Speeches

April 18, 2017

Addressing Public Meeting at Shalimar Bagh, New Delhi

सम्मानीय मंच, भाईयों और बहनों, वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस प्रकार से देश को एक बहुत ही ऊर्जावान नेतृत्व दिया है, ईमानदार नेतृत्व दिया है और जिस प्रकार से उन्होंने एक एक नीति से देश में आधारभूत सुविधाएं सुधरें, देश में एक अलग प्रकार का विकास का मॉडल उन्होंने देश के समक्ष रखा है | मैं समझता हूँ दिल्ली जिसने गत ढाई-तीन वर्षों में जिस प्रकार से विकास से वंचित रही है दिल्ली उसने असली चेहरा विरोधियों का देख लिया, असली चेहरा किस प्रकार से जो एक सत्यवादी रूप में यहाँ पर आये थे और असलियत क्या निकली यह पूरी दिल्ली ने देख लिया है, पहचान लिया है | और आज मौका है भारतीय जनता पार्टी ने कारपोरेशन के चुनाव में एक नया नेतृत्व आपके समक्ष रखा है, एक ईमानदार, कर्तव्यवान नेतृत्व जो दिल्ली में विकास की लहर जो केंद्र सरकार चाहती है पूरे देश में आये दिल्ली भी उससे लाभान्वित हो, उसके लिए यह एक मौका है, सुनहरा मौका है |

प्रधानमंत्री जी को पूरे देश ने अन्य अन्य जगाओं पर पूरा समर्थन दिया है, आशीर्वाद दिया है | उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अभी अभी बनी है, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तो 80% से ज्यादा सीटें भाजपा के खाते में आईं | और Municipal elections, local body polls देखें तो फिर चाहे मुंबई महाराष्ट्र हो, चाहे वह गुजरात के हो, चाहे वह मध्य प्रदेश में हो, ओडिशा में हो, चंडीगढ़ में हो, हर एक वर्ग ने आज नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार किया है | भाजपा को अपना वोट देके प्रधानमंत्री जी की जो प्रतिबद्धता है ईमानदार शासन की, पारदर्शिता की, जनता के प्रति लोगों को लाभ किस चीज़ से मिल सकता है वह करने की उसको बल दिया है और मैं समझता हूँ शालीमार बाग इलाके के तो बहुत जागरुक वोटर होते हैं | वह भलीभांति समझते हैं कि उनके लिए क्या सही है, क्या गलत है, क्या लाभ है, क्या हानि है | और जितना सेवा तिलक राज जी ने गत, मेरे ख्याल से 40 साल हो गए 45 साल हो गए आपको? 40 साल में जिस प्रकार से उन्होंने सेवा की है दिल्ली की, भारतीय जनता पार्टी की, आम जनता की, निस्वार्थ भावना से, दिन और रात इन्होंने बिना परिवार की कोई चिंता करे, पूर्ण समय जनता की सेवा में जिस प्रकार से यह लगे रहे हैं, तो कहाँ प्रधानमंत्री मोदी जी जैसे 18-18 घंटे रोज़ काम करते हैं, आजतक एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है, एक दिन छुट्टी नहीं ली है तीन वर्ष में |

वैसे ही तिलक राज जी का राजनीतिक प्रवाह रहा है, सामाजिक काम रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह इस पूरे इलाके में अच्छा नेतृत्व, कुशल नेतृत्व, कर्मठ कार्यकर्ता की तरह इस इलाके के विकास में जुट जाएँगे | मैं अभी अभी आ रहा था तो मैंने एक गाड़ी देखी और एक प्रत्याशी का मैंने बोर्ड देखा और भगवा रंग में उन्होंने बोर्ड बनाके अपना कैंपेन करने की कोशिश की | और फिर मेरे कार्यकर्ता भाईयों ने बताया कि यहाँ पर जातिवाद लाने की कोशिश की जा रही है, मुझे बड़ा हैरानी हुई, बड़ा आश्चर्य हुआ | प्रधानमंत्री मोदी जी भेदभाव ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं, यहाँ अभी तक जातिवाद लाने की कोशिश की जा रही है | प्रधानमंत्री मोदी जी चाह रहे हैं कि पूरे दिल्ली का विकास हो बजाए कि इसको जातियों में और धर्मों में बाँटा जाए | और आप देखिये उत्तर प्रदेश में किस प्रकार से भेदभाव की राजनीती, किस प्रकार से अलग अलग तरीके से धर्म और जाति के आधार पर विकास हो रहा था | प्रधानमंत्री मोदी जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने नारा दिया, सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश का विकास, हर वर्ग का विकास, युवा-युवतियों का विकास, महिलाओं का विकास, गरीब तबके का विकास, व्यापारियों का विकास, बिना भेदभाव के, बिना पूरे प्रदेश को, बिना जनता को जाति और धर्म में बांटके, हर एक व्यक्ति का जब तक सम्पूर्ण विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता |

