Speeches

November 20, 2018

Speaking at Aamsabha, in Jaipur

..और मैं आपसे शिकायत करना चाहता हूँ। जितना ज़्यादा मुझे बोहरा जी तंग करते हैं शायद ही कोई सांसद तंग करता होगा। मैं पीछे बता रहा था एक सभा में कि मुझे लगता है इन्होंने मेरे ऊपर कुछ कंप्यूटर चिप लगा रखा है मैं जहाँ पहुँचता हूँ यह पहुँच जाते हैं एक डिमांड लेकर, कोई कंप्यूटर टाइपिस्ट इनको फ़्री में मिल गया है रोज़ नई डिमांड लेकर आ जाते हैं। लेकिन यही ताक़त है भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि की कि कैसे 24 घंटे जनता की सेवा में, जनता की आशाएँ, अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार लगे रहते हैं।
और वैसे ही मेरे छोटे भाई कैलाश वर्मा जिन्होंने पिछले पाँच वर्ष बहुत ही कठोर परिश्रम किया बगरू विधानसभा में विकास लाने के लिए। और जब डबल इंजन ऐसा सांसद, ऐसा विधायक, डबल इंजन वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास के काम में लग जाती है (वही मैंने कहा) कि जब दोनों डबल इंजन ऐसे लग जाती है एक विधायक और सांसद की, एक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तब बेचारा रेल मंत्री क्या करेगा, उसको तो काम करना ही पड़ेगा।
सभी सम्माननीय पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी के, सभी हमारे प्रिय कार्यकर्ता भाई-बहन और बगरू के नागरिक बंधुओं। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जिस इलाक़े में कपड़े की प्रिंटिंग का इतना बड़ा काम होता है मुझे आज वहाँ आने का मौक़ा मिला और मैं इसलिए कह रहा हूँ कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि जीएसटी काउंसिल में कपड़े विभाग के कई सारी जो परेशानियाँ थी उसको प्रधानमंत्री मोदी जी और श्री अरुण जेटली जी के आशीर्वाद से समस्याओं को समाप्त करने का मुझे सौभाग्य कुछ महीने पहले मिला था।
और वास्तव में आपने अगर देखा पिछले महीने टेक्सटाइल सेक्टर में जो गति आयी है, कपड़े के काम में जो गति आयी है और जो एक्सपोर्ट होता है, निर्यात होता है यहाँ से उसमें लगभग 38 प्रतिशत का छलांग पिछले महीने टेक्सटाइल सेक्टर में हुआ है और मुझे विश्वास है इसका लाभ अब बगरू तक पहुँचेगा और यहाँ के भी व्यापर में, यहाँ के भी उद्योग में और गति आएगी यह मेरा पूरा पक्का विश्वास है।
वैसे राजस्थान ने तो पिछले चुनाव में भी ऐतिहासिक काम किया था। मुझे याद है जब भारतीय जनसंघ बना, नई-नई पार्टी थी तब सबसे पहली सफलता राजस्थान से शुरू हुई थी जब 1952 में मात्र आठ विधायक जनसंघ के आए थे पहली बार, 1952 में और उसमें श्रद्धेय भैरोंसिंह शेखावत जी भी एक विधायक थे।
‘52 से शुरू हुआ हुआ जो सफ़र था उसमें अगर सबसे पहले किसी ने ऐतिहासिक विजय देकर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया, प्रधानमंत्री मोदी जी की विजय यात्रा को गति दी तो वह राजस्थान था जिसने 160 से अधिक विधायक, 80% विधायक जिताकर और शत-प्रतिशत सांसद देकर मोदी जी के हाथ मज़बूत किए, वसुंधरा राजे जी को यहाँ मुख्यमंत्री बनाया और एक भ्रष्ट शासन जो जनता की सेवा नहीं कर रहा था लेकिन शायद चंद लोगों की उसमें दामाद जी थे, उसमें उनके ख़ुद के परिवार के लोग थे उनकी सेवा में जो भ्रष्ट सरकार चल रही थी जिसने पूरी जर्जर कर दी थी राजस्थान के विकास को उसको निकाल कर भाजपा के शासन को जयपुर में बिठाया था।
और मैं समझता हूँ गत चार-पाँच वर्षों में लगातार योजना के बाद योजना लाकर राज्य सरकार, केंद्र सरकार ने जो पूरे ही राजस्थान में समाज के हर वर्ग को चाहे किसान हो, चाहे उद्योजक हो, चाहे व्यापारी हो, चाहे दलित हो, चाहे आदिवासी हो, समाज में शोषित, वंचित हर वर्ग को जिस प्रकार से विकास पहुंचाया है। चाहे हमारी माता-बहनों को कुकिंग गैस सिलेंडर फ़्री में मिले, चाहे हर घर तक बिजली पहुँचाने का काम सौभाग्य योजना में हो, चाहे एलईडी का विस्तार हो पूरे राजस्थान में उजाला योजना के तहत।
