Speeches

April 18, 2017

Addressing Public Meeting at Kohat Enclave, New DelhIi

… होती है कि क्यों पार्षदों को बदला वगैरा वगैरा, इस पार्टी की विशेषता ही है कि हर एक नए नए लोगों को मौका मिलता है | आखिर ऐसा तो कुछ नहीं है मैं आज मंत्री बना हूँ तो मैं life long मंत्री बने रहूँगा | मुझे अभी भी याद है अटल जी ने जब उनको प्रधानमंत्री पद नहीं रहा और फिर हमारी सरकार चली गयी तो मुंबई में शिवाजी पार्क में एक भरी सभा में कहा था कि पद तो आएंगे, जाएंगे, प्रधानमंत्री बनूँ, कुछ बनूँ, कार्यकर्ता का एक पद है जो कभी मेरे से कोई छीन नहीं सकता है |
और यह इस पार्टी की विशेषता है, मुझे थोडा विलंभ हो गया मैं युवाओं को संभोधित कर रहा था, भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, दिल्ली में चल रही है | और मैंने स्वयं अपना जो political, राजनीतिक काम है वह एक National Executive of BJYM में मुझे पहला पद मिला था, वह भी मुझे लगता है 6-8 साल काम करने के बाद | 6-8 साल तक तो poster ही लगाए, मम्मी लेई  बनाती थी रात को घर पर और हम जाके poster चिपकाने का काम करते थे | मैंने banner नहीं कभी लगाए डर लगता था ऊपर पेड़ पर चढ़ने के लिए | लेकिन इस पार्टी की विशेषता ही यह है कि नए नए युवा युवतियों को आगे मौका देना, नया blood आता है, नए उत्साह से काम करता है, नया ideas ले के आता है |
अगर वैसे ही चलते रहे कि सब पुराने ही चलें तो ना तो मोदी जी प्रधानमंत्री बनते ना मैं कभी मंत्री बन सकता था | नए ideas, नए काम करने की पद्दति, आधुनिक तरीके से कैसे काम हो उसमें सबको मौका मिलता रहे और वास्तव में तो अब जिस प्रकार से एक के बाद एक कदम प्रधानमंत्री जी ने उठाये हैं | कई बार हमको ग़लतफहमी होती थी कि यह व्यवसाय करने वाले जो छोटे उद्यमी हैं या जो ट्रेडर्स हैं उनको संतुष्टि नहीं है भाजपा के काम से | जब यह नोटबंदी का काम हुआ तो कई जगह यह गलत प्रचार करने की कोशिश की गयी, कई जगह यह गलत प्रचार करने की कोशिश की गयी कि क्या वास्तव में यह नोटबंदी देश के हित में है कि नहीं है | इसको एक कड़ी है, लंबी कड़ी चल रही है, चाहे वह SIT बैठाना हो, Benami Property Act का काम हो, चाहे विदेश से काला धन लाना हो, चाहे नोटबंदी, यह कड़ी में काम किया है | और व्यापारी भाई बहन भी इस नयी व्यवस्था को थोड़ा समझने में विलंभ हो रहा होगा लेकिन वास्तव में यह व्यापारियों के हित का काम है |
और मैं आपको संक्षेप में बताना चाहूँगा, क्यों मैं कहता हूँ यह हमारे हित की बात है | उलटे अभी अभी युवाओं को संभोधित करते हुए मैंने उनसे भी शेयर किया था मैं देशभर में जहाँ जहाँ गया नोटबंदी के बाद, सबसे ज्यादा उत्साह युवा-युवतियों में देखा | हमारे व्यापारियों की भी जो अगली पीढ़ी है वह बोलती है कि बाप-दादा को कुछ एक परिस्थिति ऐसी थी कि शायद कुछ गलत काम करने पड़े, पर हम उस तरीके से व्यापर नहीं करना चाहते | और वास्तव में व्यापारी के साथ जितना अन्याय हुआ इस देश में, जिस प्रकार से व्यापारी को harass किया गया उसको बदलने की आवश्यकता है | अच्छा बदलने में दो कड़ियाँ हैं – एक तो अफसर-बाज़ी ख़त्म हो और एक multiple taxes का बोझा ख़त्म हो | अब GST सरकार ने कानून को पारित कर लिया, आम सहमति बनाने में हम सफल हुए और GST आने के बाद भी कुछ लोगों को ग़लतफ़हमियाँ हो रही हैं कि 37 return भरने पड़ेंगे वगैरा वगैरा | बकवास है, एकदम भ्रमित किया जा रहा है |