और जो भी लोग हमें गुमराह करने की कोशिश करें, भ्रमित करने की कोशिश करें और जातियों में और धर्म में बांटने की कोशिश करें, मैं समझता हूँ उनको तो सबसे पहले हराना होगा | और कोई हम में से कोई भी permanent positions के लिए यहाँ पर नहीं आए हैं, मुझे आज एक दायित्व मिला है, एक मौका मिला है सेवा करने का, कल कुछ और दायित्व मिलेगा मुझे वह जा के निर्वाह करना है | हम में से किसी का कोई जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है कि हम ज़िन्दगी भर पद में बैठे रहेंगे | आखिर अगर ऐसा रहता तो क्या प्रधानमंत्री बन पाते नरेन्द्र मोदी जी, क्या अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन पाते ? मैं समझता हूँ यह एक पार्टी कार्यकर्ताओं के खून पसीने से बनी हुई पार्टी है, जनता के स्नेह और प्यार से हमारा एक एक व्यक्ति जीत के आता है, कोई यह गलतफ़हमी में ना रहे कि हमारे पर्सनल व्यक्तित्व के कारण हम जीत के आते हैं | यह कार्यकर्ता का काम और मेहनत है, भारतीय जनता पार्टी की आइडियोलॉजी है, भारतीय जनता पार्टी के काम करने का ढंग है, भारतीय जनता पार्टी की ईमानदारी और भ्रष्टाचार-मुक्त विकास से प्रेरित नीतियां हैं जिसको जनता पसंद करती है और वोट करती है |

कोई यहाँ व्यक्तिवाद नहीं होता है, यहाँ ईमानदारी को सम्मान होता है, यहाँ पर जो भी व्यक्ति सेवा भाव से काम करता है उसका सम्मान होता है | और मुझे पूरा विश्वास है भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता मान्य तिलक राज जी को जिताने में दिन और रात एक करेगा, 23 तारीख को पूरा शालीमार बाग और हर एक वोटर को बाहर ला के कमल के बटन पर निशान लगाने का काम हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है | हम तो सब वोट डालेंगे ही कमल को और तिलक राज जी को जिताने के लिए पर हम में से यहाँ बैठा हुआ एक एक व्यक्ति की इतनी क्षमता है कि उसके मोबाइल को अगर खोलके वह सिर्फ फ़ोन कर दे एक एक को जिसके नंबर हमारे मोबाइल में छुपे हुए हैं तो भी शालीमार बाग में सबका ज़मानत ज़ब्त हो जाएगी तिलक राज जी इतनी भरी मात्रा से जीत के आएँगे |

बहनजी आप अपने फ़ोन में ही देख लीजिये कम से कम 200-250 number होंगे, अगर आपने यह 200 number पर फ़ोन लगा दिया और उनको प्रेरित किया कि एक नरेन्द्र मोदी जैसा ईमानदार प्रधानमंत्री, कर्मठ प्रधानमंत्री, विकास से प्रेरित प्रधानमंत्री, गरीबों की सेवा करना, महिलाओं का आत्मसम्मान देना, युवा-युवतियों को एक आत्मनिर्भर बनाना, कौशल विकास से जोड़ना, नए रोज़गार और स्वयं रोज़गार के अवसर देना, ऐसा नेतृत्व कहाँ से मिलेगा | और हमने तो बाकी नेताओं की असलियत देख ली है, आप नरेन्द्र मोदी बनाम किसी को भी खड़ा कर लो, किसी एक को क्या, सबको तराजू में खड़ा कर लो तो भी इतना भारी और ईमानदारी से प्रेरित, विकास से प्रेरित जो नेतृत्व भाजपा को मिला है बाकी 10 पार्टियाँ मिलके उनके बराबर नहीं आ सकती हैं |

