Speeches

October 31, 2017

Speaking at ​a Programme in Mumbai ( 3 FoB with the help of Army)

बहुत ही दुखद घटना हुई 29 सितम्बर को, उसके तुरंत बाद सब रेल अधिकारियों के साथ दो दिन तक हमने अलग-अलग निर्णय लिए जिसमें पूरे मुंबई सब-अर्बन को भी विस्तार से सर्वे किया गया, teams गयीं हर एक स्टेशन में, स्टेशन की क्या-क्या सुविधाएं और सुरक्षा के माध्यम से क्या-क्या चीज़ें सुधार की आवश्यकता है उसकी पूरी रिपोर्ट बनी है|

उसी बीच आशीष शिलार जी, माननीय अध्यक्ष, भाजपा मुंबई, 6 अक्टूबर को माननीय रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी और मुझे दिल्ली में मिले और उन्होंने यह सुझाव दिया कि जैसे-जैसे बाकी सब काम होंगे लेकिन कुछ point ऐसे हैं जहाँ पर इस प्रकार की दुर्घटना के लिए एक संभावना बनती है उसको तुरंत एड्रेस किया जाये, war footing पर यह काम लिया जाये और सरकारी जो तंत्र होते हैं टेंडर के, टेंडर के बाद contractor काम करने के उसको भी छोटा बनाकर military precision से यहाँ पर कुछ सुविधाएं तुरंत बनें|

रेल अधिकारियों से, चेयरमैन रेलवे बोर्ड अश्विनी लोहानी, दोनों general managers, Western Railway के Mr Gupta, Central Railway के Mr Sharma, और सभी अधिकारियों ने मिलिट्री के अफसरों के साथ मिलकर जब सर्वे किया तो यह तीन bridges – Elphinstone Road, Central Railway पर Curry Road और ठाणे में Central Railway पर अम्बिवली, इन तीनों को identify किया गया कि यह ज्यादा यहाँ पर footfall है, passenger footfall, इसको तुरंत लिया जाये हाथ में|

और मैं कृतज्ञता अपनी ज़ाहिर करना चाहूँगा माननीय रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का और सभी मिलिट्री के अधिकारियों का, डिफेन्स फोर्सेज का जिन्होंने इसको अपने नेशन बिल्डिंग के साथ अपने मिशन को जोड़ा और मुम्बैकर की समस्या को समझते हुए, मुम्बैकर की परेशानी को अपनाते हुए यह तीनों foot-over bridges को तुरंत काम करने के लिए मंज़ूरी दी, इसका सर्वे किया और यह तीनों bridges को यह 31 जनवरी 2018 तक पूरा करके मैं समझता हूँ मुम्बैकर सदैव कृतज्ञ रहेंगे माननीय निर्मला जी का और मिलिट्री का जिन्होंने आगे बढ़कर इस संवेदनशील काम को अपने जिम्मे लेकर हमारी मदद की है|

मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहूँगा|

Subscribe to Newsletter

Podcasts