Speeches

March 9, 2018

Speaking at Vyapar Samagam Phulpur By-election in Allahabad

बहुत-बहुत धन्यवाद! सबसे पहले तो हाल ही में कल हमने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया है और आज भारत की शान हमारी सब बहनें, माताएँ यहाँ पर बड़ी संख्या में उपस्थित हैं| इलाहाबाद की प्रथम नागरिक भी आपकी महिला है बहन अभिलाषा गुप्ता जी, महापौर, मैं सभी महिलाओं को नमन करता हूँ, आप सबको बधाई देता हूँ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर|

हम सबके बीच हमारे प्रदेश के उपाध्यक्ष श्रद्धेय लक्ष्मण आचार्य जी उपस्थित हैं, हाल ही में विधायक बने हैं और हम सबको मार्गदर्शन लगातार देते रहते हैं| मैं उनको बधाई देता हूँ उनके नए पद पर और उनके आशीर्वाद से मुझे पूरा विश्वास है कि आज जो फूलपुर में नया चुनाव हो रहा है और अच्छे कारणों से चुनाव हो रहा है| आपके चुने हुए सांसद आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनकर प्रमोट हुए हैं और अब मौका है कौशलेन्द्र भाई का कि यह यहाँ से चुनकर जायें और आपकी सेवा करें|

यहाँ पर उपस्थित हम सबके प्रिय नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी, मंत्री श्रीमती अनुपमा जैसवाल जी, सांसद भाई जगदंबिका पाल जी, भाई राजेश वर्मा जी, हम सबके बीच उपस्थित अमरनाथ तिवारी जी, जिल्ला अध्यक्ष श्रीमती शशि वसनीय जी, पूर्व माल नगर के अध्यक्ष … निर्मल गुप्ता जी, विधायक और मैं समझता हूँ सभी मंच पर बैठे हुए महानुभाव, व्यापारी वर्ग से जुड़े हुए हमारे सभी साथीगण, झूंसी के सभी नागरिकगण, भाईयों और बहनों!

वास्तव में मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि फूलपुर में मेरा सबसे पहला उत्तर प्रदेश का दौरा शुरू हुआ था लगभग 3 वर्ष पहले और मुझे याद है फूलपुर में कई कार्यक्रम करने के बाद मैं जब दिल्ली पहुंचा उसके कुछ ही दिन बाद पार्टी ने निर्णय लिया कि माननीय केशव मौर्य जी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष का पद संभालेंगे| और मुझे याद है इतनी ख़ुशी हुई थी कि जिस प्रकार से मैंने फूलपुर में विकास के काम देखे थे, केशव जी जिस प्रकार से चिंता करते थे उसी के फलस्वरूप उनको पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया फिर उनको राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया| और मुझे पूरा विश्वास था कि पार्टी फूलपुर में एक ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता को यहाँ से चुनकर फिर भेजेगी जो फूलपुर के विकास कार्यों को और तेज़ गति दे सके| और बहुत ख़ुशी है कि मेरे छोटे भाई कौशलेन्द्र जी अब आपका प्रतिनिधित्व करेंगे और हम सबके बीच सांसद बनकर सेवा कार्यों में जुट जायेंगे|

वास्तव में झूंसी का तो बहुत पुराना इतिहास है, यह बहुत ही प्राचीन शहर रहा है, पता नहीं इसको अंधेरनगरी भी बोला करते थे एक ज़माने में, और पूरी भी बोला करते थे| प्रतिष्ठान पुरम, ठीक कहा आपने, प्रतिष्ठान पुरम और संक्षेप में ‘पूरी’ कहा करते थे| बहुत साल पहले यहाँ पर शायद मुग़लों ने इसको ध्वस्त किया था, जला दिया था उसी में से इसका नाम झूंसी बना| लेकिन आज जब मैं देखता हूँ झूंसी में जिस प्रकार से उद्योग शक्ति खड़ी हो रही है, हमारे उद्यमी भाई बहनें प्रयोग झूंसी में ला रहे हैं और युवा शक्ति जिस प्रकार से खड़ी हो रही है मुझे पूरा विश्वास है यह प्राचीन झूंसी अब तेज़ गति से आधुनिकीकरण की तरफ जायेगा, तेज़ गति से यहाँ पर विकास होगा और इस विकास का काम भाई कौशलेन्द्र जी आगे बढ़ाएंगे| आने वाले कुंभ की भी तैयारी आपको करनी है, बहुत बड़े रूप में अब अगले वर्ष यहाँ पर कुंभ का भी काम, कुंभ की भी पूरी तैयारियों में एक अच्छी तरीके से राज्य सरकार काम कर रही है, रेलवे का विभाग भी उनके साथ जुटा हुआ है ऐसे में एक अच्छा युवा सांसद हम सबको मिले और कुंभ के पूरे योजना में कैसे नेतृत्व करे इसकी ज़िम्मेदारी भी इलाहाबाद, फूलपुर, सीतापुर, सभी हमारे माननीय सांसद मिलकर करने जा रहे हैं|