तो अगर हम सब अपने मित्र बन्धु, अपने रिश्तेदार, हमारे किट्टी पार्टी के जितनी महिलाएं, सहेलियां हैं, उन सबको भी प्रेरित कर दें कि वह 23 तारीख तो वोट डालने जायें और एक अच्छा प्रतिनिधि चुनके लाएँ जो दिन और रात जनता की सेवा करे, जिसके दिल में सेवा के अलावा और कोई भावना न हो | और हमने इस बार चुन चुन के एक एक सीट पर ऐसे ईमानदार कार्यकर्ताओं को खड़ा किया है जिससे पूरे दिल्ली में विकास से हम अच्छा प्रगति कर पाएँ | तो मुझे पूरा विश्वास है समाज का हर वर्ग, फिर वह चाहे गरीब तबका हो, चाहे व्यापारी हो, चाहे कोई भी जाति से आने वाला व्यक्ति हो और खासतौर पर मेरा युवा-युवतियों को आवाहन है, एक अच्छा भविष्य, सुन्दर भविष्य अगर इस देश में कोई ला सकता है तो वह प्रधानमंत्री मोदी जी ला सकते हैं और प्रधानमंत्री मोदी जी के अगर हमें काम को और बल देना है, उनके काम को और शक्ति देनी है तो हमें अच्छे पार्षद भी चुन के भेजने होंगे जो उनकी नीतियों को ज़मीन तक उतार सकें |

राज्य सरकार जिस प्रकार से विफल रही है विकास में तो हमें कारपोरेशन को और मज़बूत बनाना पड़ेगा जिससे कारपोरेशन के माध्यम से काम जनता तक पहुँच पाएगा | और मैं समझता हूँ तीन वर्ष की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी की कार्यकाल को हम देखने के बाद अब कोई शक नहीं रह गया है और जिस प्रकार से पूरा देश उनको समर्थन और आशीर्वाद दे रहा है | एक भी इलेक्शन नहीं है पूरे देश में जहाँ भाजपा को अच्छा समर्थन नहीं मिला है जनता का, कारपोरेशन से ले के यूपी की असेंबली तक, हर इलेक्शन में हमने विजय पायी है | और उत्तर प्रदेश में तो जो भ्रष्टाचारी राज, जो गुंडागर्दी आ गयी थी, मुंहतोड़ जवाब दिया है जनता ने कांग्रेस को, बसपा को, समाजवादी पार्टी को | और मुझे लगता है अब समय आ गया है जैसे राजौरी गार्डन में जनता ने ज़मानत ज़ब्त करवाई आम आदमी पार्टी की, भारी मतों से जैसे राजौरी गार्डन में समर्थन दे के भाजपा को जिताया है वैसे ही अब शालीमार बाग भी मान्य तिलक राज जी को भारी मतों से जीता  के भेजेगा | मुझे शक नहीं है यह जीतेंगे पर जीत की मार्जिन भी उतनी बड़ी होनी चाहिए जितनी बड़ी आयु इन्होंने जनता की सेवा में लगाई है |