चाहे भामाशाह के तहत 3 लाख रुपये तक की मुफ़्त में स्वास्थ्य की सेवाएँ मिलें और अब वह आयुष्मान भारत में बढ़कर 5 लाख रुपये तक हर परिवार को मुफ़्त में स्वास्थ्य की सेवा मिलेगी। चाहे वह जल का काम हो आज वसुंधरा राजे जी के प्रयत्नों से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत लगभग 21 हज़ार गाँवों को जल से आत्मनिर्भर बना दिया गया है।
चाहे वह ज्योति का विषय हो, आज पूरे ही राजस्थान में चौबीसों घंटे बिजली मिले इसके लिए पर्याप्त योजनाएं भी है, ट्रांसमिशन लाइनें बिछाई गई हैं, नई बिजली उत्पादन करने की योजनाएं बनी हैं और जो डिस्कॉम को अशोक गहलोत सरकार ने सालाना 12-15 हज़ार करोड़ रुपये का लॉस पर ले आए थे, जो डिस्कॉम्स को गहलोत सरकार ने 70-75 हज़ार करोड़ रुपये का लोन उनके ऊपर डाल कर पूरी डिस्कॉम पूरी ऊर्जा की व्यवस्था को तितर-बितर कर दिया था उसको वसुंधरा सरकार ने गत पाँच वर्षों में ताक़त दिया, बल दिया, सुधार किया, घाटे को बहुत कम कर दिया और आज पूरे प्रदेश में हर घर तक बिजली पहुँचे यह काम में सफलता पाई है।
और मैं समझता हूँ जो भामाशाह योजना के तहत वसुंधरा जी ने काम किया पहले भी 2008 के पहले भी और 2013-18 के बीच अपने आप में वह एक पूरे देश के लिए मिसाल बन गया, पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन गया। आज 400 से अधिक सरकारी सेवाएँ, 55 हज़ार ई-मित्र सेंटर के माध्यम से पूरे प्रदेश में जनता की सेवा में लगी हुई है। भामाशाह योजना के तहत 5 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ पहुँचा है बिना बिचौलिया के, बिना कोई मिडिलमैन के।
और जो कांग्रेस का मानना था कि अगर एक रुपया सरकार भेजती है जनता की सेवा में तो मात्र 15 पैसे ज़मीन पर, धरातल पर मिलते हैं गरीब को, जनता को उसको बदलने का काम वसुंधरा जी और प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया। आज जब एक रुपया सरकार भेजती है तो पूरा एक रुपया जनता को मिलता है, लाख रुपया भेजती है तो लाख रुपया पूरा मिलता है।
आज प्रधानमंत्री आवास योजना में 14 लाख से अधिक हमारे गरीब भाई-बहनों को अपना घर मिला है। आज जन धन योजना के तहत पूरे प्रदेश में हर घर के खाता खोला है और प्रधानमंत्री जी की जो सुरक्षा बीमा योजना हैं उसमें हर एक को एक सुरक्षित बनाया गया है। अगर किसी की कोई दुर्घटना होती है एक्सीडेंट में तो 2 लाख रुपये सीधा खाता में जन धन खाता में उनको मिलता है।
मैं समझता हूँ जयपुर ने जो स्वच्छता का काम किया है वह तो बेमिसाल है। आज पूरा राजस्थान ओडीएफ हो गया है और मैं समझता हूँ जो महिलाओं को आज स्वाभिमान मिला है हर घर में शौचालय पहुंचाकर वह हमें गर्व करना चाहिए हर भाजपा के कार्यकर्ता को कि उन्होंने आज हमारी माता-बहनों को स्वाभिमान की ज़िंदगी जीने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम को शौचालय हर घर तक पहुंचाकर सफल बनाया है।
और एक के बाद एक सफल योजनाएं चाहे उज्ज्वला के तहत 30 लाख से अधिक महिलाओं को मुफ़्त में गैस का कनेक्शन देना, चाहे सौभाग्य के तहत लाखों घरों में मुफ़्त में बिजली का कनेक्शन देना, चाहे उजाला योजना के तहत एक सरकारी कंपनी ने 1 करोड़ 58 लाख LED बल्ब दिए, निजी क्षेत्र से तो 6-7 करोड़ बल्ब बिके और LED बल्ब की क़ीमत को आज 70-80% घटाकर हर ग़रीब को LED बल्ब का लाभ पहुंचाया और हज़ारों करोड़ रुपये के बिजली के बिल में कमी करने का मौक़ा मिला हम सबको।
मैं समझता हूँ वसुंधरा जी ओर मोदी जी दोनों मिलकर जो पूरे राजस्थान में, पूरे देश में विकास का काम में जुटे हुए हैं, चौबीसों घंटे जुटे हुए हैं उसके सामने कांग्रेस के पास सिर्फ़ आश्वासन और झूठे वादे देने के अलावा और कुछ नहीं है। कांग्रेस एक तरफ़ जातिवाद की राजनीति, वंशवाद की राजनीति करना चाहती है, कांग्रेस समाज को बाँटना चाहती है और आजकल जो बयान कांग्रेस से आ रहे हैं उससे तो हम सबको चिंता हो रही है। क्या समाज को वह बाँटेंगे, क्या समाज को वह अल्पसंख्या और बहुमूल्य संख्या के बीच में बाँटना चाहते हैं।