व्यापार, वैभव और विकास, इन तीनों का संगम जैसे माँ गंगा यमुना और सरस्वती का संगम इलाहबाद में है वैसे ही अब फूलपुर में व्यापार, वैभव और विकास का संगम हम सबको सुनिश्चित करना है, यह हम सबकी ज़िम्मेदारी रहेगी| कौशलेन्द्र जी ने युवा होते हुए उसी उम्र से सेवा की राजनीति की, कम उम्र से ही यह भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ जुड़े, भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ सिपाही के रूप में लगातार इन्होंने काम किया और जैसा बहन अनुपमा जी कह रही थी, एक पंचर साइकिल के ऊपर हाथी का दृश्य देखने के लिए हम यहाँ नहीं आये हैं| हम आये हैं कमल खिले, उत्तर प्रदेश में कमल खिले, उत्तर प्रदेश में विकास और प्रगति की राह पर तेज़ गति से उन्नति हो, इस काम के लिए हम सब दिन और रात काम कर रहे हैं|

अभी-अभी जो इन्वेस्टर समिट हुआ था उसमें वास्तव में जो उत्साह फिर एक बार उद्योग जगत का, फिर एक बार उद्यमी आना चाह रहे हैं उत्तर प्रदेश में जो कई वर्षों से आना नहीं चाहते थे, आज वह सब लाइन लगाकर उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं| और इसके पीछे योगी आदित्यनाथ जी की सरकार, दिनेश जी और भाई मौर्य जी ने जिस प्रकार से प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारा है, जिस प्रकार से हमारे किसान भाईयों की समस्या को समझते हुए उनके जीवन को एक नया तेज़ गति दी है, नए काम को उत्साह दिया है, इन सब चीज़ों को देखते हुए आज पूरे विश्व से…..

…. जेल जाना चाहता है और आज हमारा व्यापारी भाई अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है, आज व्यापारी भाई का जीवन सफल होता है, उनका व्यापार सफल होता है क्योंकि कानून व्यवस्था अच्छी हुई है, सुगम हुई है उत्तर प्रदेश में| और इस परिस्थिति में माननीय योगी जी ने जिस प्रकार से तेज़ गति से निवेश को आमंत्रित किया है उत्तर प्रदेश में मुझे पूरा विश्वास है अब सही मायने में विकास और प्रगति उत्तर प्रदेश में आएगी|

उलटे प्रधानमंत्री जी ने तो रेस लगा दी है उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच में| मैं महाराष्ट्र से आता हूँ, पिछले महीने ही हमने महाराष्ट्र में, हमारे मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा महाराष्ट्र तेज़ गति से एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी, यानी ट्रिलियन डॉलर लगभग 60,000 करोड़, इतना उत्पादन करने वाली इकॉनमी हमने कहा था महाराष्ट्र को बनाएंगे| लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश को चुनौती दी है कि हम उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी, 60 लाख से अधिक करोड़ रुपये की इकॉनमी बनाने का जो माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने संकल्प लिया है, मैं बधाई दूंगा उत्तर प्रदेश की सरकार को, माननीय योगी जी को और आप सभी नागरिकों को कि आपने जो बहुत बड़ा संकल्प लिया है, जो बहुत बड़ा उद्देश्य सामने लिया है मुझे पूरा विश्वास है उत्तर प्रदेश के कुशल नेतृत्व में यह संकल्प हम पूरा कर पाएंगे| बहुत बड़ी क्षमता है उत्तर प्रदेश में, बहुत बड़ा योगदान करने की क्षमता है आप सबमें इस संकल्प करने में|

