आज नया नगर, मुंबई में #ViksitBharatSankalpYatra में सम्मिलित हुआ। इस दौरान मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से लाभान्वित हुए नागरिकों से भी संवाद किया। विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर चल रही यह यात्रा, प्रत्येक देशवासी तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचे, यह सुनिश्चित कर रही है।