Speeches

November 26, 2018

10th anniversary of the 26/11 Mumbai terror attacks, at the ‘Stories of Strength’ programme

और आज दस वर्ष पूर्व फिर एक बार याद आती है उन वीरों की जिन्होंने शहादत दी, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया इसलिए कि हम सब आज यहाँ इकट्ठे  होकर जी सकें। और जैसा माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा वास्तव में यह हमला सिर्फ मुंबई पर नहीं था, भारत पर नहीं था एक कोशिश थी कि पूरी मानवता को चुनौती दी जाये आतंकवाद द्वारा। और मैं समझता हूँ जिस प्रकार से पूरी मुंबई ने इसका सामना किया, पूरे देश ने इस हमले को अपने व्यवहार से, अपनी प्रतिबद्धता से जो मुकाबला किया उससे आज पूरा देश गौरवान्वित महसूस करता है।

इंडियन एक्सप्रेस ने फेसबुक, वायकॉम और मारुती के साथ मिलकर आज यह जो इतना सुन्दर प्रस्तुतीकरण दिया, साथ ही साथ हमें सौभाग्य मिला मेरे मित्र फ़िरोज़ अब्बास खान ने जो पूरा आज का कार्यक्रम संयोजित किया है – जावेद भाई, अमिताभ जी, इन सबने जो सन्देश हम सबको आज दिया है शायद एक प्रकार से आखिरी जो दो प्रस्तुतीकरण थे देवेंद्र जी बता रहे थे एक बारहवीं सदी का अभंग जो विट्ठल को समर्पित है और चौदहवीं सदी में दिया हुआ सन्देश सूफी का सन्देश, किस प्रकार से भगवान हम सबमें हैं हमें अपनाना है और पूरे समाज में और देश में सबको वही सन्देश पहुंचाना है।

मुझे आज अटल जी की भी बात याद आती है, अटल जी ने एक कविता में कहा था “कदम मिलाकर चलना होगा”। और चाहे कितनी बाधाएं आएं, चाहे कितनी तकलीफें आएं जब तक हमारा समाज, जब तक हम सब एक दूसरे के साथ मिलकर नहीं चलते, जब तक हम सब पूरी दुनिया को नहीं दिखाते कि भारत एकजुट है, भारत के हर एक 125 करोड़ नागरिक कोई भी मुकाबले का सामना करने के लिए सक्षम हैं। मैं समझता हूँ इस प्रकार की गतिविधियों को हम रोक नहीं पाएंगे।

और जैसा माननीय अमिताभ जी ने सही कहा – ‘There is strength in unity.’जब तक हम सब मिलकर, एकजुट होकर इसका सामना नहीं करते, जब तक हम मिलकर समाज और देश को जो बांटने की ताकतें हैं उनको मुंहतोड़ जवाब नहीं देते, और वह जवाब शायद राजनीतिक नहीं हो सकता है, वह जवाब सिर्फ विकास से आ सकता है, वह जवाब तब आ सकता है जब हम इस देश में भुखमरी ख़त्म करें, गरीबी ख़त्म करें, जब पूरे देश में हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आये, सुधार आये। हर व्यक्ति आखिर एक अच्छा जीवन चाहता है, एक जीवन जिसमें उसको एक प्रकार से सामान्य सुविधाएं मिलें और आज भारत के कई ऐसे इलाके हैं जो विकास से वंचित रहे, जहाँ पर आज भी माओवादी ताकतें सिर उठा रही हैं।

और मैं समझता हूँ हम सबका सामूहिक एक कर्तव्य है कि कैसे हम देश को तेज़ गति से एक अच्छे भविष्य की तरफ लेकर जाएं, एक ऐसा भविष्य जिसमें भेदभाव न हो, एक ऐसा भविष्य जिसमें हम सब मिलकर कोई चुनौती आये उसका सामना कर सकें। और अगर इस बात की पुष्टि किसी चीज़ में है तो मैं समझता हूँ भारत के संविधान में है। आज वास्तव में कॉन्स्टिट्यूशन डे भी है, 26 नवंबर 1949 में –26th November, 1949, we adopted the constitution of India in the constituent assembly.

And as we are all aware, the constitution starts with ‘We the people of India.’ And I think it’s most appropriate that on the 10th anniversary of this solemn day, ‘We the people of India’ resolve that we shall fight the challenges of terrorism. We shall fight the problem of poverty. We shall fight to unite our society, to bring back that feeling of oneness, unite the nation as one, fight the challenge of climate change and leave behind a better future for the next generation, for the youth of India, who are watching all of us, who are eagerly awaiting a bright future.

I think we owe it to the next generation, to the youth of India, to the generations ahead of us to give them a better future. And I have no doubt in my mind that each one of us assembled here, and all the people across the country, watching this programme, hearing about this very beautifully put together evening that this resolve will be of each one of us individually, but will be successful only when all of us, collectively, work towards making India once again the greatest country on earth.

Thank you very much and my salutations to all those who laid down their lives for the country on this day. There were many railwaymen who lost their lives on this day, there were many police officers, many army men, naval officers, Mumbaikars, Indians. I salute all of them. But they gave up their life, ladies and gentlemen, so that we could live. We may not have been able to give up our lives for the nation, but we have certainly got an opportunity to engage and use our life to serve the nation, to leave behind our mark in the destiny of India.

I wish all of you a great future, serving our motherland, serving our nation, serving our people and I have no doubt in my mind that we will all rededicate ourselves to the greater cause of India, our motherland.

Thank you very much.

Subscribe to Newsletter

Podcasts