एक अच्छी संस्था जो अच्छी विचारधारा से चलती है, अच्छे विचार जनता में देना चाहती है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा तक में आपको और मुझे जाने से रोकेगी। जातिवाद की राजनीति से मैं समझता हूँ जयपुर और राजस्थान की जनता कदा भी प्रभावित नहीं होने वाली है। और मुझे पूरा विश्वास है कि जो पार्टी भारत माता की जय का भी घोष देने वालों को रोककर एक परिवार का घोष देने में ज़बरदस्ती करेगी वह पार्टी कभी जनता की सेवा नहीं कर सकती वह सिर्फ़ एक परिवार की सेवा और उसके दामाद की सेवा कर सकती है।
मैं तो बड़ा हैरान होता हूँ जब मैं इस सत्ता का लालच और इस सत्ता के लालच में अनाप-शनाप झूठ की राजनीति करते हुए कांग्रेस के मित्रों को देखता हूँ। पूरी तरीक़े से विपक्ष आज विफल है कोई भी विकास के काम में अपने आप को दिखाने के लिए। लगातार देश के लोग एक के बाद एक कांग्रेस को सत्ता से निकाल रहे हैं। मुझे लगता है इस बार के चुनाव के बाद तो शायद कांग्रेस सिर्फ़ दो ही राज्यों में दिखाई देगी एक पंजाब और एक पुडुचेरी, पुडुचेरी तो वास्तव में एक यूनियन टेरिटरी है, एक सांसद भेजती है।
एक कांग्रेस के पहले नेता हुआ करते थे, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं और आज हमारे नॉर्थ ईस्ट में उत्तर पूर्व में बेमिसाल काम कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व बढ़ा रहे हैं। उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि आपको क्यों कांग्रेस छोड़नी पड़ी। उन्होंने बताया मैं जब कोई राजनीतिक विषय, कोई विकास का विषय लेकर अपने नेता के पास जाता था तो उनको मेरे विकास के काम, मेरे विकास के विषयों में ज़रा भी रुचि नहीं रहती थी। वह तो एक पीडी नामक कोई उनके घर में पालतू उसके पीछे इतने व्यस्त रहते थे कि कभी मेरी तरफ़ और विकास के विषयों की तरफ़, उत्तर पूर्व के गंभीर विषयों की तरफ़ उनका ध्यान ही नहीं आकर्षित होता था।
और मैं समझता हूँ पूरी देश की जनता ने इस प्रकार की विचारधारा जो जनता को विकास से वंचित रखना चाहती है, जो वंशवाद में विश्वास रखती है, जो बेबुनियाद आरोपों में विश्वास रखती है और झूठे वायदे करती है ऐसी राजनीति को ठुकराया है। एक के बाद एक राज्यों ने कांग्रेस को ठुकराकर एक मैसेज दिया है कि अब अगर देश में कोई राजनीति चलेगी तो सिर्फ़ विकास की राजनीति चलेगी।
और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता गाँठ बाँधकर आज से सात तारीख तक हमारे किए हुए कामों की, हमारे किए हुए योजनाओं की विकास की बात हर घर तक पहुँचाए यह विश्वास मैं आपसे लेने के लिए आज आपके समक्ष खड़ा हुआ हूँ। मैं चाहता हूँ आप सब आज संकल्प करें कि एक-एक घर में जाकर कैलाश वर्मा की, डॉ कैलाश वर्मा का प्रचार करेंगे और इनको भारी मतों से जिताएंगे और सात तारीख तक कोई एक भी कार्यकर्ता झपकी भर भी, एक पल भर भी बैठेगा नहीं, पूरी तरीक़े से झोंक देगा इस चुनाव में।
और भाजपा की एक-एक सीट को जिताने की ज़िम्मेदारी हम सब कार्यकर्ता अपने कंधे पर लें और प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ, वसुंधरा जी के हाथ मज़बूत करें और कांग्रेस की विफल राजनीति को पूरी तरीक़े से नकार कर कर फिर एक बार प्रधानमंत्री मोदी जी और वसुंधरा जी के जय जय कार हो राजस्थान में और 160 सीटें फिर एक बार हम जीतकर एक पूरे देश को बताएँ कि राजस्थान मोदी जी और वसुंधरा जी के साथ खड़ा है, विकास के साथ खड़ा है और हमारे एक-एक विधायक को जिताकर हम यह देश को दिखा दें कि भारतीय जनता पार्टी के विकास के साथ पूरी जनता पूरे तरीक़े से खड़ी है।
मैं आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। आपको, आपके परिवारों को अभी-अभी दीपावली गई है यह नया वर्ष बहुत ही अच्छी उमंग लाए, बहुत अच्छा नया भविष्य दे और हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराएं, भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय फिर एक बार राजस्थान में हो इस शुभकामना के साथ मैं आपसे विदा लेता हूँ।
बहुत-बहुत धन्यवाद।

Next Speech

November 20, 2018 Meeting with BJP Workers, in Jaipur

Subscribe to Newsletter

Podcasts