Speeches

December 13, 2017

Press Conference at BJP Central Office, New Delhi.

मित्रों, सबसे पहले तो मैं श्रद्धांजलि देना चाहूँगा उन वीरों के लिए जिन्होंने अपने जीवन को दाव पर लगाकर पार्लियामेंट में जो आतंकी हमला हुआ था उसको रोकने में सफलता पाई थी, अपनी जान की बाज़ी देकर, वीरगति प्राप्त करके उन्होंने भारत के संसद के ऊपर आतंकियों की कोशिशों को नासफल बनाया| मैं उनके परिवारों को अपनी संवेदना देता हूँ और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि देता हूँ|

कई वर्षों से एक दूसरा विषय जो इस देश को बड़ा परेशान कर रहा है, एक तरफ आतंकवाद दूसरी तरफ भ्रष्टाचार| इन दोनों विषयों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो बदलाव इस देश में लाई है, जिस प्रकार से आतंकवाद के ऊपर प्रहार करके इस सरकार ने सभी को चेतावनी दी है कि आतंकवाद की घटनाओं को यह देश स्वीकार नहीं करता – सर्जिकल स्ट्राइक हो, मुंहतोड़ जवाब देना हो, डोकलाम पर भारत के हितों को सुरक्षित रखने के लिए सेना की कठोर कार्रवाई – अलग-अलग प्रकार से अपने राष्ट्रहित को और देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम इस सरकार ने किया, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करना और भ्रष्टाचार की लड़ाई में इतने अहम कदम एक के बाद एक जिससे भ्रष्टाचारियों को भी चेतावनी हो और देश एक ईमानदार रास्ते पर चले, देश का व्यापार, देश के कारोबार, देश की सरकार, हर एक चीज़ में एक भ्रष्टाचार-मुक्त भारत की तरफ जो देश तेज़ी से बढ़ रहा है|

इस कड़ी में जिस प्रकार से कांग्रेस के समय के कारनामे एक के बाद एक तो सामने आ ही रहे थे और उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई इस सरकार ने करवाई, उसमें आज एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय सीबीआई कोर्ट द्वारा लिया गया| कोल ब्लॉक के आवंटन के संबंध में कांग्रेस के समर्थन से चलने वाली झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के ऊपर आज सीबीआई कोर्ट ने आरोप साबित किये, उनपर सज़ा सुनाई| और मैं समझता हूँ जो कोलगेट कांड जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहुत सारे आरोपों के बारे में सितम्बर 2014 में कोर्ट का निर्णय आया था 204 ब्लॉक आवंटन को कैंसिल किया गया| सीबीआई की जाँच चल रही थी और उसमें प्रमुखतः यह जो केस आज निर्णय लिया गया है यह फिर एक बार सिद्ध करता है कि कांग्रेस की केंद्र सरकार उस समय की और उनके समर्थन वाली सरकारें किस प्रकार से काम कर रही थी|

हम सभी जानते हैं कि मधु कोड़ा कांग्रेस के समर्थन से एक मात्र इंडिपेंडेंट विधायक थे, इंडिपेंडेंट विधायक को प्रॉप-अप किया गया था कांग्रेस के उस समय के नेता अहमद पटेल द्वारा और वह पूरी सरकार कांग्रेस के नेता दिल्ली से चलाते थे, दिल्ली के कांग्रेस के समर्थन से वह सरकार चलती थी| और दिल्ली की सरकार ने 36वीं स्क्रीनिंग कमिटी में यह कोयले के ब्लॉक का आवंटन किया था, आज कांग्रेस की उस समय की झारखंड सरकार, उनके समर्थन से चलने वाली सरकार और कांग्रेस की केंद्र सरकार – यूपीए-1, दोनों कटघरे में खड़े हैं भ्रष्टाचार के घोर आरोपों के ऊपर, आरोप सिद्ध हुए हैं और कोलगेट कांड में जिस प्रकार से उन्होंने देश हित, राष्ट्रहित को कॉम्प्रोमाइज़ किया था, देश को नुकसान पहुँचाया जिसका उस समय के सीएजी का अनुमान था लगभग 1,86,000 करोड़ का नुकसान इस देश के ऊपर कांग्रेस ने थोपा था| मैं समझता हूँ कांग्रेस के कुछ नेता पूछ रहे थे कि भ्रष्टाचार की बात क्यों नहीं हो रही है यह सिद्ध करता है कि भ्रष्टाचार भारतीय जनता पार्टी की सरकारें नहीं करती हैं इसलिए आज के दिन वह बात नहीं है| लेकिन कांग्रेस के कारनामे फिर एक बार बार-बार फिर एक बार लगातार देश के समक्ष आ रहे हैं और इसका जवाब कांग्रेस के नेतृत्व को देना पड़ेगा|