वस्तुस्तिथि यह है कि अब 10 प्रकार के tax के बदले एक ही tax लगेगा GST, 10 प्रकार के return भरने के बदले ईमानदारी से तो एक भी return नहीं भरना पड़ेगा और मैं बताता हूँ, आपको जो आप खरीदते हो वह data computer में डालना है, और जो आप बेचते हो वह data computer में डालना है, automatically आपका return generate होगा, आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा | और लगभग देश में 95-99% तक return computer ही assess करेगा, कोई व्यक्ति कभी आपके पास आने की हिम्मत भी नहीं कर पाएगा | हाँ अगर हम गलत काम करें, हम कर की चोरी करें या टैक्स बचाने जाएँ और उसमें लपेटे में आ जाएँ तो भाई उसकी तो protection कोई भी नहीं दे सकता ना | और वास्तव में गलत काम हमें उस ज़माने में करना पड़ता था जब हमें रिश्वत देने के लिए नंबर दो की transaction करो, tax बचाने के लिए नंबर दो की करो, जब tax के rates ही अगर कम हो जायेंगे, multiple taxes कम हो जाएँगे, जब हमें रिश्वत देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तो हम तो शान से अपना sale, purchase सब दिखाएँगे | tax भरेंगे और रात को चैन की नींद सोयेंगे |
और यह थोडा समय लग रहा है लोगों को यह समझने में, जो जो लोग समझके रेगुलर व्यवस्था में जा रहे हैं वह सब लोग रिपोर्ट कर रहे हैं कि हमको तो मज़ा आ रहा है, आनंद आ रहा है | और पुराना दिया-पाचा भी एक बार ख़त्म करें, जो हुआ सो हुआ, आगे की सोचें | और वास्तव में यह सुनहरा मौका है कैसे हम बिना लाल फीता, बिना bureaucracy के इस देश का आगे की व्यवस्था बना सकें और सबको सामान्य अवसर मिले |
मैं एक उदाहरण देता हूँ क्यों मैं कह रहा हूँ कि यह काले धन की लड़ाई या भ्रष्टाचार बंद करने की लड़ाई व्यापारी के हित में है | यहाँ से कोई real estate का काम करता है कोई, कोई builder है क्या? यहाँ पर नहीं है | मैं एक builder की आपको व्यथा सुनाता हूँ कितना उनको मुंबई में क्या हालत हुई थी | करीब 12-15 साल पहले कुछ builders ने FSI की चोरी करना शुरू किया, FAR जो आप दिल्ली में बोलते हो, तो अगर एक building में 1000 ft बांध सकते हैं, 10,000 ft बांध सकते हैं | तो 10,000 ft के इलावा आपको balcony allowed है, सीढ़ियां allowed है, lift allowed है, तो उन्होंने balcony बनाई तो 500 ft का flat, 500 ft की balcony, क्योंकि free है | Flat के अन्दर एक 200 ft का room बना दिया की यह air conditioning room होगा flat का, क्योंकि वह free है | सीढ़ियां के बाद जो landing होती है, घर के बाहर जो landing होती है, मुंबई में तो हम flat में रहते है ना, आपकी तरह हमारे मकान नहीं होते हैं, एक flat होता है | तो landing इतनी बड़ी बना दी कि 500 ft का flat है तो 400 ft की बाहर landing बना दी, सीडी या lift के बाहर, idea यह था कि एक बार certificate मिल जाए कि सब construction हो गया, OC हो गया, इस सबको हम encroach करके 500 ft के flat को 2000 ft का बना दें |
