आज दिल्ली स्थित Rainbow English Senior Secondary School में देश के भविष्य हमारे प्रतिभाशाली बच्चों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बच्चे देश की नींव हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की #ParikshapeCharcha, उस नींव को मजबूत बनाने का काम कर रही है। Exams से पूर्व बच्चों के मन में कई प्रश्न होते हैं। ऐसे समय मे उन्हें एक सही दिशा की अत्यंत आवश्यकता होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का #ParikshaPeCharcha के माध्यम से लगातार मिल रहा मार्गदर्शन उनमें नई ऊर्जा व उत्साह का संचार कर रहा है।