Speeches

September 14, 2017

Speaking at Mumbai​ ​-​ ​Ahmedabad​ ​High​ ​Speed​ ​Rail​ ​Project, in Ahmedabad

डिप्टी चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी निशिमुरा शान, माननीय गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री , मंच पर विराजमान विशिष्ट अतिथिगण और उपस्थित महानुभाव, मैं H .E. आबे सान का और उनके सभी साथियों का और भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के कार्य शुरू होने के इस शुभ अवसर पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूँ । आप सभी की उपस्थिति ने हमें गौरवान्वित किया है । हम धन्य है की आज हमें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की भूमि साबरमती में आने का अवसर मिला है। रेल यात्रा के दौरान हुई एक घटना में ही गांधी जी का समानता न्याय और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया था । साउथ अफ्रीका में महात्मा जी को भेदभाव के कारण एक ट्रेन से निकाला गया था वह ट्रेन लोगो के बीच बंटवारे का प्रतीक थी। किंतु आज एक दूसरी ट्रेन दो मित्र देशों के बीच जोड़ रही है मित्रता यह बुलेट ट्रेन जापान और भारत के लोगो के बीच भाईचारे का प्रतीक बन रही है । आज का दिन मेरे लिए भी महत्वपूर्ण है । जैपनीज़ बुलेट ट्रेन Shinkansen 1964 में पहले शुरू हुई थी । मेरा भी जन्म उसी वर्ष हुआ, यह हम दोनों के लिए एक नई पारी के सामान है। मेरे लिए रेल मंत्री के रूप में और Shinkansen के भारत में ऐतिहासिक नगरी कर्णावती में शुरुआत होने का । भारत को इस प्रोजेक्ट की टेक्नोलॉजी और बहुत सस्ते दर पर निवेश उपलब्ध कराने के लिए हम जापान का धन्यवाद करते है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों के फलस्वरूप ,Excellency आपके द्वारा 50 वर्षो के लिए लगभग शून्य ब्याज पर उपलब्ध कराये गए 88 हज़ार करोड़ रुपये की मदद से यह सुविधा भारत के आम नागरिको को सस्ते दरों पर उपलब्ध होगी । मुझे पूर्ण विश्वास है की जापान की टेक्नोलॉजी से भारत में बुलेट ट्रेन बनेगे जिससे मेक इन इंडिया प्रोग्राम को बहुत बढ़ावा मिलेगा और इससे लाखों लोगो को रोजगार भी मिलेगा साथ ही साथ कीमते कम होने से यह बुलेट ट्रेन न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व में भी भारत द्वारा बनाई गई ट्रेन सस्ते दरों पर उपलब्ध की जाएगी । यह प्रोजेक्ट भारत में एक बहुत बड़ा परिवर्तन लेकर आएगा । जापान की साथ यह partnership पिछली partnerships की तरह एक बार फिर भारत के लिए बहुत फायदेमंद रहेगी । 30 साल पहले मारुती सुजुकी की partnership  से  भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में क्रांतिकारी परिवर्तन आया था । आज भारत में ऑटो इंडस्ट्री आर्थिक विकास और रोज़गार का बड़ा साधन है । कुछ निराशावादी लोगो ने 1968 में राजधानी ट्रेन की शुरुआत के  समय भी आलोचना की थी लेकिन आज राजधानी एक ऐसी ट्रेन है जिसमे सभी यात्रा करना चाहते है । एक समय था की मोबाइल को एक विशिष्ट एलीट वर्ग के लिए माना जाता था और एक फोन कॉल 16 रुपये प्रति मिनट था। आज भारत में मोबाइल कॉल की कीमत दुनिया में सबसे कम है लगभग मुफ्त के बराबर और लगभग हर एक के घर में मोबाइल फोन भी उपलब्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला कर के शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने में विश्व का नेतृत्व कर रहा है । बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट समृद्धि के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के न्यू इंडिया के विज़न को भी पूरा करेगी। एक बार फिर मैं प्रधानमंत्री आबे सान और प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वागत करता हूँ और उनके कुशल नेतृत्व के लिए उन्हें बधाई देता हूँ ।

आप सब नउ बहु बहु आभार ।

धन्यवाद ।।

 

Next Speech

September 12, 2017 Speaking at a Press Conference, in New Delhi

Subscribe to Newsletter

Podcasts