आज उत्तर प्रदेश में PM Gatishakti Multimodal Waterways Summit 2022 के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। CM @mYogiAdityanath जी के नेतृत्व में यहां जिस प्रकार हर क्षेत्र में तेजी से Infrastructure का निर्माण हो रहा है वो अपने आप में मिसाल है। मुझे विश्वास है कि आगे ये और गति पकड़ेगा।