अब शुरू तो एक या दो builder ने किया, लेकिन अब जब वह market में गए और उन्होंने अपना flat बेचा बोला हम तो 2000 ft का flat दे रहे हैं भैया, बाकी सबका धंधा चौपट इनके ही flat बिकने लगे | आहिस्ते-आहिस्ते बाकी सब builders को यही करना पड़ा और चोरी शुरू करनी पड़ी, यह हालत हो गयी कि 100 में से 99-95 builder इसी प्रकार से flat बनाने लगे | और पूरा कानून का कोई मतलब ही नहीं रहा, एक municipal commissioner आया, उसने इस सबकी सख्ती की, कानून बदले और rules को tight किया कि 30% से ज्यादा यह सब free FSI areas नहीं होंगे | और 30% के लिए भी एक premium लगा दिया, अब सबके लिए सामान्य कानून हो गया ना, तो जो ईमानदार 5%-10% रह गए थे उनको भी व्यापार करने को मिला | सब बाकी लोगों को और, मैं कह रहा हूँ 2 लोगों ने शुरू किया था, बाकी 95 लोगों को तो ज़बरदस्ती करना पड़ा, relevant रहने के लिए |
जब सबके लिए सामान्य अवसर होगा तो tax चोरी की क्षमता के बदले हमारी quality क्या है, हमारी service कैसी है उसपे हम व्यापार करें | चोरी के आधार पर हमारा व्यापार fail या success नहीं होगा | तो वास्तव में जब काला धन की लड़ाई, भ्रष्टाचार की लड़ाई होती है तो सबसे बड़ा लाभ आम जनता और व्यापारी को होता है जिसको आगे चलके एक गलत काम नहीं करने पड़ते | तो मैं समझता हूँ कि जो कई जगह पर भ्रमित करने की कोशिश की, यहाँ पर आपकी दिल्ली में तो मुख्यमंत्री वगैरा ने बहुत कोशिश की लोगों को उकसाने की फिर भी राजौरी गार्डन में यह result आया ना, नंबर No. 3 पर चला गया, deposit भी गया |
जनता विश्वास करती है आज प्रधानमंत्री मोदी जी पर, जनता को पक्का विश्वास है कि अगर वह आज 18 घंटे दिन में काम कर रहे हैं तो कोई मौज-मस्ती नहीं कर रहे हैं | अगर 3 साल में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली उन्होंने, उलटे मैंने 3 दिन छुट्टी ली है, उन्होंने तो एक भी दिन नहीं ली है | मुझे मेरे लड़के की graduation के लिए जाना था तो 3 दिन की छुट्टी मिली थी, बाकी सब दिन-रात काम कर रहे हैं किसके लिए कर रहे हैं? जब मैंने LED के bulb के दाम 85% घटा दिए तो उसमें तो नुकसान जो पहले जनता का हो रहा था उसको ही रोका है ना | काले धन की लड़ाई क्या है? काले धन की लड़ाई यही है | LED bulb जो 60 रुपये में आज आपको मिलता है वह 500 रुपये में पहले बिकता था और बाकी पैसे में एक ज़रूर मुनाफाखोरी थी, ज़रूर कुछ लोग अपने पास फ़ायदा रख रहे थे, वह फ़ायदा कोई व्यापारी को नहीं मिल रहा था, व्यापारी को तो अपना जो पहले मिलता था वही मिल रहा है | वह भ्रष्टाचार में जा रहा था पैसा, आखिर उन्ही के नेता ने कहा था ना 100 रुपये में 15 रुपये पहुँचते हैं जनता को |