उसी के साथ-साथ आज सुबह हमने एक प्रेस कांफ्रेंस में देखा किस प्रकार से कांग्रेस के एक पूर्व विधायक दिल्ली के राजेश जैन जिनको 28 नवम्बर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, नोटबंदी के समय गलत तरीके से पुराने 500 और 1000 के जो Specified Bank Notes (SBNs) थे जिनको बंद किया था हमारी सरकार ने, जिनको सिर्फ अपने खाते में अपने बैंक अकाउंट में डालने की अनुमति थी उसको मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक, 3 बार विधायक बने 1998 में, 2003 में, 2008 में, कई कांग्रेस के बड़े नेताओं के नजदीक माने जाते थे राजेश जैन|

ऐसे कांग्रेस के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह कोआपरेट नहीं कर रहे थे ऐसा बताया गया है इन्वेस्टीगेशन में और नोटबंदी के समय उन्होंने शैल कम्पनीज के द्वारा जिस प्रकार से अपने फंड्स को कन्वर्ट करने की कोशिश की, हवाला के माध्यम से ब्लैक मनी को ठीक करने की कोशिश की| इस प्रकार से जो माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी बताया कि डेटा माइनिंग और एनालिटिक्स के द्वारा सरकारी एजेंसियां जो नोटबंदी में पैसा बैंकों में आया उसके ऊपर पूरी छानबीन करके कार्रवाई कर रही है यह सिद्ध करता है कि कांग्रेस जो घोर विरोध करती थी नोटबंदी का अब एक-एक करके सामने आ रहा है कि क्यों कांग्रेस नोटबंदी का विरोध करती थी, कांग्रेस जवाब दे कि उनके नेता क्यों मनी लॉन्ड्रिंग में लगे हुए थे, क्यों पैसे को कन्वर्ट करने में लगे हुए थे, काले धन को कन्वर्ट करने में लगे हुए थे और देश के सामने जवाब दे कि भ्रष्टाचार का सिलसिला जब एक ईमानदार सरकार देश को मुक्त करना चाह रही है भ्रष्टाचार से क्या कांग्रेस उसमें सरकार का समर्थन करेगी या विरोध करेगी|

और वास्तव में इसी टाइप के cases से समझ में आता है कि कांग्रेस क्यों विरोध करती है भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार के अलग-अलग क़दमों का जिससे हम भ्रष्टाचार-मुक्त भारत और काले धन पर वार करके इस देश को एक ईमानदार देश की तरह कारोबार, व्यापार, सरकार हर एक काम में ईमानदार रास्ते पर जब हम ले के जाना चाहते हैं तो कांग्रेस के विरोध का पर्दाफाश अब इस देश के सामने आ रहा है| मैं समझता हूँ कांग्रेस के नेताओं को इसका जवाब देना होगा, देश की जनता जानना चाहती है कि कब कांग्रेस भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचारी पैसा और काले धन से अपने आपको मुक्त करेगी|

धन्यवाद|

प्रश्न-उत्तर

प्रश्न: (Inaudible)

उत्तर: हमने कभी ऐसे इंटरव्यूज दिए नहीं हैं, इलेक्शन कमीशन के जो नियम अनुसार जो परमिटेड है भारतीय जनता पार्टी उससे कभी बाहर नहीं गयी है| और गुजरात के चैनल्स पर इंटरव्यू देना, गुजरात में इंटरव्यू देना मेरे खयाल से जितनी हमें समझ है मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट की उसमें आखिरी के 48 घंटे में परमिटेड नहीं है| और जितना हमने इलेक्शन कमीशन से भी पता लगाया, हमें भी यही जानकारी मिली कि इंटरव्यू देना allowed नहीं है 48 hours before the close of election, मतलब कल शाम से इंटरव्यू देना allowed नहीं था| और चुनाव तो इस देश में सालों से चल रहे हैं, मैं समझता हूँ राष्ट्रीय पार्टी होते हुए कांग्रेस इसको भलीभांति समझती होगी लेकिन अगर वह इतने डरे हुए हैं, इतना बौखलाए हुए हैं कि उनको लग रहा है कि यह तो मामला बिगड़ रहा है, शायद बीजेपी 150 से भी आगे सीट जीत जाएगी और उस डर के कारण उनको यह ज़रूरत पड़ रही है कि आचार संहिता को भी भंग करें, आचार संहिता को भी उल्लंघन करें तो इसका जवाब तो शायद राहुल गाँधी जी ही दे पाएंगे उसमें हमारे को और टिप्पणी नहीं करनी|