और मुझे पूरा विश्वास है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति की सेवा में जुटे, सरकार का हर पल गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन को सुधारने में लगे, इस संकल्प को जो उत्तर प्रदेश की सरकार और भारत की सरकार ने अपना प्रथम कर्तव्य माना है, इस संकल्प को पूरा करने में हम सबका सहयोग करने के लिए भाई कौशलेन्द्र पटेल जी आप सबके सांसद बनकर दिल्ली आयेंगे, आप सबकी आवाज़ बनकर दिल्ली आयेंगे और आप सबकी सेवा करने के लिए चौबीसों घंटे जुट जायेंगे| इस काम को पूरा करने के लिए हम सबका कर्तव्य है कि 11 तारीख को हम सब सुबह ही अपना मत भाई कौशलेन्द्र पटेल जी को दें, कमल के निशान का बटन दबाएँ और दिन भर हम अपने रिश्तेदारों को, अपने पड़ोसियों को, अपने दोस्तों को, सभी को प्रेरित करें तो वह इतनी बड़ी संख्या में बाहर वोट करने आयें और कौशलेन्द्र जी को इस विजय से जितायें कि पूरी देश और दुनिया देखे कि फूलपुर जिसने एक ज़माने में भारत को प्रधानमंत्री दिया था अब एक उपमुख्यमंत्री दिया है, आगे चलकर कौशलेन्द्र जी को दें जो इस देश की जनता की सेवा कर सकें, फूलपुर की सेवा कर सकें|

मैं देख रहा था एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ उत्तर प्रदेश की सरकार को लेकिन सिर्फ कानून व्यवस्था नहीं सुधरी, सिर्फ निवेश का आकर्षण नहीं हुआ लेकिन अपने व्यापारी भाईयों के लिए कई अलग-अलग योजनाओं से उत्तर प्रदेश की सरकार ने व्यापार करना और सुगम किया है, सरल किया है| एक व्यापारी सुरक्षा प्रकोष को और सक्षम बनाया है और मज़बूत बनाय है और निवेश मित्र को शुरू करके हमारे व्यापार के सभी संकटों को, सभी दिक्कतों को कैसे सरल करना, कैसे मिटाना और कैसे व्यापारी सीधा मुख्यमंत्री के साथ गोष्ठी कर सकें, अपनी बात पहुंचा सकें इसको उन्होंने सुरक्षित किया है, उसको सुनिश्चित किया है|

व्यापारी कल्याण समीति भी बनाई गयी जिससे आगे चलकर व्यापार की जो भी समस्याएं होती हैं, दिक्कतें होती हैं उससे हम सबको एक प्रकार से सुनिश्चित करें कि हमारी सभी समस्याओं का हल निकले और निरीक्षण में भी जो इंस्पेक्टर राज होता था उससे भी हम सबको छुटकारा मिले इसका काम माननीय महाराज योगी आदित्यनाथ जी ने, मुख्यमंत्री जी ने जो शुरू किया है, पोल्यूशन के विभाग के अधिकारी, लेबर के विभाग के अधिकारी, अलग-अलग जो लाइसेंस राज चलता था इस सबसे हम सबको छुट्टी मिले, छुटकारा मिले इसका काम माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने तेज़ गति से बढ़ाया है| जीएसटी के माध्यम से केंद्र सरकार ने कैसे व्यापार सरल हो, कैसे टैक्स देने का काम सरल हो और कैसे टैक्स के सिस्टम्स को सरल करते हुए टैक्स के रेट्स को भी कम करें|

कई जगह गलत-गलत प्रचार होता है जीएसटी के टैक्स के रेट्स को लेकर, आज पहली बार हम सबको पता है कि कितना टैक्स एक-एक वस्तु पर लगता है| पहले 17 प्रकार के टैक्स लगते थे, 23 प्रकार के सेस लगते थे – 40 अलग-अलग टैक्स को सबको समाप्त करके अब सिर्फ एक टैक्स इस देश में हर एक वस्तु पर लगता है| और आप सब जानते हैं कई ऐसे वस्तुओं पर, लगभग 400 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स के रेट्स घटाए गए हैं गत 6 महीने में – 400 से अधिक रेट्स पर| हमारे रोज़मर्रा की कामकाज की चीज़ें, अगरबत्ती हो, साबुन हो, दूध का पाउडर हो, दही हो, लस्सी हो, अलग-अलग विषयों में टैक्स के रेट्स को कम करके व्यापार भी और तेज़ गति से बढ़े और उपभोक्ता को भी सहूलियत देने के लिए भारत की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार संकल्पित है|