कोयले के आवंटन में सुप्रीम कोर्ट ने cancel क्यों करना पड़ा? इतनी गड़बडें, मैं अभी गाडी में यहाँ आते हुए, भाई साहब मेरे साथ थे, अभी एक, आपने सुना होगा मेरी बातचीत | अभी एक CBI का एक और मैं sanction दे के आया हूँ अफसरों के ऊपर कार्रवाई करने के लिए, इतना बुरा, file में इतना बुरा record है वह कोयले के आवंटन का पर ईमानदारी से किया तो लाखों करोड़ रुपये आखिर राज्य सरकारों को मिलेंगे ना जैसे जैसे कोयला निकलेगा | हमने तो क्या किया है, कुछ नहीं, सब जगह पर ईमानदारी की, हिसाब से सरकार चले और जब पूरी सरकार ईमानदारी से चलेगी तब टैक्स के रेट भी कम हो सकते हैं, इनकम टैक्स के रेट भी कम हो सकते हैं |
पता नहीं आप लोग सब यहाँ मुझे व्यापारी type middle class हम सब दिख रहे हैं, आज 2 करोड़ का हम sale करें ना, 2 करोड़ का व्यापारी और अगर ईमानदारी से cheque से या digital से करें, अब तो credit, debit card नहीं BHIM app आ गयी है, BHIM Aadhar आ गया है, इतने payment terms, wallets आ गए हैं, SBI Buddy, फलाना ढिमका | इस हिसाब से अगर हम अपनी sale करें तो पूरी sale ईमानदार हो जाएगी, कोई उंगली नहीं उठा सकेगा, किसी को रिश्वत देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी | आज 2 करोड़ के turnover पर आपको presumptive tax में 6% यानि सिर्फ 12 लाख रुपये के ऊपर tax भरना पड़ेगा, फिर income कितनी भी हो, कोई आपको हिसाब किताब रखने की ज़रूरत नहीं | 2 करोड़ sale हो तो आपकी income tax 12 लाख से ज्यादा tax assess कर ही नहीं सकता, अगर आपने 2 करोड़ digital या bank से किया है | और 12 लाख में आज housing loan पर आपको exemption मिल जाता है, 80G कोई donation दो exemption मिल जाता है, invest करो तो, PPF में डालो तो exemption मिल जाता है, वह सब डालो तो मात्र 50-60,000 रुपये सालाना tax आएगा, मात्र 50-60,000 रुपये | अब 2 करोड़ की इनकम पर अगर 50-60,000 रुपये में अपना टैक्स से चलता हो तो चोरी करने की ज़रूरत क्या है |
तो हमने पूरी हम कोशिश कर रहे हैं कि व्यवस्था को सुधारें, व्यवस्था ईमानदार बनें जिससे सुविधाएं अधिक से अधिक जनता तक पहुँच पाएँ, गरीबों के जीवन में उद्धार हो | एक व्यापारी ने मुझे एक जगह पूछा कि हम tax क्यों भरें, हमें क्या incentive है? मैं उस जवाब से अपनी बात को विराम करूँगा, मैं इस दफ्तर में पहले भी आया हूँ इस कार्यालय में और वास्तव में मेरा पुराना नाता है यहाँ पर तो मुझे पूरा विश्वास है यह एक सीट है जो हम ज़रूर हार नहीं सकते, 100% जीतेंगे | मैंने उस मेरे व्यापारी भाई को कहा कि आप भी कभी न कभी मूल कोई गाँव से आये होंगे, उस गाँव के उस गरीब के झोंपड़े में जा के एक बार चक्कर लगाके आओ जिसको 70 साल बाद आजतक बिजली भी नहीं मिली है | उसके बच्चे की पीड़ा सोचो कि वह कैसे पढ के आपके बच्चे के साथ compete कर सकेगा कभी आगे जाके life में, और उसके घर में अगर बिजली पहुंचती है, उसके घर में LPG cylinder पहुंचे जिसमें बहन मिनाक्षी की तरह उस माता को धुंआ न लेना पड़े | आपके यहाँ तो LPG आती होगी, उस गरीब के घर पर LPG क्यों ना पहुंचे? उसको क्या 400 cigarette का धुंआ ही अन्दर लेना पड़ेगा रोज़ लकड़ी के चूल्हे पर रोटी बनाके अपने जीवन को, अपने फेफड़ों को ख़राब करने की उसकी जीवन रहेगी |