Q: (Inaudible)

A: Well, I hope the congress party stops doing actions which open themselves to attack. After all, if they have done coal gate in which the nation lost 1,86,000 crores, and today the CBI court has prosecuted the Chief Minister who was then supported by the congress at the state level, and the congress government in the centre was giving these coal block allocations free of charge to companies which were not eligible for these coal blocks. After all, I think it is the duty of all of us to ask questions of the congress to answer for their sins.

After all, if Rajesh Jain is found indulging in converting through Hawala mediums black money to white, and using shell companies for the same, and if he is a 3-term congress MLA, very close to the congress leaders, I think it is a duty of us, of our leadership which is representing the people of India to ask questions of the congress.

I hope the congress party instead of worrying about our credibility would look within and find out whether the people trust the congress party anymore, because a series of electoral defeats have shown once again that the congress party is losing the trust of the people of India. From 6 states that the BJP and its allies were running in 2014, today we are running 18 state governments. Election after election are being lost by the congress, you just saw the results in the local bodies in Maharashtra, you saw the results in the local body in Uttar Pradesh. Many people tried to say that Uttar Pradesh, we won only because of notebandi, and now we will lose. But you saw once again 14 out of 16 corporations won by the BJP.

Some comments were sought to be made that people are unhappy with GST – all of these 14 corporations have a large presence of businessmen, traders, who are very happy about GST, who are very happy with the honest way of working. We saw elections happening in different parts of the country where people have universally supported the BJP.

So, I think the congress is showing its desperation as is evident from what your colleague just asked that they are even willing to break the model code of conduct, but are desperate to probably save face so that they may not be reduced to a situation where they may not even find a leader of opposition like it happened in 2014.

प्रश्न: (Inaudible)

उत्तर: मुझे लगता है कायदे से इलेक्शन कमीशन ने इस पर कार्रवाई करनी चाहिए, पर हमें पूरा विश्वास है इलेक्शन कमीशन इसका संज्ञान लेकर जो भी उचित कार्रवाई है इस पर करेगी|

Q: (Inaudible)

A: On the first question, I think, very clearly, the congress and the unholy alliances that it has entered into have been rejected by the people of Gujarat. And, therefore, I think they are in a way acknowledging that such meetings took place, and in a way also by trying to deflect from these questions only showing that they really have no answers.

In fact, I was watching one press interview yesterday where a question was asked about how the reservations are going to be ensured for particular community, to which their leadership had no answer and he was looking left and right for somebody else to give a half-baked answer. I don’t think the BJP leadership ever shies away from facing a question and giving an answer.

On your second question of Ram Setu, the BJP has had a very consistent stand that the Ram Setu has to be respected. We believe in the existence of Lord Ram. For us, he was Maryada Purushottam. He was an ideal human being. We look upon Lord Ram as very sacred, and for us, we are not apologetic about our love and affection for Lord Ram.

A secular democratic framework allows each individual to have respect for his or her religion, and we are very proud of our religion and we are very proud of every religion in India and for the good work that every religion and their people are doing in this country, be they Hindus, be they Muslims, be they Christians, be they Jews. We respect and trust that each one has to co-exist, and has a right to practice his religion.

It is unfortunate that the congress has always been very apologetic when it came to respect for the Hindu religion. And it is very unfortunate, that just on the eve of elections sometimes even religion is sought to be politicized and at other times a very apologetic stand is taken by the leadership of certain parties. I wish once and for all this debate is settled. We should respect the Ram Setu and no damage should be done to the Ram Setu. A billion people in this country have faith in the Ram Setu, and the BJP will never be apologetic about it like the congress was.

