Views

November 3, 2017

आधार कार्ड को IRCTC से लिंक कर 1 माह में 6 से अधिक टिकट बुक कर सकते हैं, इस व्यवस्था से कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा।

सिम कार्ड से लेकर बैंक अकाउंट तक आधार कार्ड को जरूरी बनाने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। अब ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए भी आधार जरूरी हो गया है। ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने की वेबसाइट आईआरसीटीसी ने बताया कि अगर आप एक महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना होगा। यानी, अगर आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक नहीं करा पाएंगे।

आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है। बता दें कि आधार से आईआरसीटीसी अकाउंट लिंक करने के बावजूद आप महीने में 12 से ज्यादा टिकट बुक नहीं करा सकते हैं।

1) आईआरसीटीसी की टिकट बुकिंग वेबसाइट खोलें (https://www.irctc.co.in)
2) अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालने के बाद, ‘ माई प्रोफाइल ‘ पर क्लिक करें
3) प्रोफाइल सेक्शन में जाने के बाद, आधार केवाईसी पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
4) अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें
5) आपको अपने आधार से रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा।
6) उस ओटीपी को वेबसाइट में ओटीपी वाली जगह पर डालें। अब आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से वेरिफाइड हो चुका है।
7) कुछ ही देर में आपको मेसेज मिलेगा कि आपकी केवाईसी डिटेल्स सफलतापूर्वक अपडेट कर दी गई हैं।

Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/heres-how-you-can-link-irctc-with-aadhaar-to-book-more-railway-tickets/articleshow/61461059.cms

Subscribe to Newsletter

Podcasts