कमी आई है।
झारखंड में 4.8 की कमी आई है।
राजस्थान में 3.7 की आई है।
उत्तराखंड में 2.7 बिजली चोरी में कमी आई है।
गुजरात में 2.0 की कमी आई है।

बिजली हुई सस्ती-
गोवा में इस साल 2.85 प्रति यूनिट हो गई है, जोकि 2015-16 में 3.34 प्रति यूनिट थी।
जम्मू कश्मीर में 3.44 प्रति यूनिट हो गई है, जोकि पहले 3.72 प्रति यूनिट थी।
गुजरात में 4.20 प्रति यूनिट हो गई, जोकि पहले 4.25 प्रति यूनिट थी।
बिहार में 4.26 प्रति यूनिट हो गई है, जोकि पहले 4.39 प्रति यूनिट थी।
आंध्र प्रदेश में 4.32 प्रति यूनिट हो गई है, जोकि 4.70 प्रति यूनिट थी।
तेलंगाना में 4.66 प्रति यूनिट गो गई है, जोकि पिछले साल 5.07 थी।
हरियाणा में 5.01 प्रति यूनिट हो गई है, जोकि पहले 5.01 प्रति यूनिट थी।

Source: http://medhajnews.in/power_and_infrastructure/news.php/uday-scheme-benefit-for-states–44099–hi

Subscribe to Newsletter

Podcasts