Q: (Inaudible)

A: Well, we do not stoop to such low politics madam. It’s very-very unfortunate that maybe in the last act of desperation, they are belittling the high traditions and values of India and our family system. And I don’t see how there can be any connection between a political leader meeting another political leader and a person meeting his mother. It’s a very-very low level comment to make, and I would urge everybody who is supporting the principal opposition party to refrain from stooping from low-level politics.

प्रश्न: (Inaudible)

उत्तर: पहली बात तो जिस नेता का नाम इतने प्रमुख पत्रकारों को भी अभी तक मालूम नहीं है तो वह बड़े नेता तो हो ही नहीं सकते हैं| और दूसरी बात यह उनकी माइंडसेट दर्शाता है जो अभी-अभी पिछले प्रश्न में भी आया, यह दोनों दर्शाता है कि किस माइंडसेट से चुनाव लड़ा जा रहा है इस पार्टी द्वारा, उनके समर्थकों द्वारा और मैं समझता हूँ गुजरात की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब अपने आप देगी|

Q: (Inaudible)

A: First of all, as regards the coal blocks that were auctioned, I would like to place on record that all the blocks that were auctioned to the non-power sector are performing extremely well, and that is where the largest part of revenues were to come in. Amongst the blocks that were given to the states, many blocks could not be started because of legal cases in which courts have to yet take a final decision, particularly, the 6 blocks that we gave to Karnataka from the centre where we are quite confused what is happening, what is the real story between the private entrepreneur who was illegally running those blocks earlier and the state government, and why the state government has made the payment on behalf of a private party of the additional levy that the court had imposed on them. And there are two or three private companies in the power sector whose projects have not started or who have not been able to start the project as yet where the coal block hasn’t started producing.

So, if you look at the big picture, all the blocks on the non-power side are producing. In the power side, wherever there were court cases, it is beyond our control. And in the non-court case matters, there are two or three where the companies themselves are probably stressed and have not started. Otherwise, all the other blocks are working well.

As regards a particular bureaucrat that you mentioned, we had introduced in the parliament a legislation to differentiate in the Prevention of Corruption Act between bona fide acts and mala fide acts, and that is pending in the parliament. I think a Select Committee in the Rajya Sabha was looking at it. I am not fully familiar what the final fate of that is as yet. But the big picture is, if you look at the Screening Committee, which used to do the allotment of these coal blocks, and you see the minutes of those Screening Committee which are in public domain. It’s nothing that I am talking of any confidential documents.

It opens itself to a lot of questions. It opens itself to questions of propriety. It opens itself to question of due diligence, whether proper due care was taken while assessing the various applications, while ranking the various applications, while ensuring that the administrative ministry had recommended or not recommended, while ensuring that the data given by the companies in support of their application was complete and factually correct. And in all of these, due diligence, care expected of high officials was found wanting and, therefore, the court now has taken a decision based on the facts on the record.

Q: (Inaudible)

A: We have finalized the framework under which we will be doing commercial mining and we shall shortly be going to the cabinet with that.

Q: (Inaudible)

A: Usually, in November, and I will draw your attention to news reports about 4 or 5, or 6 days ago also talking about this that usually in this period November-December, because of monsoon conditions which we saw in the last few days, there has been a little dampening of the production of vegetables. And this time the monsoon has been quite erratic in different states, has extended even beyond the normal period which has damaged the vegetable crop in several areas.

The government is seized of it and I think this is not an all-time high, by the way, there used to be double-digit inflation during the congress government. Right now, we have seen inflation at 4.88% which came out yesterday, vegetables is at about 7% as against, at times 20%, in vegetables in earlier times. But we are very seized of it and we will ensure that faster distribution will ease the prices, just like we did in things like pulses. You might have also read that in pulses, prices have come down by 22%. So, the government takes proactive measures and ensures that these things remain under control.

प्रश्न: (Inaudible)

उत्तर: हम 150 से ज्यादा ही लेकर आयेंगे और वह undercurrent कांग्रेस को तब पता चलेगा कि वह undercurrent वास्तव में उनके खिलाफ जा रहा था और मैं समझता हूँ हमने चुनाव के बाद चुनाव, हर चुनाव में देखा है उत्तर प्रदेश में तो लोगों ने हमें literally write-off कर दिया था और कुछ मीडिया के भी मित्रों को लगने लगा था जैसे कोई जनता को वह साथ पसंद आएगा| लेकिन जैसे उस साथ का पर्दाफाश हुआ और जनता ने 80% से भी ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी को दी 325, 403 में से| और जहाँ तक मुझे याद है कांग्रेस की शायद 20 भी नहीं हो पाई थी, 19 सीटें| 7 ही आई थी? शायद मैं भी over-estimate करता हूँ कांग्रेस को|