बस उसके घर में थोडा उजाला आए और थोडा उज्ज्वला पहुंचे, मैं समझता हूँ उससे बड़ा incentive हम मैं से किसी को नहीं चाहिए अपना tax ईमानदारी से भरने का | और ऊपर से व्यवस्था सुधर रही है, आज केंद्र सरकार में आपने कोई भी गलत काम का सुना है, किसी ने भी? किसी को ज़रूरत पड़ी है हमें, मुझे, गडकरी जी को, अरुण जेटली जी को, किसी को एक रुपये की रिश्वत देने की? ऊपर से सफाई शुरू हुई है, नीचे भी आएगी, आज उत्तर प्रदेश का जा के किसी को पूछ लो कोई बिजली के विभाग में किसी को एक रुपये की रिश्वत देने की कोशिश करो, डरते हैं लेने से | और हम लोग जब रिश्वत देना बंद करेंगे तो जब देनदार ही नहीं होगा तो लेना वाला कहाँ से लेगा | दो हाथ से बजती है ना ताली | जब हम अपना छोटे मोटे फायदे के लिए रिश्वत देते हैं तब तो सामने वाला भी रिश्वत लेता है |
समझो मैंने कानून तोडा, इसका एक last example, sorry एक दे दूं | एक दिन मेरा, मैं नहीं था गाड़ी में मेरा driver था, मेरी पत्नी पीछे बैठी थी, मैं मंत्री नहीं था तभी 4-5 साल पहले पर MP था, मुंबई की घटना है | तो पुलिस वाले ने रोका, उसने signal तोडा होगा, पुलिस वाले ने रोका, पुलिस वाला आया गाडी पर उसको बोलता है कि license दो, मेरे driver ने शांत से बोला, यह MP साहब की गाड़ी है | तो पुलिस वाले ने सही पूछा उसको, बोला MP साहब ने कहा था signal तोड़ने के लिए, license निकाल | मेरी wife ने immediately fine pay किया और हमारे सब drivers को instruction है, ऐसे ही सीखते है ना नहीं तो driver वट मरते हैं |
सब drivers को instruction है पूरा, गलती करो, उसका जुर्माना भरो और आगे जाओ, कोई रिश्वत नहीं देना कोई वट नहीं मारना | तो गडकरी जी इसका एक बहुत अच्छा dialogue use करते हैं, चाय से केटली गरम, जब चाय बनती है, चाय अगर थोड़ी गरम हो तो जो kettle है उससे ज्यादा गरम होती है | तो मेरी पत्नी या मेरे को नहीं चिंता थी वह tax भरना पड़ेगा अगर हमने signal तोडा है, पर driver की शान थी कि भाई MP का driver हूँ, पता नहीं Minister हो तो क्या कर दे | पर ऐसे में ही हम सबको बदलाव लाना पड़ेगा और यह बदलाव के लिए यह सरकार काम कर रही है, मोदी जी दिन और रात काम कर रहे हैं | दिल्ली में भी, अब state government तो उनकी कैसी चल रही है आप सब देख ही रहे हो, रोज़ एक भ्रष्टाचार का आरोप, रोज़ कोई CBI case, कोई किसी को पकड़ा जाता है | कहाँ है पता नहीं वह सत्यवादी बनके आये थे सरकार चलाने और क्या असलियत निकली | लेकिन हम तो एक अच्छा काम कर रहे हैं केंद्र में, कारपोरेशन में उसी प्रकार से बहन मिनाक्षी जी करेंगी यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ और आप सबसे अपील करता हूँ भाजपा को, आपको ही सिर्फ नहीं जिताना है, आपको पूरे मुहल्ले, गली, रिश्तेदार, मित्र बन्धु, सबको जोडके, सबसे वोट डलवाना है 23 तारीख को जिससे विजय छोटी मोटी नहीं हो, राजौरी गार्डन जैसी विजय हर एक क्षेत्र में हो, आपके क्षेत्र में भी |
बहुत बहुत धन्यवाद |

Subscribe to Newsletter

Podcasts