आज नए-नए प्रोजेक्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में लग रहे हैं| कैसे तेज़ गति से रोड के काम में सुधार हो, नयी-नयी सडकें एक्सप्रेस वे, फ्री वे बनें| मैं देख रहा था आते हुए इलाहबाद में कितनी सारी रोड्स के काम चल रहे हैं, रोड्स का चौड़ीकरण का काम चल रहा है, रोड्स के सुधार का काम चल रहा है| आपको जानकार ख़ुशी होगी कि रेलवे में भी इसी प्रकार से जो निवेश उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है वह लगभग कांग्रेस की सरकार में जो निवेश होता था उससे चार गुना ज्यादा निवेश आज सिर्फ उत्तर प्रदेश में रेलवे में हो रहा है|

मैं देख रहा था कि 2009 से 2014 के बीच, 5 वर्षों में, कांग्रेस के शासन में, और आप सब जानते हैं कांग्रेस की सरकार को सपा और बसपा दोनों का भी समर्थन रहता था| कांग्रेस की सरकार के समय 5,550 करोड़ रुपये 5 वर्ष में, मात्र 5,550 करोड़ रुपये पूरे उत्तर प्रदेश में निवेश हुआ था रेलवे में| इतना बड़ा प्रदेश, आज देश के 22 करोड़ से अधिक नागरिक सिर्फ उत्तर प्रदेश में रहते हैं लेकिन मात्र 5,500 करोड़ रुपये रेलवे में कांग्रेस ने निवेश किया 5 वर्षों में| प्रधानमंत्री मोदी जी को किसने भेजा सांसद के रूप में? उत्तर प्रदेश में काशी के हमारे भाई बहनों ने भेजा, माननीय प्रधानमंत्री जी ने पहले दिन से हम सब मंत्रियों को आदेश दिया कि पूर्वी भारत, उत्तर भारत जो विकास से वंचित रहा है, जो पिछड़ा रहा है उसके प्रति विशेष हम सब चिंता करें|

आपको जानकार ख़ुशी होगी प्रधानमंत्री मोदी जी के 5 वर्ष के कार्यकाल में, और अब तो सिर्फ साढ़े तीन वर्ष पूरे हुए हैं, तेज़ गति से और उत्तर प्रदेश में रेलवे के काम और यह मेरा संकल्प है, आपको जानकर ख़ुशी होगी 5 वर्षों में मोदी जी ने मात्र उत्तर प्रदेश में अकेले 26,390 करोड़ के काम, मात्र उत्तर प्रदेश में इस 5 सालों में होने जा रहा है| 5 गुना से अधिक उत्तर प्रदेश में रेलवे के काम हो रहे हैं और मेरे को एक किताब दी गयी आते हुए, मैं पढ़ रहा था रास्ते में – कोने-कोने में उत्तर प्रदेश के रेल लाइन कैसे पहुंचे, हर जगह स्टेशन का काम कैसे सुधरे|

आपने देखा होगा इलाहबाद स्टेशन में कितना सुन्दर स्टेशन का काम हुआ, स्टेशन को बढ़ाया गया है| कुंभ मेला अगले वर्ष होने जा रहा है उसके पहले पूरे इलाहबाद क्षेत्र के सभी स्टेशन, फिर चाहे वह सूबेदार गंज हो, आस पास के जितने स्टेशन इलाहाबाद के हैं जहाँ काशी में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आके गंगा में संगम में अपना कुंभ मेला के समय स्नान करते हैं उन सबकी सहूलियतों के लिए यह पूरे क्षेत्र के रेलवे स्टेशन को सुधारने का काम भारत की रेल विभाग ने शुरू किया है और अब एक नए स्वरूप में यह सभी स्टेशनों को आगे आने वाले दिनों में देखेंगे|