यह देखिए कितना भ्रमित रहता है देश, उनके नेता तो भ्रम में रहते ही हैं हमको भी ध्यान नहीं रहता है कि वह इतना कम आ गया| तो कहीं कांग्रेस की ऐसी परफॉरमेंस उत्तर प्रदेश में न रिपीट हो जाये, यह undercurrent कहीं बहुत बड़ा शॉक न दे दे इसकी चिन्ता करनी चाहिए| और शायद यही कारण है कि मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट तक को उल्लंघन करने के लिए उनके प्रेसिडेंट-इलेक्ट को मजबूर होना पड़ा|

प्रश्न: (Inaudible)

उत्तर: आप लोग कई वर्षों से कांग्रेस की सरकारों को देखते आये हैं इसलिए शायद यह anti-incumbency का natural comment और natural सोच हम सबके ज़हन में आ गयी है| लेकिन, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और हमारे नेताओं ने गुजरात में एक अच्छा शासन दिया इसलिए मैं समझता हूँ गुजरात में pro-incumbency का एक बहुत बड़ा वर्ग है, बहुत बड़ा समर्थक वर्ग है जो शासन के अच्छे कार्यों के लिए pro-incumbency, in support of the existing government चुनाव में उतर के, वोट दे के भारतीय जनता पार्टी को बहुत भारी बहुमत से जीता  के फिर एक बार देश के सामने एक रिकॉर्ड रिजल्ट देने जा रही है|

प्रश्न: (Inaudible)

उत्तर: ऐसे कई प्रश्न हैं जिसका जवाब कभी हमने कांग्रेस से सुना नहीं है और जैसा मैंने पहले भी कहा कि जब कोई सवाल पूछा जाता है कांग्रेस के नेताओं को तो कई बार वह डिफ्लेक्ट कर देते हैं क्योंकि जवाब ही नहीं होता है| मैं समझता हूँ इन बेचारे किसानों का भी शायद यही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि शायद कुछ अच्छे उद्देश्य को सोचकर उनकी ज़मीन उन्होंने दी होगी, लेकिन वह उद्देश्य ज़मीन पर तो दिखते नहीं हैं| और जनता ने इसका सही मायने में कांग्रेस को 403 में से 7 सीटें जीता के – 7 out of 403! 2% भी नहीं होता है| एक प्रकार से मुंहतोड़ जवाब दिया है और भारतीय जनता पार्टी की सरकारें केंद्र में और राज्यों में किसान-हित काम करती हैं, किसानों के समर्थन में खड़ी रहती हैं, किसानों के दुख-सुख में साथ रहती हैं, किसानों की आमदनी बढ़ने के लिए अलग-अलग प्रकार से पर्याप्त मात्रा में खाद मिले, पानी पहुंचे खेतों तक, उनको सस्ती बिजली पूरे समय मिले जितना समय उनको बिजली की आवश्यकता हो, अच्छे बीज मिले, समय पर पैसा मिले, पैसा कम ब्याज पर हो, पर्याप्त मात्रा में ऋण उपलब्ध हो – अलग-अलग तरीकों से किसान – और मल्टी-क्रॉपिंग जिसके लिए सॉइल हेल्थ कार्ड देना, एजुकेट करना उनका कौशल बढ़ाना कैसे मल्टी-क्रॉपिंग से आमदनी बढ़ाई जा सकती है, जहाँ ज़रूरत पड़े उसकी एमएसपी को बढ़ाना|

एक holistic comprehensive पुर्णतः किसान-हित कैसे हो सकता है और कभी समस्या आये तो उसका शत-प्रतिशत मुआवजा मिले उसको सुनिश्चित करके मैं समझता हूँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और हमारी राज्य सरकारों ने किसानों का दिल जीता है और किसानों की सरकार, गरीबों की सरकार, मजदूरों की सरकार, सामान्य आदमी की सरकार जो सबका साथ और सबका विकास करने वाली सरकार इस देश में आई है, उसी का परिणाम है कि देश में लोगों का समर्थन बार-बार भारतीय जनता पार्टी को मिलते जा रहा है|

धन्यवाद|

 

 

 

 

 

 

 

Subscribe to Newsletter

Podcasts