और मनोज जी ठीक कह रहे थे अगर कोई कार्यकर्ता भ्रमित हो के गलत रास्ते पर जाएगा तो उसी का नुकसान होगा, जीतेंगे तो तिलक राज जी ही | मुझे पूरा विश्वास है यहाँ की जनता कोई जात-पात पर नहीं विश्वास करती है, कोई जनता समाज को नहीं बांटेंगे और अगर कुछ नेता इसकी कोशिश करेंगे तो हमारा दायित्व और ज्यादा बढ़ जाता है कि हम उसका मुंहतोड़ जवाब दें | और इतनी संख्या में हम सब उतरें 23 तारीख को, अपना स्वयं का वोट तो 10 बजे के पहले डालें लेकिन हम एक एक जन इतनी क्षमता रखता है कि 100-100 vote और डलवाएं अपने रिश्तेदारों के, अपने परिवार के, अपने मित्रों के, अपने मुहल्ले के लोगों के जिससे पूरे शालीमार बाग सड़क पर उतर आये 23 तारीख को पोलिंग बूथ पर जा के कमल के निशान पर अपना बटन दबाएँ |

और देखिये कैसी पार्टियाँ हैं यह, हारने के बाद जनता का अपमान करती हैं और बोलती हैं कि EVM की वजह से हम हारे, अगर EVM में गड़बड़ थी तो क्या अमरिंदर सिंह जी मुख्यमंत्री बन सकते थे पंजाब के? अगर EVM में गड़बड़ थी तो यह खुद ही कैसे जीतके आये, उसी EVM के माध्यम से आये | तो मुझे लगता है यह इतना धोखा है जनता के साथ और इतना अपमान है जनता का जिसने भारी मतों से अपना निर्णय सुनाया उत्तर प्रदेश में, उत्तराखंड में, और पंजाब में भी सुनाया | हमने उसका सम्मान किया, जनता का निर्णय तो सर आँखों पर, तो मुझे पूरा विश्वास है आप में से हर एक व्यक्ति अपना वोट और साथ में 100 और वोट भारतीय जनता पार्टी को दिलाने में दिन और रात एक करेगा | 23 तारीख को कोई चूक न रह जाये, और समाज बटना नहीं चाहिए, समाज एकजुट, सारा समाज जब हम साथ में लेके जाके विकास करेंगे तब सही मायने में देश का विकास होगा और हर युवा को अच्छा भविष्य मिलेगा |

हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास, और अब तो जनता ने भी साबित कर दिया है उनको ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों का साथ नहीं पसंद है, उनको तो प्रधानमंत्री मोदी जी का साथ पसंद है | तो मैं यह विश्वास से यहाँ से जाऊं कि शालीमार बाग़ में हर एक जन बिना बटे, बिना जात-पात पर बटे, बिना धर्म पर बटे, पूरा समाज, पूरा शालीमारबाग़ भाजपा को समर्थन देगा, तिलक राज जी को भारी मतों से जीता  के लाएगा और प्रधानमंत्री मोदी जी के जो मेहनत है, अथक परिश्रम है इस देश को एक अच्छा सुन्दर भविष्य देने का, उसमें हम भी अपना योगदान देंगे, हम भी उसमें अपनी आहुति देंगे कैसे प्रधानमंत्री मोदी जी और अच्छा काम कर सकें, और जनता तक उनके सेवा कार्य पहुँच सकें |

बहुत बहुत धन्यवाद और आप सबको बहुत बहुत शुभकामनाएँ | अभी अभी हम सबने मनोज जी की बातें भी सुनीं, मनोज जी ने एक बहुत अच्छा निर्देश दिया है हर एक पार्टी के कार्यकर्ता को और चेतावनी भी दी है कि कोई भी भ्रमित न हो, कोई गलत रास्ते पर न जाये | मैं तो अभी भी समझता हूँ अगर किसी ने गलती की, कोई गलत रास्ते पर गया, अभी भी लौट आये, हमारा दिल बहुत बड़ा है, हम कोई किसी प्रकार का किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते | तो अगर कोई कार्यकर्ता गलती से भ्रमित भी हो गया उसको अपना लीजिये वापिस आप और साथ में पूरे समाज को साथ ले के सबका साथ, सबका विकास, इस नारे को हम अपना के तेज़ गति से दिल्ली के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को 250 से अधिक सीटें जीतनी है मनोज जी बोलके गए हैं | उसमें तिलक राज जी की सीट अव्वल दर्जे पर होनी चाहिए |

बहुत बहुत धन्यवाद |

 

Subscribe to Newsletter

Podcasts