आपको जानकार ख़ुशी होगी कि रेल विभाग ने जो रायबरेली में एक कोच फैक्ट्री जिसका 20 से भी अधिक वर्षों पहले से हम सुनते जा रहे थे लेकिन मोदी जी के आने के बाद जिसका वास्तव में एक मॉडर्न कोच फैक्ट्री के रूप में काम शुरू किया उसमें आज 600 कोचेस, 600 नए प्रकार के एलएचपी कोचेस बनते हैं, हमने अब तय किया है अगले तीन वर्ष में इसको 5 गुना बढ़ा देंगे – 600 से 3000 कर देंगे| उतना ज्यादा यहाँ पर रोज़गार का उत्पादन होगा, उतना ज्यादा यहाँ पर एन्सिलरी यूनिट आयेंगे, उतना ज्यादा यहाँ पर नए उद्योग के लिए, उद्यमों के लिए मौके मिलेंगे|

अभी-अभी बहन अनुपमा जी कह रही थी 4,60,000 करोड़ से अधिक निवेश का इस इन्वेस्टर समिट में लोगों ने आश्वासन दिया है| मेरे व्यापारी भाई-बहन समझते हैं कि जब इतने बड़े रूप में निवेश आता है तो रोज़गार तो पैदा होता ही है लेकिन एंसिलरी यूनिट के रूप में बहुत सारे नए काम की संभावना भी खड़ी होती है – कोई वेल्डिंग वर्कशॉप लगाता है, कोई कारपेंट्री का काम करता है, कोई ढाबा चलाता है, कोई होटल लगाता है, कोई टैक्सी चलाता है, और एक प्रकार से लाखों करोड़ों की संख्या में लोगों को यहाँ काम करने का मौका मिलेगा|

एक पूरे प्रदेश में कैसे विकास तेज़ गति से हो यह माननीय योगी जी का सपना है, माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है और इस सपने को पूरा करने की ज़िम्मेदारी यहाँ पर बैठे दोनों मंत्री नंदी जी और अनुपमा जी की है, यहाँ पर बैठे सभी माननीय सांसद की है, यहाँ पर बैठे सभी माननीय विधायक दल की है, यहाँ पर उपस्थित सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की है, आगे चलकर कौशलेन्द्र जी की जिम्मेदारियां बढेंगी आप सबके आशीर्वाद से| लेकिन यह ज़िम्मेदारी हम तभी अच्छे, खूबसूरत तरीके से निभा पाएंगे जब प्रदेश का और देश का एक-एक नागरिक अपने आपको इस विकास यात्रा के साथ जोड़े, अपने आपको इस विकास यात्रा का एक अभिन्न अंग समझे, विकास और प्रगति दोनों के सहभाग्य से होती है, सरकार भी काम करती है, जनता उसमें सहभाग्य होती है|

हम सब प्रतिनिधियों का दायित्व तो बनता ही है लेकिन जनता भी जब पूरे तेज उत्साह के साथ विकास के कार्य में लगती है तभी विकास घर-घर में, गाँव-गाँव में पहुँचता है| मुझे याद है जब बिजली में ऊर्जा के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में मुझे ज़िम्मेदारी दी गयी थी तब मैं बार-बार उत्तर प्रदेश आता था, फूलपुर भी बिजली विभाग के कार्यक्रमों को तेज़ गति देने के लिए आया था| और आज मुझे ख़ुशी है जब मैं देखता हूँ कि उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटे हर घर को बिजली देने का जो प्रधानमंत्री जी का सपना है वह तेज़ गति से आगे प्रगति कर रहा है| आज हर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में चौबीस घंटे बिजली मिलती है, हर छोटे शहर में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर मुझे लगता है 20 से 22 घंटे बिजली मिलती है| जैसे-जैसे फीडर सेपेरेशन होगा मुझे पूरा विश्वास है प्रदेश में हर घर में, हर गाँव में, हर घर में सबको चौबीस घंटे बिजली मिलेगी और अगले वर्ष हम जब आप सबके बीच आयेंगे तब चौबीस घंटे बिजली एक-एक गाँव में पहुंचाके आप सबके समक्ष हम आयेंगे, आप सबके समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड देने आयेंगे|

तो भाईयों और बहनों, 11 तारीख को कोई चूक न हो, 11 तारीख को हर एक फूलपुर वासी अपना अमूल्य वोट भाई कौशलेंद्र पटेल जी को देकर कमल का बटन दबाकर बड़ी भारी बहुमत से जिताके यहाँ से भेजेगा ऐसा मुझे आप सब पर पूरा विश्वास है, इसी विश्वास के साथ मैं आज यहाँ से आप सबसे विदा लेता हूँ| आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप सबको और आप सबके परिवारों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं ||||

Ends

Subscribe to Newsletter

Podcasts