आज हरिद्वार में सरकारी योजनाओं में सहयोग करने वाली संस्थाओं के साथ बैठक की व वहाँ स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शित स्टाल्स का निरीक्षण किया। मुझे ख़ुशी है कि आज देश का हर व्यक्ति PM @NarendraModi जी के दिखाए आत्मनिर्भर भारत विज़न पर चलकर अपनी कला के दम पर पहचान बना रहा है।